September 11, 2024
badalna sad shayari

गिरगिट की तरह रंग बदलना शायरी – Badalna Shayari with Images

Badalna Hindi Status – आज हम यहाँ Badalna Shayari Hindi, बदलने की शायरी, मौसम की तरह बदलना शायरी, बदलाव पर शायरी, खुद को बदलने की शायरी आपके साथ शेयर करेंगे।

आजकल कोन कब अपना रंग बदल लेता है कुछ पता नहीं लगता। प्यार में लोगो को काफी हद तक बदलते देखा जा सकता है। ऐसे में ये Badalna Shayari उन लोगो को बहुत पसंद आने वाली है।betwinner promo code

Badalna Shayari Hindi

मौसम की तरह बदलना शायरी

बदल जाया करते हैं वो अक्सर
वक्त के साथ
जो अपने वक्त को बदलने का
हुनर नहीं जानते

badalna fb status

आज कल बदल गए हैं रिश्ते भी
मौसमी जायको की तरह
जिम्मेदारी के बोझ तले बस
अब खाली मकान रह गया है

बदलाव पर शायरी

जो बदलना जानते हो
अपनी हुनर से
किस्मत की लकीरों को
वो बनावटी दुनिया की
परवाह नहीं किया करते

बदलने लगा है दिल-ए-फरमान उसका
शायद मिल ही गया कोई उसको भी
फूलों की तरह सहज कर रखने वाला

परिवर्तन पर शायरी

माना के बदलाव जिंदगी का नियम है
लेकिन वक्त के साथ चलना ही
समझदारी कहलाती है

2 Line Dooriyan Shayari in Hindi | Dooriyan Status for Whatsapp

बदली नहीं तूने नियत अपनी
ए जिंदगी अब भी
देख.. हम क्या थे और
अब क्या होने लगे है
खुद की तलाश में आज हम
खुद को ही कहीं खोने लगे है

आज के दौर पर शायरी

जो साथ चलने का हौसला रखते हैं
वो कभी मुश्किलों को देख कभी
अपनी राह नहीं बदला करते

Badlav par Shayari

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो परिश्रम की आग में तपने से क्यों घबराते हो
बदलाव तो लाज़मी है वक्त के साथ साथ जिंदगी में
फिर तुम बेफिजूल सोच विचार में
अपना समय भला क्यों गवांते हो

motivational badalna shayari
Badalna Shayari

बदलाव पर शेर

आत्मविश्वास रख तेरा वक्त भी आयेगा
सफलता भी मिलेगी और मजा भी आयेगा
बदलना मत राह-ए-मजिल अपनी
तू खुद को तन्हा सोच कर, यकीनन एक दिन
समुद्र भी खुद चल कर तेरे पास आएगा

हर पल का बदलाव जैसे हर
दिन के लिए कुछ खास है
वैसे ही परिश्रम करना ही
खुश रहने का राज है

बदलाव पर शेर

जो हमसे दूर हो जाते हैं
वो फिर लौट कर कहां आया करते हैं
सुना है दिल-ए-मेहमान अक्सर यूं ही
मौसम की तरह बदल जाया करते हैं

कुछ लोग पैर होते हुए भी
जिन्दगी के रेस में दौड़ नहीं पाते हैं
किस्मत से मुंह फेर कर भी अपनी
जिंदगी को वो कभी बदल नहीं पाते हैं

गिरगिट की तरह रंग बदलना शायरी

कोई साथ दे या ना दे, तू अब चलना सीख ले
अब आ ज़मीन पर वक्त आ गया है
कुछ कर गुजरने का तेरा भी
मत हार तू इम्तेहान ए जिंदगी से जल कर
अब तू भी अपनी किस्मत बदलना सीख ले

हर दर्द की एक पहचान होती है
हां खुशियां भी यकीनन
चंद लम्हों की मेहमान होती है
वही बदलते हैं रूख हवाओं का भी अक्सर
जिनके हौसले बुलंद और इरादों में जान होती हैं

Best Sad Shayari on Change

दुनिया की हकीकत शायरी

वो आज कल अपना अहसास
मुझको कुछ यूं दिलाया करते हैं
बेरहम मौसम की तरह वो भी
पल में अपनी बात से बदल जाया करते हैं

badalna shayari status photos

आज कल बदल गया है
मिजाज़ कुछ उसका भी
अब चुप चाप सुनने लगे है
बिना कुछ कहे वो हर बात मेरी

लोगों के बदलने पर शायरी

जिनके इरादे खोखले होते हैं
वो भला ज्यादा वक्त तक
मंजिल-ए-सफ़र पर
कहां टिक पाया करते हैं
सुना है मुश्किलों को आता देख
हमसफ़र भी पल में
यूं ही बदल जाया करते हैं

Dekhi Hai Daraar Aaj Maine… Sad Hindi Shayari

मेरी हर राह पर ए खुदा बस
तू अपनी नज़र रखना
बदले चाहे हज़ार रंग जमाना
पर तू कभी नहीं बदलना

मतलब की दुनिया शायरी

जाने क्यों मन आज अजनबी लहरों
के साथ बदलता चला गया
चुपचाप रहने की आदत थी इसको अक्सर
जाने क्यों फिर से वक्त को देख
करवट बदलता चला गया

सुना है खुदा के कर्म से
बेरहम किस्मत भी बदल जाया करती है
होती है इनायत जिस पर भी मेरे मालिक की
उसकी बेहाल जिंदगी भी
पल में संवर जाया करती है

खुद को बदलने की शायरी

आखिर बदल ही गए वो रिश्ते भी आज जाने क्यों
जो कभी साथ निभाने का दावा किया करते थे

sad shayari on change

हवाएं भी आज अपना
रुख बदलने लगी है
शायद इनको भी खुल कर
बहने की आदत होने लगी है

दोस्त बदलने पर शायरी

बदली बदली सी है ये जिंदगी भी
आज खुशनुमा रंगों से
जाने क्या नजराना छुपा रखा है
वक्त ने अपने पहलू में

रास्ते भी आज अपनी
राह बदलने लगे हैं
शायद कुछ पल ये भी
ठहरने की गुज़ारिश करने लगे है

जीवन में बदलाव शायरी

मेरी उलझनों को वो आज भी
कुछ यूं रुसवा किया करते हैं
मुझे आते देख वो जाने क्यों
अपनी राह बदल लिया करते हैं

है कुछ बेखबर सा वो भी
मेरी बे अदब की उलझनों से
यकीनन मेरे यूं बदल जाने का
गम तो उसको भी हुआ होगा

हालात पर शायरी

उनको लगता है हम अक्सर
उनको नज़र भर देखते हैं
अब फर्क कहां पड़ता है हमें
उसके करीब या दूर होने से
बात अब जब भी उसकी हुआ
करती है महफ़िल में हम वहां
से रुखसत हो जाया करते हैं

मुश्किल दौर पर शायरी

वो उलझ गए हैं आज कुछ
बेपनाह शिकायतों में
जो कभी मेरी एक हंसी के खातिर
खुद को बदल किया करते थे

badalna whatsapp status
Badalna Whatsapp Status

सपने हसीं लम्हों के साथ
ले आया है आज फिर कोई
बदली बदली से राहों में रंगीन जज़्बात
ले आया है आज फिर कोई

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *