Emotional Friendship Quotes in Hindi (Friendship Day Quotes) – हम सभी जानते है कि दोस्ती का रिश्ता (Friendship Relation) कितना मजबूत होता है। अगर हमारे जीवन में एक सच्चा दोस्त (True Friend) हो तो हमारी मुश्किले काफी हद तक कम हो जाती है क्योकि हमें यह मालूम रहता है कि हमारा दोस्त हमारे साथ है। दोस्त हमें मुसीबतों से बचाता है।
लोग दोस्ती में अपनी जान तक दे देते है क्योंकि एक सच्ची मित्रता की बात ही अलग होती है। वह हमारी हर मुश्किल घडी में हमारे साथ खड़ा रहता है और हमे Motivation भी देता रहता है। इस पोस्ट में आपको मिलेंगे –
- Best Friendship Quotes in Hindi
- Emotional Quotes for Friends in Hindi
- Emotional Shayari for Best Friend
- Emotional Status for Friends in Hindi
Emotional Friendship Quotes in Hindi with Images

मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।
हर रिश्ते को अगर रब्ब बनाता है तो ये भी सच है कि
रब्ब जैसे दोस्त भी वही बनाता है।
मुझे नहीं पता कि मै एक बेहतरीन दोस्त हू या नहीं,
लेकिन मुझे इतना ज़रूर पता है कि जो मेरे दोस्त है,वो बेहतरीन है।
Love My Friends…
माँ अगर आपको स्नेह देती है
दोस्ती आपको बेपनाह विश्वाश देती है
खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्ती की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा, कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिलो,
तू भी उपर जाना भूल जाएगा।

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो,
जिन्दगी से दर्द, दिल से मायूसी,
चेहरे से परेशानी, आँखों से आँसू,
और बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
Love You Dost….
दोस्तों की बात आज भी सताती है
पर आज
ज़िन्दगी दो पल की कमाई खाती है
Friendship Images in Hindi Shayari
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
लेकिन दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी सच्चे है।
दोस्तो से दूर करके चंद पैसों की भूख हमपे बढ़ जाती है
फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी
दोस्त एक फरिश्ता होता है जो आपको माँ की डाँट
से बचाकर गाली खुद खा लेते है
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके,
किसी को धोका ना दो अपना बनाके,
कर लो याद जब तक हम जिन्दा है,
फिर न कहना चले गए दिल में यादे बसा के।
ज़िन्दगी मे कितनी भी हसीना हो 🙄☝️
पर एक जरूर यार कमीना हो😁☝️
Broken Friendship Quotes in Hindi
कोन कहता है कि मुझमे कोई कमाल रखा है,
मुझे तो मेरे दोस्तों ने संभाल रखा है।
Miss You Friends…..
दोस्ती एक किताब है
यहाँ दफन हर एक के राज है
Emotional Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp
प्यार भले रिश्ते को छोड़ दे
दोस्ती उस को हर वक़्त बचा लेती है
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है,
क्योकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता नहीं।
मोहताज नही हूं मैं तब तक किसी पे
मेरी यारो की तादाद मुझे झुकने नही देती
Sad Friendship Quotes in Hindi
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हू और एक है दोस्ती तेरी।
हाथ में अगर तलवार है किसी के
दोस्ती ऐसी है मेरी
ले लेते है बार हर किसी के🙏🙏
Friendship Day Shayari in hindi
एक सच्चा दोस्त जब तक आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक की आप गलत रास्ते पर नहीं जा रहे होते।
रिश्तों की बात हो
जिधर ढेर सारे जज्बात हो
जिसमे आती न कोई जात पात हो
छोड़ता नही जहाँ कोई
कितने भी बुरे उनके हालात हो।
जब दोस्तो का हमपे हाथ हो
Pinterest Quotes on Friendship in Hindi

मित्रता दो शरीरो में रहनी वाली एक आत्मा है।
Love You Dosto….
मुझे चाहिए मेरे जैसा ही कोई दोस्त
किसी बेहतर से मेरी बनती नहीं ।
❤️
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त आपके साथ है,
जब उसे कही और होना चाहिए था।
प्यार और दोस्तों मे ये फर्क है कि इज्जत बचाने के लिए प्यार आपका साथ छोड़ सकता है लेकिन दोस्त आपकी इज्जत जाने के बाद भी साथ नहीं छोड़ता।
Latest Friendship Quotes
Touching Friendship Day Lines in Hindi
दोस्ती कभी खास लोगो से नहीं होती,
जिनसे होती है वही लोग खास हो जाते है।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी
रिस्तो की यह दुनिया है निराली,
सब रिस्तो से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होठो पे तुम्हारी।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
Hindi Shayari Dosti ke liye
अच्छी दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ्य की तरह होती है,
जिसकी कीमत तब पता चलती है,
जब वह खो जाती है।
Friends I Love You….
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु
पैसो से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हूं
अच्छे दोस्त हीरे की तरह होते है जो बहुत कम मिलते है,
बाकि दोस्त तो पत्तो की तरह होते है जो कही भी मिल जाते है।
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!!!
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरो में, ना किसी के कदमो में।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले
Friendship Day SMS in Hindi
जिसके पास सच्चा दोस्त होता है वह कभी असफल नहीं होता।
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले
सच्ची दोस्ती के सबसे अच्छे गुणों में से एक है,
समझना और समझे जाना।
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे
Heart Touching Friendship Messages in Hindi
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है क्योंकि नसीब तो बहुत बार बदला है लेकिन मेरे दोस्त कभी नहीं बदले।
ऐसे दोस्त मत बनाओ जो तुम्हारे साथ रहना पसंद करे,
बल्कि ऐसे दोस्त बनाओ जो तुम्हे उपर उठने के लिए प्रेरित करे।
मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं ए-दोस्तों
मेरे रास्ते खो गए, मेरी मोहोब्बत की तरह…….!!!
सच्चे दोस्त गंभीर परिस्थितियों में अपना होने का अहसास दिलाते है, खुशी में नहीं।
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।
Best Friend Quotes in Hindi for Boy
अपने दुश्मनो के सामने खड़े होने में बहुत साहस चाहिए होता है,
लेकिन अपने दोस्तों के सामने खड़ा होने में उस से भी ज्यादा साहस चाहिए होता है।
दोस्ती मुबारक हो…
वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो भी अच्छा है
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते
Best Friendship Status in Hindi

किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड जाना है ये कोन जानता है।
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही,
ऐ दोस्त…कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है।
Emotional Love Quotes in Hindi
उपर वाला जिन्हें खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार लेता है।
थक गया हूँ मै खुद को साबित करते करते ऐ दोस्तों
मेरे तरीके गलत हो सकते हैं लेकिन इरादे नहीं
दोस्तों से लिया कर्ज़ तो चुकाया जा सकता है लेकिन दोस्ती का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता।
तुम शराफ़त को बाज़ार में क्यूँ ले आए हो ऐ दोस्त ये सिक्का तो बरसों से नहीं चलना बरसों पहले ही बंद हो चुका है।
जो भी आता है एक नयी चोट दे के चला जाता है,
एक दोस्त ही है जो इस चोट पर मरहम लगाता है।
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हू,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।
Happy Friendship Day….
दोस्त कर लेने में और निभाने में उतना ही फर्क है जितना सपने देखने और उस सपने को सच करने में होता है।
दोस्तों उम्मीद करूँगा की आपको ये “Friendship Quotes in Hindi“ दोस्ती पर अनमोल विचार एवम् शायरी पसंद आई होंगी। इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये Hindi Quotes on Friendship Day, Dosti Suvichar, Friendship Shayari सभी लोग तक पहुंचे।
Great collection of friendship quotes thanks for sharing with us
आपने बहुत अनमोल विचारों से परिचित कराया।
बढिया हैं
अनमोल हैं ये विचार।
आपने बहुत अनमोल विचारों से परिचित कराया।अनमोल हैं ये विचार।