Happy Birthday Wishes for Jiju in Hindi – आज हम आपके साथ कुछ Happy Birthday Jiju Shayari, Birthday Wishes for Jijaji in Hindi, Jiju Birthday Wishes in Hindi, Happy Birthday Jijaji Quotes in Hindi शेयर करेंगे।
जीजा साली का रिश्ता काफी मजाकिया होता है इसलिए हम यहाँ कुछ Naughty Birthday Wishes, Romantic Birthday Wishes भी शेयर करेंगे। साथ में हम Birthday Cake की Images भी शेयर करेंगे।
इन Birthday Cake Images, Birthday Wishes in Hindi, Birthday Sms for Jiju, Jiju Birthday Wishes from Sali को आप अपने जीजू के साथ उनके Whatsapp पर शेयर कर सकते है। साथ में उन्हें एक अच्छा सा Birthday Gift भी दे सकते है।
साथ में नाचेंगे, साथ में गाएंगे, एक साथ मिलकर… जीजू का जन्मदिन मनाएंगे। Happy Birthday Jiju
हर मन्नत पूरी हो आपकी जन्नत से भी प्यार हो आपका आशियाना खुशियां मिले और शुभकामनाएं आपको आपके प्यार भरे जन्मदिन पर।।
ख्वाइशों से भरा हो आपका हर पल दामन भी छोटा लगने लग जाए इतनी खुशियां दे आपको आपका आने वाला कल Happy birthday to you
जो आपकी आँखो ने ख्वाब देखे हैं वो पूरे हो जाएं आपके जन्मदिन पर हम आपको देते हैं प्यार भरी शुभकामनाएं
आपके जन्मदिन पर क्या भेट करूं उपहार बता दे ओ मेरे दीदी के प्रियहार हम कुछ दे पाए या नहीं पर दुआ ये जरूर है की भगवान कर लें आपकी हर प्रार्थना स्वीकार जन्मदिन की ढेरों बधाइयां
भगवान आपको ज़िन्दगी में इतना हँसाए कि आप हर ग़म भूल जाएं आपका आने वाला हर दिन आज की तरह विशेष बन जाए जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद सी धरती पर मुकाम हो आपका शुभकामनाएं देते हैं आपके जन्मदिन पर दुनियां में सबसे बड़ा नाम हो आपका
आपके जन्मदिन पर दुआ हैं रब से प्यार पाएं आप दुनिया में सब से हमेशा खुश रहे आप, आपके लिए यही दुआ निकलती है मेरे लब से
रिश्ता हैं जीजा साली का कुछ खट्टा-मीठा मगर रिश्ता बहुत पवित्र है शुभकामना है मेरी आपके जन्मदिन पर कामयाबी ऐसे साथ रहे आपके जैसे फूलों के साथ रहता इत्र है
Happy Birthday Jiju Shayari
आप हमेशा अपनी मंजिल को पाए, आपकी राहो में कभी कांटे ना आये, सर झुका कर आपके लिए दुआ करते है… आपका आने वाला जन्मदिन आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाये। जीजा जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Sali in Hindi
जिन्दगी में आपको कभी गम ना हो, फिर चाहे उन खुशियों में शामिल हम ना हो। Happy Birthday to my wonderful Jiju
Birthday Wishes for Jiju in Hindi Language
जन्मदिन पर कुछ दुआ ऐसी दुआ है हमारी, चाँद तारों से भी ज्यादा उम्र हो तुम्हारी। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
Birthday Wishes for Jijaji in Hindi
Best Wishes तो Morning की भी होती है, जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे जीजू
आपका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो यही दुआ करते हैं रब से इतना ही खूबसूरत आपका हर जन्मदिन हो
जैसे फूलों को देखभाल मिलती है माली की तरफ से वैसे ही जन्मदिन मुबारक हो जीजा जी आपकी साली की तरफ से
आपका जन्मदिन होता है कुछ खास क्योंकि आप हो सबके दिल के पास मेरे प्यारे जीजू की आज पूरी हो जाये हर आंस
फ़ूलो की वादियों में बसेरा हो आपका तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका दुआ हैं मेरी आपके जन्मदिन पर हमेशा खुशियों से भरा हो चेहरा आपका
हर दिन से खास है आपका यह जन्मदिन जिसे हम मनाना नहीं चाहते आपके बिन हर रात महफिल में गुजरे आपके आपको काटनी ना पड़े रातें तारे गिन-गिन
फ़ूलो सा महकता रहें हमेशा जीवन आपका खुशियां चूमें क़दम आपके आने वाले 100 सालों तक आपका जन्मदिन मिलकर मनाएं साथ हम आपके
Birthday Shayari in hindi for Jiju
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी, ना टूटेगी कभी दोस्ती हमारी, हर पल देंगे खुशियाँ आपको… हर खुशियाँ होंगी वारी न्यारी। जीजू आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
आँखो में बसे नए ख्वाब मुबारक़ ज़िन्दगी जो लेकर आई हैं उन तमाम खुशियां की सौगात मुबारक़ जन्मदिन का यह ख़ास पल आपको मुबारक।।
सूरज ने आसमा से सलाम भेजा हैं मुबारक़ हो आपको यह जन्मदिन तहे दिल से दुआएँ और शुभकामनाएं के साथ हमनें आपको यह पैग़ाम भेजा हैं।।
Birthday Status for Jija
भगवान ने भी क्या जश्न मनाया होगा, जिस दिन आप जैसे को बनाया होगा, उन्होंने भी बहाए होंगे आपकी यादों में आंसू, जिस दिन आप जैसे को धरती पर भेजकर… खुद को अकेला पाया होगा।
Happy Birthday Jijaji Quotes in Hindi
बर्थडे की बाहर आई है, आप के लिए खुशियों की झड़ी लेकर आई है। जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Jiju in Hindi Shayari
आज का पूरा दिन आप Enjoy करो और पूरे दिन आपको ढेर सारे Surprises मिलते रहे।
साल का सबसे प्यारा लगता है हमे ये दिन, हम जिसको बिताना नहीं चाहते आपके बिन। आपको आपके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ
Happy Birthday Jiju Status in Hindi
भगवान करे आपकी हर दुआ मंजूर हो जाये, आपके आने वाले दिन खुशियों से भरपूर हो जाये। Happy Birthday Jiju
Humne tah dil se paigaam bheja hai, Saanso se saanso ka taar bheja hai, Chahto ka humne keemti uphaar bheja hai… Aapko Janamdin mubarak waad bheja hai.
भर दे रंग कामयाबी का खुशियों से भरा आपका आँगन हो साली की तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक हो
आज किस्मत का ऐसा दस्तूर बन जाए कि आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए मिले लाखों खुशियां आपको आप जो मांगों, खुदा को मंज़ूर हो जाए Happy वाला जन्मदिन जीजू
दिल से निकली दुआ है हमारी ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी जन्मदिन की मुबारक़बाद
आपके जीवन में खुशियां ज्यादा मिले गम का निशान बहुत कम हो हम उंगलियों में नागिन सके इतनी लंबी आपकी उम्र हो जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक
जीवन के रास्ते मे हमेशा फूल रहे चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे यूं जिंदगी सबकी कठिन होती हैं पर आपकी जिंदगी हमेशा आसान रहे Happy birthday jija ji
ख़ुशियों से भर जाए आपके घर का आँगन सारा मुबारक़ हो आपको आपका ये जन्मदिन प्यारा
रौशन रहे आप लाखों के बीच जैसा रहता हैं चाँद सितारों के बीच जन्मदिन मुबारक हो आपको सदा ख़ुश रहो आप करोड़ो के बीच
फूलों सा महके जीवन आपका खुशियां चूमें हर क़दम आपके जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह मेरी शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए मेरे जीजा जी हर बार की तरह
चेहरा खिला रहें आपका गुलाब की तरह दुःख में भी आप मुस्कुराएं फ़ूलो की तरह भविष्य में भी ऐसे ही जन्मदिन मनाए आप आज की तरह
एसखिलता हुआ फूल आपको ख़ुशबू दे ऊपरवाला आपको लम्बी उम्र दे जैसे हम आपको आज शुभकामनाएं दे रहे हैं वैसे ही जन्मदिन की शुभकामनाएं सालों-साल दे
Happy Birthday Jijaji in Hindi
Manate hai jashn is din ka, Jo hai ajeej aapke jiwan ka, Jannat sir jhukaye aapke saamne… Unatti khud aaye aapka haath thamne. Happy Birthday Jiju from your Saali
Duniya ki sari khushiyan mile aapko, Bhagwan se rehmat or dher sara pyar mile aapko, Aapke hontho par bani rahe hamesha muskaan… Aapke jiwan me itni khushiyan mile aapko. Happy Birthday with best wishes
Dil se dua dete hai, Hamesha badhte rahe aap, Kitni bhi musibat aaye… Hamesha muskurate rahe aap.
ख़ुशियों से भरा हो आपका हर दिन जहाँ आप क़दम रखें वहाँ फूलों की बरसात हो जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आपको हमारी दुआएँ आपके साथ हो
ख़ुदा करे आज के दिन आपको सबकुछ मिल जाए जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
हर लम्हा आपके चेहरे पर मुस्कान रहे हर गम से आप अनजान रहे जन्मदिन मुबारक हो
हो पूरी दिल की हर खवाइश आपकी और मिले खुशियों का जहाँ आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरे तरफ से जीजा जी आपको
दोस्तों ये थे Birthday Wishes for Jiju in Hindi यानि की जीजा जी के जन्मदिन की बधाइयाँ सन्देश। आप इन Birthday Wishes, Birthday Shayari, Birthday Status for Whatsapp को अपने जीजू के साथ उनके Whatsapp पर शेयर कर सकते है।