Top 31 Awesome Status for Facebook and Whatsapp in Hindi
Awesome Status for Facebook in Hindi with Images 2020:- इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करेंगे Funny Status for Facebook in Hindi, Facebook Attitude Status in Hindi, FB Status in Hindi 2020. आप इन फेसबुक स्टेटस हिंदी को कही पर भी शेयर कर सकते है।
Top 31 Awesome Status for Facebook in Hindi (2020)
1. खुश रहने का नुक्शा,
खुद को मोदी समझो और पत्नी को जनता,
जब भी जनता तंग करे, घूमने निकल लो।
जय हो नरेन्द्र मोदी
2. ये कोचिंग के लिए पी. जी. में रहने वाली लड़कियां कुछ बने ना बने
लेकिन किसी ना किसी की भाभी ज़रूर बन जाती है।
3. PVR में फिल्म देखने की जिद वही लड़कियां करती है,
जो बचपन में पड़ोसी के घर जमीन पर बैठकर,
दूरदर्शन पर शक्तिमान देखा करती थी।
4. कुछ लड़कियां इतनी ज्यादा शोपिंग करती है कि, मॉल में खड़े पुतले भी उन्हें पहचान लेते है।
5. हर खूबसूरत लड़की पर लिखा है Govt job वाले का नाम।
Awesome Status for Facebook in Hindi 2019
6. नहाने से आधी थकान दूर हो जाती है,
इस भयंकर ठण्ड में,
ऐसी जानलेवा अफवाहों से परहेज़ करे।
7. आज माँ बोली, कोई पटा भी रखी है या दिन भर ऐसे ही फ़ोन में घुसा रहता है,
कसम से ये बात चप्पल से भी बुरी लगी।
8. मैं अपने बैग में पानी की बोतल कभी नहीं भूलता,
ना जाने किस अगले मोड़ पर, मेरा दोस्त हाफ लेकर खड़ा हो।
9. मर्द बनने का इतना ही शोक है तो,
गर्म पानी का सहारा लेना छोड़ दे कातिया।
10. लड़के वाले हमारे लड़के की तरफ से ना है,
लड़की वाले हमारी लड़की की तरफ से Hmm है।
Whatsapp Attitude Status in Hindi
Royal Attitude Status in Hindi
11. तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हू मैं,
मैंने एक हिस्सा जिन्दगी का हरामियों के साथ बिताया है।
12. एक लड़की ने मुझे मेसेज किया कि माँ बाप से बढ़कर कुछ नहीं है,
मैंने कहा तो हम भी माँ-बाप बन जाये, ब्लोक कर दिया यार।
13. दोस्तों ठोकरे सिर्फ अक्ल ही नहीं देती,
कभी-कभी नाख़ून भी उखाड़ देती है।
14. दो चाइनीज लड़कियों की Friend Request आई है,
पर बहिस्कार मतलब बहिष्कार।
15. भोपाली – ये देखो मैंने अपनी बॉडी पर गिटार का टैटू बनवा लिया
इन्दौरी – फिर तो भिया, बजाने पर बज रिया होगा।
16. जो लड़कियां अपने बॉय फ्रेंड को सोना, बेबी, बाबू, बच्चा कहकर बुलाती है,
रविवार को उन्हें पोलियो की दो बूंद पिलाना ना भूले।
FB Status in Hindi 2020
17. जहाँ आपकी दाल ना गले, वहाँ आग को तेज़ करके दाल ही जला दे।