March 29, 2024
Corona Virus Slogans in Hindi

कोरोना वायरस स्लोगन्स | Corona Virus Slogans and Quotes in Hindi (Covid19)

Corona Virus Slogans in Hindi (Corona Virus Quotes) – दोस्तों साल 2020 के शुरू में ही आप लोग कोरोना वायरस का कहर तो देख ही रहे होंगे। बहुत से विकसित देश भी इस बीमारी का सामना करने में असमर्थ होते दिखाई दे रहे है। अभी यह वायरस भारत में भी घुस चूका है और दिन प्रतिदिन इस वायरस के मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है।

Corona Virus Slogans in Hindi

अगर ऐसा ही चलता रहा तो हालातो पर काबू पाना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। यहाँ इस पोस्ट में मैं कुछ कोरोना वायरस पर स्लोगन्स Corona Virus Slogans, Corona Virus Quotes, Corona Virus Messages in Hindi आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। इन्हें हमे हर भारतीय के साथ शेयर करना चाहिए।

Corona Virus Slogans in Hindi (Covid19)

[su_quote]घबराहट को कहना है ना, और सावधानी को कहना है हाँ।[/su_quote]

[su_quote]दोस्तों, हमे कोरोना वायरस से घबराने की बजाये, इसका डट कर सामना करना चाहिए।[/su_quote]

[su_quote]हम लोग अपने घर में बैठ कर किसी सैनिक की तरह कोरोना वायरस से युद्ध लड़ सकते है।[/su_quote]

[su_quote]कोरोना को भगाना है, भारत देश को बचाना है।[/su_quote]

[su_quote]Corona Virus से घबराये नहीं, बल्कि इसे मिलकर दूर भगाने में एक दूसरे का साथ दे।[/su_quote]

[su_quote]छोड़ दो हाथ मिलाना, सीख लो नमस्ते करना।[/su_quote]

[su_quote]हो जायेगा Corona Virus दूर, अब Namaste करना सीखो हुजूर।[/su_quote]

[su_quote]आप किस धर्म से हो, किस जाती से हो, ये सब कोरोना नहीं देखता, आओ सभी मिलकर एक जुट हो जाये और कोरोना को दूर भगाए।[/su_quote]

[su_quote]देश को कोरोना से बचाना है, हमे मिलकर एक दूसरे का साथ निभाना है।[/su_quote]

[su_quote]जब हम सभी को है देश से प्यार, तो फिर Corona Virus से क्यों घबराये मेरे यार।[/su_quote]

[su_quote]एक दूसरे का साथ निभाना है, मिलकर कोरोना को भगाना है।[/su_quote]

[su_quote]अगर हम करते है देश से प्यार, तो फिर मिलकर करेंगे कोरोना वायरस पर वार।[/su_quote]

Corona Virus को लेकर मजाक

दोस्तों कोरोना वायरस को लेकर Social Media, Tiktok पर काफी मजाक किया जा रहा है जो बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि जब ये वायरस चाइना में फैला तो शुरुवात एक व्यक्ति से ही हुई थी लेकिन अभी वही वायरस करीब 150 से ज्यादा देशो में फ़ैल चूका है। मजाक को एक हद तक सीमित रखना चाहिए।

इस बात को हमे अपने रिशतेदारों, दोस्तों को भी समझा देना चाहिए कि कोरोना वायरस को कोई भी हल्के में ना ले क्योंकि दिन प्रतिदिन इसके मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में हमे मिल जुलकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए और लोगो में जागरूकता फैलानी चाहिए।

Corona Virus से बचने के उपाय

एक बार किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाने के बाद इसका इलाज अभी तक किसी भी देश में नहीं मिल पाया है लेकिन हम कुछ Safety tips से कोरोना से कुछ हद तक अपने आप को दूर रख सकते है।

  • अगर हमे ज़रूरत नहीं है तो हमे घर से बाहर नहीं जाना चाहिए और अगर जाना भी पड़े तो लोगो से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • अपने घर में और अपने घर के बाहर जितना हो सके हमे साफ़ सफाई रखनी चाहिए।
  • ठंढे पदार्थ जैसे की कुल्फी, कोल्डड्रिंक, इत्यादि खाने से पहरेज रखना चाहिए।
  • किसी से भी हाथ ना मिलाये, हम उन्हें नमस्ते कर सकते है।
  • किसी भी अनजान वस्तु को हाथ ना लगाये और अगर किसी ऐसी वस्तु को हाथ लगाना पड़ रहा है तो पहले अपने हाथ साबुन से अच्छे तरीके से धोये या सेनेटाईजर का इस्तेमाल करे।
  • हो सके तो सुबह शाम गरम पानी में नमक के गरारे करे।
  • अपने मुहं को बार बार हाथ न लगाये, अगर ज़रूरी हो तो पहले हाथो को अच्छे से साबुन से साफ़ कर ले।

Corona Virus कैसे फैला है

कोरोना वायरस किसी के द्वारा छीकने या खासने से फैलता है। जब कोई व्यक्ति छीके लेता है या वो खासता है तो उसके मुहं से छोटे छोटे वायरस निकलते है जो हमे दीखते नहीं है। यदि वो छीकने पर निकली हुई छीटे कही पर गिर जाती है तो वो वायरस वहां पर भी फ़ैल जाता है और यदि कोई व्यक्ति वहां हाथ लगाकर फिर अपने मुहं पर हाथ लगता है तो वह व्यक्ति भी इस वायरस की चपेट में आ जाता है।

घबराये नहीं बल्कि सावधानी बरतें

दोस्तों इस वायरस से बिल्कुल भी घबराये नहीं बल्कि सावधानी बरते। आप WHO की official वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी ले सकते है और कोई भी प्रॉब्लम होने पर वहां पर संपर्क कर सकते है।

आशा करता हूँ आप लोगो को ये Corona Virus Information in Hindi (Covid19) और Corona Virus Slogans, Messages in Hindi का लेख अच्छा लगा होगा। अपना ख्याल रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *