October 9, 2024
Corona Shayari Status in Hindi

कोरोना पर शायरी | Corona Shayari Status Quotes in Hindi

Corona Shayari Quotes in Hindi – दोस्तों जब से दुनिया में कोरोना वायरस का जन्म का हुआ है पूरी दुनिया में मानो उथल-पुथल सी हो रही है। हर देश Corona Virus की वजह से मुश्किल में फंसा हुआ है। ऐसे में हमे इस घातक वायरस का डट कर सामना करना चाहिए।

इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में कोरोना वायरस पर शायरी Corona Shayari Status Hindi, Lock-down Sad Shayari, Corona Shayari Jokes for Whatsapp, Corona Status for Facebook लेकर आये है जिन्हें आप आपस में Fb, Whatsapp पर शेयर कर सकते है।

Corona Shayari Status in Hindi

थोड़े दिन शांति थी राहत थी
फिर वही बात हो गई
जिसका डर था वही
कोरोना बीमारी वापिस आ गई

कोरोना बोले ना किसी से हाथ मिलाओ
ना किसी को गले लगाओ
मेंटेन करके सोशल डिस्टेंस
कोरोना को दूर भगाओ

Corona Shayari Status in Hindi

कई बीमारियां आई
किसी ने हमें इतना नहीं सताया
पर कोरोना ने हमें बहुत रुलाया

हमें किसी का डर नहीं सताता
बस एक कोरोना है जो हमारा
दिल-दिमाग से है हिला देता है

कोरोना पर मज़ेदार शायरी स्टेटस

कोरोना ने छिना सबका चैन
सबका किया बुरा हाल
ऐ कोरोना तू आया क्यों
आया तो वापस गया नहीं क्यों

कोरोना पर मज़ेदार शायरी स्टेटस

क्या चाहता है तू कोरोना
कि हम तुझे लाएं अपने घर
हम बाहर निकलेंगे ही नहीं
तो तू कैसे आएगा हमारे घर

जब से कोरोना हमारे देश आया है
सबका सुख चैन हराम करवाया है
तुझ को तगड़ा सबक सिखाएंगे
तुझे तेरे ही देश वापस भगाएंगे

खत्म हुआ सारी दुनियां का सुख चैन
सबको कर दिया कोरोना तूने बेचैन

कोरोना बीमारी फैला रहा है सबको
घर मे रहो ख़ुद और रखो पूरे परिवार को
मास्क के बिना निकलो ना बाहर
वरना टूट पड़ेगा तुम पर कोरोना का कहर

Coronavirus Hindi Shayari Status

कोरोना कहता है कि इश्क़ मुझसे करो
सिर्फ छूने से ही मैं तुम्हारा हो जाऊंगा

Coronavirus Hindi Shayari Status

तुम अपने घर रहो, मैं रहता हूं अपने घर
हम सब मिलकर करते हैं कोरोना को बेघर

क्यों डरते हो इस वायरस से
यह डरने वाले को और डराता है
इसे तुम डराओ और जहां से आया है
इसे दोबारा वहीं भगाओ

बन्द करो कोरोना का यह रोना
इससे लड़ो और हमेशा स्वास्थ्य रहो

घर से हमें कहीं नहीं जाना
हाथ किसी से नहीं मिलाना
बस कोरोना को है हमें हराना

Corona Shayari for Doctors with Photos

बार बार अपने हाथों को है धोना
सेनिटाइजर को हाथो में है लगाना
सावधानी से कोरोना को
इस देश से है मिटाना

अपने चेहरे को हाथ नहीं लगाना
और किसी के गले नहीं मिलाना
और कोरोना से हमें अब नहीं है घबराना

यह एक ऐसा वायरस आया है
जिसने जीने के लिए इंसान को
सोशल डिस्टेंस का सबक सिखाया है

ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से
कोरोना हो जाता है बस
मिलाते ही हाथ अपने यार से

कोरोना से लड़ने वालो की
कभी हार नही होती
क्योंकि उनकी जीत
पहले से ही तय है होती

Corona Quotes in Hindi

कोरोना का चला है अपना राज़
जरा खुद को संभालो
घर से बाहर ख़ुद को मत निकालो

Corona Quotes in Hindi

कोरोना बुलाता है मगर जाने का नहीं
खुद को संभालो, हाथ नाक को छूने का नहीं

कोरोना ने किया देश को परेशान
हमें इसके खिलाफ लड़ना ही होगा
अब नहीं बने रह सकते हम अनजान

ख़ुद को लॉक करने में है भलाई हमारी
कोरोना से दूरी बनानी में ही है समझदारी

ना दिखने वाली बीमारी है ये
नाम कोरोना बतलाती है
छूने से अक्सर इंसान को हो जाती है
छींक मारने से भी ये फैल जाती है

Best Sad Shayari on Corona Virus

अपने जीवन से ना खेलें
बार बार हाथ को धोएं
कोरोना को दूर भगाएं

Best Sad Shayari on Corona Virus

घर के अंदर ही रहना
बाहर को नही है जाना
क्योंकि कोरोना से है हमें बचना

हर चमकती चीज़ सोना नही होती
कोई भी हल्की बीमारी कोरोना नहीं होती

बड़ी अजीब सी है यह बीमारी
जिससे डर गई है दुनिया सारी
एक बीमारी पड़ गई सब पर भारी

छूने से कोरोना हो गया
कुछ अपनी लापरवाही से
हमारा स्वास्थ्य गिर गया

जमकर बैठ जाओ अपने घरों में पैर जमाकर
कोरोना खुद ही थम जाएगा तुम्हें एक जगह देखकर

Searches – कोरोनावर शायरी, लोकडाउन शायरी, COVID-19 Shayari, मास्क पर शायरी, कोविड-19 शायरी

दोस्तों ये थी कोरोना वायरस पर कुछ मज़ेदार शयरियाँ। उम्मीद करूँगा आप इस वायरस (Covid-19) से बचे रहेंगे और दुसरे लोगो की भी मदद करेंगे।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

One thought on “कोरोना पर शायरी | Corona Shayari Status Quotes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *