Happy Birthday Wishes for Son in Hindi (बेटे के जन्मदिन पर बधाई):- दोस्तों जन्मदिन साल में एक बार आता है और यदि हम उस जन्मदिन पर Birthday Wish ही ना करे तो इस से बुरी बात क्या हो सकती है फिर चाहे वो हमारे बेटे का जन्मदिन हो या फिर किसी दोस्त का क्यों ना हो।
अगर आप Birthday Wishes for Son in Hindi ढूँढ रहे है तो मैं आपको यहाँ 60 सबसे बढ़िया Birthday Wishes, Happy Birthday Shayari for Son लिख रहा हूँ जिसे आप काफी पसंद करेंगे और अपने बेटे के साथ ज़रूर शेयर करेंगे। इन Happy Birthday Messages for Son को पढने के बाद ब्लॉग को सब्सक्राइब ज़रूर करे।
Best Happy Birthday Wishes for Son in Hindi
बेटा हम तुम्हें प्यार करते थे, करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। जन्मदिन मुबारक हो बेटा।
बेटा, मम्मी-पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं। भगवान हमारी उम्र भी तुम्हें दे दें। Happy Birthday my Son.
हमें गर्व महसूस होता है कि हमें तुम जैसा लायक बेटा मिला। बेटा तुम जिओ हजारों साल, खुशहाली से रहो मालामाल। हैप्पी बर्थडे डिअर सन
बेटा तुम हमारे लिए भगवान के द्वारा दिया गया खजाना हो जिसने हमारी जिंदगी में प्यार और ढेरों खुशियां भर दी थी। तुम्हारा जन्मदिन ही तुम्हारे मम्मी-पापा की जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है। जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा।
यकीन नहीं होता कि एक और साल बीत चुका है और आज तुम्हारा जन्मदिन है। आज तुमसे ज्यादा हम दोनों खुश है मेरे बेटे। Happy Birthday My Son
बेटा तुम हमारा अभिमान हो
हमारे खानदान की शान हो
सभी घरवालों की जान हो
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
हर दिन तुम हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने और हमारे दिल को खुश करने का एक कारण हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेटे
तुम्हारे लिए मेरा प्यार और दुलार कभी ना खत्म होने वाला है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।
मेरी दुआ है कि तुम हमेशा ऐसे ही चमकते रहो और दुनिया में अपनी रौशनी फैलते रहो। हैप्पी बर्थडे बेटा
भगवान करे तुम्हारा जन्मदिन
खुशियों से भरा हो
तुम्हारी ही तरह, प्यारा हो
हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]कलियों ने अमृत का जाम भेजा है,
चंदा ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो बेटे आपको जन्मदिन,
हमने सच्चे दिल से यह पैगाम भेजा है ! जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
Birthday Wishes Shayari for Son in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]Kaliyo ne amrit ka jaam bheja hai,
Chanda ne aasmaa se salaam bheja hai,
Mubarak ho bete aapko janmdin,
Hamne sacche din se yah paigaam bheja hai. Happy Birthday my Lovely Son[/su_note]
Happy Birthday beti Wishes in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]खुशियों से भरी हो जिन्दगी,
मुस्कुराहट से भरा हो हर पल,
यह जिन्दगी कम न पड़ जाये,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ[/su_note]
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]ऐसा क्या तोहफा दू आपको जो,
आपके होंठो पर खुशियों के फूल खिला दे,
बस मेरी इतनी सी ख्वाहिश है,
भगवान तेरी तकदीर बना दे ! जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
Bhatije ke liye Birthday Shayari
ख़ुशियों भरा जीवन हो तुम्हारा
हर कामों में तरिकी मिले तुम्हें
यूँही हर साल ख़ुशियों से भरा
तुम्हारा जन्मदिन हम ख़ुशी से मनाते रहें
Birthday Wishes for Son on His 4th Birthday
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नई रौशनी लेकर आया,
कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ[/su_note]
आज ही के दिन हमारे जीवन मे एक नया मेहमान आया था जो आज इतना बड़ा हो गया है। तुम्हें तमाम खुशियां मिले मेरे प्यारे बेटे, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Happy Birthday Shayari for Son in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]मैं लिखूंगा तुम्हारी उम्र चाँद-सितारों से,
मनाऊंगा तुम्हारा जन्मदिन फूल-बहारो से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लाऊंगा मैं,
कि सारा जहाँ सज जाएगा हंसी नजारों से ! जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे प्यारे बेटे जब तुम आज ही के दिन आए थे तब मेरी सारी खुशियाँ तुम से जुड़ गई थी और सारी उम्मीद भी। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे प्यारे बेटे तुम्हें ईश्वर हर प्रकार का सुख दे।
Birthday Wishes for Son from Father & Mom
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]आपके जीवन में ऐसा शुभ दिन आता रहे बार-बार,
हम आपको मुबारकबाद देते रहे हर बार ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ[/su_note]
Whatsapp Status for my Son Birthday
तुम्हारी सफ़लता तुम्हारे कदमों में हो, तुम ज़िंदगी मे हमेशा खुश रहो, यही तुम्हारे माँ-बाप की दुआ है तुम्हारे जन्मदिन पर। Happy birthday Janamdin Ki Bahut Bahut Badhaiyan
1st Birthday Wishes for Baby Boy in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]चाँद से भी प्यारी होती है चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी होती है रात,
रात से भी प्यारी होती है जिन्दगी,
और जिन्दगी से प्यारे है आप ! जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
पुत्र जन्म पर बधाई सन्देश
तुम्हारा आने वाला भविष्य
आज से ज्यादा बेहतर हो
तूम हमेशा ऐसी ही मुस्कराते रहो
और ख़ुशियों से भरा
हर साल जन्मदिन मनाते रहो
Birthday Wishes in Hindi for Son with Images
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]हे भगवान बहुत प्यारा है मेरा बेटा,
अपनी माँ का दुलारा है मेरा बेटा,
देना उसे उसके जीवन में भरपूर खुशियाँ,
जहाँ भी रहे ख़ुशी से बीते जीवन उसका ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ[/su_note]
Happy Birthday Beta Wishes
Bat ने कहा ball से
Ball ने कहा wicket से
और तीनों ने कहा मिल के हैप्पी हैप्पी बर्थडे
Birthday Wishes for Little Boy in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]हम भगवान से दुआ करते है कि,
आप हमेशा मुस्कुराते रहे,
हँसते रहे, खेलते रहे,
जिन्दगी में हमेशा आगे बढ़ते रहे ! जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
My Son Birthday Shayari
हमेशा जीवन में ख़ुश और तंदरूस्त रहो
हमारा आशीर्वाद है बेटे तुम अपना जन्मदिन
यूँ ही ख़ुशी से हर साल मनाते रहो Happy Birthday my Lovely Son
Birthday Status for Son in Hindi
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]कामियाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर सफलता का साथ हो,
बेटे मुश्किलों का हिम्मत से सामना करना,
एक दिन पूरी दुनिया आपके नाम हो ! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ[/su_note]
Son Birthday Shayari in Hindi
एक दिन रब से तुझे दुआओं में माँगा था
आज यही दुआ तेरे लिए माँग रही हूं
तुझे देकर भगवान मुझे सबकुछ दे दिया
तेरे जन्मदिन पर मैं सबकुछ तेरे लिए मांग रही हूं
My Son Birthday Wishes in Hindi
आज तुम्हारा जन्मदिन है
पूरा परिवार है खुशहाल
दुआ है रब से
तुम जियों हजारों साल
1st Birthday Wishes for Baby Boy & Baby Girl in Hindi
कल तक था तू छोटा
आज हो गया है बड़ा
पर हमारे लिए तू कल था जैसा
आज भी है बिल्कुल वैसा
जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाल
Birthday Wishes for Son in Law
[su_note note_color=”#ffffff” text_color=”#000000″ radius=”14″]बेटे आपके इस जन्मदिन पर मैंने तुम्हारे सारे दुखों को अपने नाम कर लिया है और मेरी सारी खुशियों को तुम्हारे नाम कर दिया है।[/su_note]
Bhatija Birthday Shayari
प्यार एक साल बाद
खुशियों की ये घड़ी आई है
सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली
बर्थडे नाम की जादुई छड़ी आई है
Happy वाला जन्मदिन
बेटे के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारे जन्मदिन पर रब का बहुत-बहुत शुक्रिया करते हैं हम कि उन्होंने हमें तुम्हारे जैसा बेटा दिया और तुम्हारा भी बहुत-बहुत शुक्रिया हमारी जिंदगी में आने के लिए। तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे प्यारे बेटे।
मेरा बेटा हमारे जीवन में ढेरों ख़ुशियों और प्रेम की लहर लेकर आया था आज उसके जन्मदिन पर हम उसे ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते है।
आज मेरे बेटे का जन्मदिन है
माँ-बाप के लिए जीवन की सबसे क़ीमती चीज़ उनके बच्चे होते हैं। आज वो दिन है जब हमें हमारी जिंदगी की सबसे कीमती चीज मिली थी यानी कि तुम। हैप्पी जन्मदिन मेरे बेटे।
मेरे छोटा सा बेबी जो बहुत क्यूट है
प्यारा प्यारा उसका एटीट्यूड है
खुद सारा दिन बक बक करता
अपनी बातों से दूसरों म्यूट है
मेरे प्यारे से क्यूट क्यूट बेबी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हम जो तुम्हें दे रहे है वो भी बहुत कम है रब तुम्हें इतना दे की तुम्हारी ख़ुशी तुम्हारी सफलता सब तुम्हारी क़दमो में हो हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे।
पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे प्यारे बेटे, तुम मेरे जीवन का अहम हिस्सा हो। भगवान तुम्हें हमेशा खुश और सलामत रखें।
जब तुम आए इस दुनियां में
खुशियों की बहार आई
आज जन्मदिन पर तुम्हारे
सफलताओं की तरफ से
तुम्हारे लिए शुभकामनाएं आई
आपके जीवन मे यह शुभ दिन
आए हजार बार
हम आपको जन्मदिन की
शुभकामनाएं देते रहे हर बार
जान से प्यारा है हमारा बेटा
सब का दुलारा है हमारा बेटा
चांद सितारों से क्या तुलना करें उसकी
चांद सितारों से भी न्यारा है हमारा बेटा Happy happy birth वाला day
बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश
खुशियां मनाओ, मोमबतियां जलाओ
मेरे बेटे आज है तुम्हारा जन्मदिन
हो रहा है तुम्हरा वेट
अब देर ना करो जल्दी काटो केक
आज के दिन तुम्हें दुआ मिले बड़ो से
खुशियां मिले रब से
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां
ख़ुश रहो हमेशा दुनिया में सब से
आज के ही दिन तू हमारे घर आया
संग ढेरों खुशियों लाया
हमारे परिवार के अंधेरेपन में
उम्मीद का दीपक जलाया
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
तुम हमारा अंश हो हर ख़ुशी हो
सदा यूँही मुस्कराते रहो
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी
बार बार आए ये दिन
हम मनाते रहे तुम्हारा जन्मदिन
Happy birthday my dear son
फूलों सा महकता रहें तुम्हारा यह जीवन
खुशियां चूमें तुम्हारे क़दम है दिन
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मय सन
दुनियां की तमाम दौलत तुम्हें मिले
हर सफलता के फूल तुम्हारे कदमों में खिले
सिर्फ एक दो नहीं, तुम्हें हजारों हजार खुशियों मिले
Whatsapp Birthday Status for Son
दुआ है मेरी रब से
तेरा नाम ऊँचा हो
तुम अपना इतना नाम कमाओ
कि सब देखते रह जाए
तू हर साल अपना birthday
ख़ुशियों के साथ मनाए
मेरी पूरी ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं
नाम लिख दूं तेरा हर खुशियों पर
भगवान से तेरे लिए सबकुछ मांगा है
आज तेरे जन्मदिन के अवसर पर
जन्मदिन की तुम्हें लाखों शुभकामनाएं।
जन्मदिन का ख़ास लम्हा तुम्हें मुबारक़
तुम्हारी आँखों मे बसें हर ख्वाब मुबारक़
दुनिया की तमाम
खुशियों की हँसी सौगात मुबारक़
I hope कि आपके अपने बेटे को Birthday पर Wish कर दिया होगा। अगर आपको ये Birthday Wishes in Hindi for Son (Happy Birthday Shayari in Hindi, Birthday Messages in Hindi for Son) अच्छे लगे हो तो हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिएगा।
Good posts really helpful
nice, thanks