Success Tips for Students in hindi
Success Tips for Students in hindi – छात्रो के कामयाब होने के लिए 10 सबसे अच्छी बातें
अपने आप को पहचाने
अपना लक्ष्य निर्धारित करे
कुछ लोग संघर्ष करना जानते ही नहीं शायद इसी को किस्मत ख़राब कहते है।
अपनी मेहनत में स्मार्ट वर्क को मिलाओ
अगर आप ये सोचकर खड्डा खोदना शुरू कर दोगे कि यहाँ से सोना निकलेगा तो भाई आप बस खड्डा खोदते ही रह जाओगे। जो काम 3 दिन में खत्म होता है कोई ऐसा तरीका ढूँढो जिस से वही काम 1 दिन में पूरा हो जाये और मेहनत भी वही लगे इसे कहते है स्मार्ट मेहनत (Smart Work).
बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की कोशिश करो
अगर आप एक सीनियर लेवल के छात्र है तो आप अब्दुल कलाम जी से तो परिचित होंगे ही, कैसे संघर्ष करके उन्होंने सफलताओ की सीढियों को पार किया।
अब्दुल कलाम जी द्वारा लिखे गए विचारों को आज भी लोग पढ़ते है और अपने जीवन में अपनाते है। जो लोग बंद आखों से सपने देखते है उनके लिए रात छोटी होती है लेकिन जो खुली आखों से सपने देखते है उनके लिए दिन छोटे होते है।
इंसान को कठिनाइयों की ज़रूरत होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह ज़रूरी है।
हर दिन कुछ न कुछ नया सीखे
आजकल सबके घरो में इन्टरनेट है जहाँ आपको ज्ञान का भंडार मिल जाएगा। इन्टरनेट पर आपको हर तरह की चीज़े सीखने को मिलेगी जिनमे एक नेगेटिव पॉइंट भी है लेकिन ये तो आप पर depend करता है कि क्या सीखना चाहते है।
इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल
बहुत से ऐसे लोग है जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करके बहुत आगे निकल गए लेकिन बहुत से ऐसे भी है जिन्होंने इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल किया और बदले में उनको मिला क्या? आपको इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप यूट्यूब चला रहे है तो उसमे काम की चीज़े देखे। फेसबुक, व्हाट्सअप्प ये सभी आपस में लोगो को जोड़े रखने के लिए है ना की ऐसे मेसेज के लिए कि इस मेसेज को 11 लोगो को भेजो शाम तक अच्छी न्यूज़ मिलेगी। ऐसे मेसेज के बदले कोई अच्छी नॉलेज शेयर करे।
दूसरो से सीखे और सिखाए
कुछ लोगो के अन्दर इतना घमंड भरा होता है कि अगर उनको कुछ करना आ भी जाये तो वो लोग दुसरो को बिल्कुल भी नहीं बताते। ऐसा करना गलत है क्यों….
दुसरो को सिखाने में भी आपका ही फायदा होता है क्योंकि दुसरो को दिखाते समय आपका हुनर, टैलेंट, तजुर्बा और भी ज्यादा बढ़ता है और अगर आप में कोई कमी होती है तो वो बाहर निकलकर आती है। हमेशा सीखते रहे और सिखाते रहे।
कभी भी पीछे ना हटे
आजकल की दुनिया ऐसी हो गई है कि आपको बहुत सी जगह निराशा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बहुत से लोग बुरे है लेकिन जहाँ बुराई होती है वहाँ अच्छाई भी होती है। दुनिया में आज भी अच्छे लोगो की कमी नहीं है। अगर आज पीछे हट गए तो ये मौका दुबारा नहीं मिलेगा।
बीच रास्ते से वापिस लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी, जितनी दूरी तय करके आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते थे।
आप कर सकते हो
आप कुछ भी करे तो कभी भी नकारात्मक ना सोचे। यकीन मानिये इस काम को आपसे अच्छा कोई नहीं कर सकता। आप वो सबकुछ कर सकते है जो दुसरे लोग करते है आखिर वो भी तो इंसान ही होते है। शुरू में थोड़ी गलती कर भी लेंगे लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की आप इसे कर ही नहीं सकते। Be Positive, Thing Postive.
Believe in Yourself in the first step to Success.
बुरी संगतियों से दूरी बनाये
दरअसल ये पॉइंट मुझे शुरू में ही लिखना था मैं मिस कर गया क्योंकि ये पॉइंट आपकी लाइफ बदल सकता है। इंसान के आस-पास की जैसी संगति होती है वह ना चाहते हुए खुद-ब-खुद वैसा ही बन जाता है। अगर आप बुरी संगतियों में रहेंगे तो यकीनन आपका भविष्य अंधकार में भरा हुआ होगा। संगतियों को पहचाने।
पढ़े – Motivational Quotes in hindi for Students
I hope कि आपने “Success Tips for Students in hindi” से कुछ सीखा होगा। इन 10 Success Tips in hindi को सिर्फ पढ़े ही नहीं बल्कि अपनी जिन्दगी में अपनाएं। अगर आपने इस आर्टिकल से कुछ सीखा है तो इसे शेयर ज़रूर करे।
Leave a Reply