Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi – Here i am sharing Heart Touching Birthday Wishes for Mother in Hindi, Birthday Shayari for Mother in Hindi, Happy Birthday Status for Mom in Hindi. If you like these Birthday Quotes for Mother in Hindi then please share this post to everyone.
हम लोग अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड का बर्थडे तो बहुत प्यार से मनाते है लेकिन हम कही न कही अपनी माँ का जन्मदिन मनाना भूल जाते है। जिसने हमे जन्म दिया, जिसकी वजह से हम इस दुनिया में आये, या ये कह लो कि जिसकी वजह से आज हम किसी और जन्मदिन मना पा रहे है ऐसे में हम उन्ही का जन्मदिन भूल जाये या जानबूझकर नहीं मनाये तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा?
दोस्तों आप मानो या ना मानो लेकिन जब घर में 5 रोटी हो और खाने वाले लोग 4 हो तब ये बोलनी वाली कि मुझे भूख नहीं है वो माँ ही होती है। इसलिए हमे अपनी माँ का मान-सम्मान हमेशा करना चाहिए। चलिए अब टॉपिक पर आते है। यहाँ जो मैं Birthday Shayari for Mother in Hindi, Birthday Status for Mom शेयर कर रहा हूँ इन्हें आप लोगो के साथ शेयर कर सकते है और अपना Whatsapp Status भी बना सकते है।
Happy Birthday Wishes for Mother in hindi language
लोग कहते है अच्छे काम करो तो स्वर्ग जाओगे
लेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करो इस से बढ़कर कोई स्वर्ग नहीं पाओगे।
जन्मदिन मुबारक हो
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर ग़म से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी
मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
जन्मदिन की शुभकामनाये
दुनिया की सबसे अच्छी अदालत जो मेरी सारी गलतियों को माफ़ करती है
मेरी तरफ से मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ।
जन्मदिन मुबारक हो
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल ❤️ से जन्मदिन मुबारक हो
मम्मी आपको जन्मदिन कि शुभकामनाये। मैं अपने लफ्जों से बयाँ नहीं कर सकता की आपने मुझे कितना खास होने का एहसास दिलाया है।
Hajaro deepak chahiye ek aarti sajane ke liye
Hajaro boond chahiye samundar banane ke liye
Par ma akeli hi kafi hai baccho ki jindgi ko sawarne ke liye.
Happy Birthday Mom
आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
जन्मदिन मुबारक हो
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मां सब तुम्हारी बदौलत है
ऐ ऊपर वाले “मुझे कुछ और नहीं चाहिए”
माँ तू ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Happy Birthday Mom
एक हस्ती है जान मेरी
तुम जान से भी बढ़कर शान हो मेरी
मां भगवान की कसम खाकर कहता हूं
तुम्हीं भगवान हो मेरी
Happy Birthday Mummy
Birthday Shayari for Mother in Hindi
तुम्हारी ममता का कोई अंत नहीं
तुम्हारी करुणा का कोई कारण नहीं
तुम्हारे प्यार में कोई मोह नहीं
तुम हो चंचल करुणावान
तुम्हारा जीवन सदैव ही रहा महान
कोई नहीं मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है
जीवन हमारा तुम्हारे बिना निराशा है
Happy Birthday Mom
बगीचों में जिस तरह कुछ फूलो की महक अच्छी लगती है
इसी तरह मुझे मेरी माँ अच्छी लगती है
जिन्दगी में हमेशा खुश रखे भगवान मेरी माँ को
बस यही दुआ बार-बार मुझे अच्छी लगती है।
जन्मदिन मुबारक हो
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो। मैं खुश नहीं होता अगर तुम मेरी माँ नहीं होती!
जन्मदिन मुबारक हो!
Happy Birthday Mom
Ho puri dil ki har khwahish aapki
Or mile khushiyo ka jaha aapko
Jab kabhi mange aap aasman ka ek tara
To bhagwan de de sara jahan aapko.
Happy Birthday Mom
अब सिर्फ एक ही दुआ मांगते है भगवान से
आप हमेशा मुस्कुराती रहे पूरे दिलो जान से
कभी ना छाये आपकी जिन्दगी में दुखो के बादल
बस हमारी यही दुआ है दिलो जान से।
जन्मदिन मुबारक हो
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारा जहाँ ये गीत गाए
कि खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं
Happy Birthday Maa
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक हो
Birthday Wishes for Mom from Daughter in Hindi
Jindgi ke raste aapke liye asaan rahe
Pyare se chehre par sada muskaan rahe
Dete hai vachan aapke saath hamesha rehne ka
Aapke jiwan me hamesha khushiyo ki bahaar rahe.
Happy Birthday Mom
मै दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूँ
क्योंकि आज मेरी माँ का जन्मदिन है और मै उनके साथ हूँ।
जन्मदिन मुबारक हो
Birthday Status for Mother
माँ तुम मुझे यह एहसास कराती हो कि हमेशा कोई मेरे आसपास है मैं अकेला नहीं हूं। धन्यवाद और जन्मदिन मुबारक हो!
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जीभ से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है
Happy Birthday Mummy
जन्मदिन पर आपके देते है ऐसी दुआ
मुस्कुराहट कभी न हो आपके चेहरे से जुदा
हमारी दुवाओ में कभी कोई कमी न आये
आपकी जिन्दगी में कभी उदासी ना छाये।
जन्मदिन मुबारक हो
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को
तुमने न जाने कितना दर्द झेले थे
मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है
कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ
जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी आप के लिए उतना ही सम्मान है। आप मेरे लिए बेशकीमती हो, मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो। दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए खुशियों का खजाना लेकर आए।
मैं चाहे कितना भी बड़ा क्यूं ना हो जाऊं आपके लिए छोटा सा मासूम बच्चा ही रहूंगा और आप चाहे कितनी भी बूढ़ी क्यों ना जाएं मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत रहेंगी। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मां।