September 19, 2024
basant panchami wishes images in hindi

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं – Happy Basant Panchami Wishes Images Hindi

2021 Basant Panchami Wishes in Hindi – हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी को त्यौहार की तरह मनाया जाता है और इस दिन लोग एक दूसरे के साथ बसंत पंचमी की शुभकामनाएं, Basant Panchami Messages, Wishes, Images शेयर करते है।

आज की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही Basant Panchami Shayari, Basant Panchami ki hardik Shubhkamnaye आपके साथ शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर शेयर कर सकते है।

Basant Panchami Wishes in Hindi

गर्मी के माहौल में ठंडी की फुहार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार

Basant Panchami Wishes in Hindi

हर भ्रष्ट सोच वालों की बुद्धि सुधर जाए
आपको बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

सबकी सोच से बुराई मिट जाए
सबके मन निर्मल हो जाए
इस बसंत पंचमी ऐसा चमत्कार हो
सबके मन में कोमल भावना भर जाए

वसन्त पञ्चमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मौसम बदलता गया बदल गयी सब हवाएं
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

लोग अपने रजाई को रख देते पेटी में
बसंत पंचमी के दिन
मां सरस्वती का आशीर्वाद घरेलू मुट्ठी में।।

सरस्वती विराजती है इस त्योहार में
खुशहाली यूं ही बरकरार आपके जीवन के हर द्वार में।।
हैप्पी बसंत पंचमी

ठंडी हवा और गर्म धूप से
भर जाता है सारा आसमान
सबको विद्या दान मिले
यही दुआ है मेरे भगवान
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Basant Panchami Quotes in Hindi

जितना भी करें हम कम हो जाता है
बसंत में पतंग न उड़े तो
सबको गम ही हो जाता है
हैप्पी बसंत पंचमी
(पंजाब में बसंत पंचमी के दिन पतंगे उड़ाई जाती हैं)

Basant Panchami Quotes in Hindi

बसंत पंचमी तिथि जब आ जाती है
मुस्कान चेहरे पे सबके छा जाती है

जगमगाता सूरज और
टिम टिम करते तारे
बसंत पंचमी में सब
यार खुश रहे हमारे

किसी भी अरे गहरे काम मिला पड़ना
आज सरस्वती माता का जन्मदिन है
आज जरूर किताबें पढ़ना

हँसती है जिंदगी फूलों को देखकर
बधाई हो बसंत पंचमी सबको एक-एक कर

बेरंग है दुनिया में वो हर रंग
बसंत का त्योहार है एक नई उमंग

पीले है फूल
हम है जरा कूल
बसंत पंचमी में कर लो पढ़ाई
दिमाग में तुम्हारी पड़ी है धूल

Basant Panchami 2021 Messages Images

आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मशुर गीत प्यार के
चारों ओर जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के

Basant Panchami 2021 Messages Images

सरसों के पीले-पीले फूल खिले
बरसे रंग पीला आसमां से
सबके जीवन में महके सुगंध
आपको बधाई बसंत पंचमी के

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हर पल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की

माँ सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

तुम इस कदर मुझ में समा गए
जैसे बसंत की रुत में रंग समाए
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐहीसनम
पर दिल में धड़कन बनके रहते हो हरदम

Basant Panchami Shayari with Photos

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Basant Panchami Shayari with Photos

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं

जीवन का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दें
आपके जीवन में रंग

बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की

लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाए
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

पढ़ाई से ज्यादा जरूर नहीं है कोई काम दूजा
आप सबको विद्या प्रदान करें ये सरस्वती पूजा

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

विद्या मिलती है इस दिन
ये होता है सरस्वती का जन्मदिन
सरस्वती पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *