September 12, 2024
chocolate day shayari 2021

Chocolate Day Shayari in hindi for Girlfriend & Boyfriend with Images

Chocolate Day 2021 Shayari – जैसा की आप सभी जानते है Valentine’s Week में 9th Feb को Chocolate Day बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन Gf-Bf आपस में एकदूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते है और एक दूसरे को चॉकलेट डे पर शायरी Chocolate Day Shayari, Chocolate Day Quotes एक दूसरे को भेजते है। साथ ही अपने Whatsapp व Fb पर Chocolate Day Status भी लगाते है।

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही 9 Feb Chocolate Day Images, Chocolate Day Msg for Girlfriend in Hindi, Chocolate Day Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend, Special Chocolate Day Status for Whatsapp आपके साथ शेयर करेंगे।

Special Chocolate Day Shayari in Hindi 2021

Chocolate Day 2021 Shayari 1

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार

Special Chocolate Day Shayari in Hindi 2021

Happy Chocolate Day Shayari 2

दोस्ती की महक प्यार से कम नहीं होती
प्यार पे ही ज़िन्दगी खत्म नहीं होती
अगर दोस्ती में हो डेरी मिल्क का मिठास
तो दोस्ती में दुरी कभी नहीं होती

Chocolate Day Hindi Shayari 3

लम्हा वह बहुत खास होता है
जब तू मेरे पास होता है
बाहों में तेरे होता कुछ ऐसा एहसास है
ऐसा लगता है जैसे चॉकलेट की मिठास है

Chocolate Day Shayari with Images 4

अपनों का साथ मिले तो रिश्ते बनते है
ऐतबार होने से रिश्ते मज़बूत होते है
चॉकलेट खिलाओ तो सही प्यार से
फिर देखो, रिश्तो में कैसे मिठास बढ़ते है

Latest Chocolate Day Shayari 5

सुनने को बेताब है मेरा दिल
तेरी आँखों में बसा है जो प्यार
अब नहीं होता मुझसे और इन्तेजार
इस चॉकलेट में है दिल की बात
इस चॉकलेट को लेकर कर दो इज़हार

Chocolate Day Best Status for Whatsapp

Best Chocolate Day Shayari 6

ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है
प्यार से संवर जाती है ज़िन्दगी
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है

Chocolate Day Best Status for Whatsapp
Chocolate Day Pics

Chocolate Day Status 7

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है

Chocolate Day Msg 8

एक अधूरी ख़्वाहिश मेरी पूरी हो जाये
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाये
मिले हम दोनों चॉकलेट डे पर और
हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाए

Chocolate Day Quotes 9

सब की गर्लफ्रेंड चाकलेट खाती हैं लेकिन मेरी वाली तो मेरा सर खाती हैं।
हैप्पी चाकलेट डे माय ड्रीम गर्ल 🤣🤣

Hindi Sms on Chocolate Day 10

वह प्यारी सी हंसी, वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यु नज़रे मिलाना
जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना
मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना
अच्छा लगता है बस उसे एक चॉकलेट से पटाना
😏😏

Happy Chocolate Day Quotes in Hindi

Chocolate Day Best Lines 11

मेरी जान तुम बिल्कुल
चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो
जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगी
मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी

Happy Chocolate Day Quotes in Hindi

Chocolate Day Message 12

आपके साथ केवल वे क्षण मेरे लिए मूल्यवान हैं।
मैं सिर्फ आपकी बाहों में अपना जीवन बिताना पसंद करता हूं।
हैप्पी चॉकलेट डे माय शहद(हनी)

Chocolate Day Hindi Quotes 13

जीवन आसान हो जाता है जब आपके पास एक स्नेही साथी और चॉकलेट आपके पक्ष में हो।
मेरी सबसे प्यारी प्रेमिका को हैप्पी चॉकलेट डे की बधाई

Chocolate Day New Shayari 14

आप जैसी शानदार पत्नी पाकर मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट चॉकलेट बन गया है।
हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट

चॉकलेट डे शायरी 15

मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा मीठा प्यार
और प्यार से भी मीठी आपका हर-पल-साथ रहना

Chocolate Day 2021 Wishes Shayari

चॉकलेट डे स्टेटस 16

आपके लिए मेरा प्यार चॉकलेट के समान है जो मिठास से भरा है।
आइए एक-दूसरे के जीवन में मिठास भरें।
हैप्पी चॉकलेट डे

Chocolate Day 2021 Wishes Shayari
Chocolate Day Image

चॉकलेट डे मैसेज 17

दिल हमारा चॉकलेट कि तरह नाजुक
तुम उसमें Dry Fruits का तड़का
Life होगी Fruit & Nut जैसी
अगर मिल जाये Girlfriend तेरे जैसी

हैप्पी चॉकलेट डे शायरी 18

सच्चा आनंद केवल सच्चे प्यार में मिलेगा और एक चॉकलेट इस प्यार को और बढ़ा सकती है।
हैप्पी चॉकलेट डे 🍫

Chocolate Day Status 19

मेरे जीवन में प्रवेश करने और इसे इतनी मिठास से भरने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी चॉकलेट डे

Chocolate Day Quotes with Images 20

मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक है।
अपने प्यार के फल और मेवे छिड़कें और
उसमें देखभाल करें और इसे मीठा बनाएं।
चॉकलेट डे की बधाई

चॉकलेट डे शायरी

Chocolate Day Sms for Gf 21

ये चाकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे
ये सब शादी से पहले के चोचले है शादी के बाद
खाना दे, नास्ता दे, रजाई दे, उधर सरकने दे, सोने दे
🤣🤣🤣🤣

चॉकलेट डे शायरी

Chocolate Day Images 22

आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ

Chocolate Day Funny Shayari 23

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करता हूँ प्यार का इज़हार
हैप्पी चॉकलेट डे

Chocolate Day par Shayari 24

भगवान बुरी नज़र 👀 से बचाये
चाकलेट से भी ज्यादा मीठे मेरे यार को
🐜 कही चिंटियाँ ना खा जाये
😜😜😜

Chocolate Day Wishes for Girlfriend 25

आपके जीवन में खुशियां भरे ऐसे
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे।
😏☝️

9 Feb चॉकलेट डे विशेष

Chocolate Day Wishes Sms 26

मैं डेरी हूँ तो तू मिल्क है
प्रिये मैं किट हूँ तो तू कैट है
प्रिये मैं फाइव हूँ तो तू स्टार है
मैं स्वीट तो तू मेरी हार्ट हैं
हैप्पी चॉकलेट डे

9 Feb चॉकलेट डे विशेष

Chocolate Day 2021 Images 27

जी भर के खाओ
जी भर के लो मजा
ये चॉकलेट डे हैं इसके स्वाद का
पूरा ले लो मजा
हैप्पी चॉकलेट डे

Chocolate Day Special 2021 Shayari 28

हर बार दिल को मीठा कर जाता है
प्यार आपका चॉकलेट की तरह है
हैप्पी चॉकलेट डे

Valentine Day (Chocolate Day Special) 29

इस स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से फ्रेंड को दिल से
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से

Hindi Shayari on Chocolate Day 30

जब प्रेमिका से मिलने में हो जाओ लेट
तो गिफ्ट करो उसे चॉकलेट
फिर वह तुम्हें प्यार देगी भरपेट

इन्हें भी पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *