Cute Boy Attitude Status in Hindi for Whatsapp & Fb – Today i am sharing with you Cute Boy Status in Hindi, Attitude Status for Boys, Latest Attitude Status for Boyfriend in Hindi.

- True Heart Broken Status in Hindi for Whatsapp 2020
- Best Hindi Status on Mood Off with Pics | Whatsapp and Fb Status
If you love these Cute Boy Status in Hindi for Facebook & Whatsapp, Best Cool and Attitude Style Status for Boys then please share post to everyone.
Cute Boy Status in Hindi with Images
कुछ लड़के अपने घमंड की वजह से ना जाने
कितने रिश्तों को खो देते हैं।
घमंड ही सबकुछ चूर करता है। किसी भी बात का अगर
घमंड करोगें तो बाद में बहुत पछताओगे।
किसी घमंड में आकर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है माफ़ी मांग के वही रिश्ता दोबारा जोड़ा जाए।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
बात गुरुर की नहीं, ऐतबार की है
तेरी शान कम नहीं होती
जो तूने गुस्से से कहा
अगर वो हँस के कहा होता
तुझे भी बोलने का मौका दिया जाता
अगर तू सब्र से रहा होता
तू अब तक दूर इसलिए है क्योंकि हम महोब्बत करते है तुमसे,
अगर हम अपनी जिद पर आ गए तो बाहों में लेने में देर नहीं लगेगी।
अरे सुन पगली अपना दिल नहीं तो कम से कम अपनी किडनी ही दे दे,
उसे बेच कर एक आई फ़ोन लेना है।
जब से हमारा नाम चलने लगा है,
पता नहीं जमाना क्यों जलने लगा है।

मुझे क्या डरायेगा ये मौत का मंजर,
जो हमेशा जेब में रखकर चलता है खंजर।
तूफान जब भी आता है
तब कस्तियों को डूबा जाता है।
जब इंसान घमंड में हो तो
कई रिश्तों की बस्तियां मिटा जाता है।
कई लड़को का गरूर भी अच्छे अच्छे संबधों
को बर्बाद कर देता है।।
ज़िंदगी मे कभी घमंड मत करो
क्योंकि तकदीर तो बदल जाती है
शीशा वही रहता है
बस तस्वीर बदल जाती है
मैं अपनी मंज़िल के करीब हूँ
इसका मुझे एहसास है
घमंड नही मुझे अपने इरादों पर
ये मेरी सोच और हौंसले का विशवास है
मैं बुरा आदमी हूँ,
क्योंकि मैं हमेशा बुरे वक्त में काम आता हूँ।
तू पहले अपना दुपट्टा संभालना सीख,
बाद में मेरा दिल संभालना।
Stylish Boy Status in Hindi
तेरी अकड़ निकाल दूंगा कुछ इस तरह,
खुद को ना कभी तू पहचान पायेगी,
Attitude भी तेरा जल्द ही चूर चूर होगा…
किस से पंगा लिया था ये भी जल्द ही जान जाएगी।
चाहे कितना भी मेरे लिए Makeup कर,
चाहे कितनो से ही मेरे लिए Breakup कर,
तू मेरे लिए हमेशा Reject रहेगी।
मत कर गरूर इतना की
बाद में शर्मिंदा होना पड़े
अब भी वक़्त है संभल जाओ
कहीं ऐसा ना हो की बाद में रोना पड़े
एक दिन तेरा सबकुछ यहाँ पर रह जाएगा
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा
गुरुर जिस लड़के के अंदर होता है
उस लड़के की अक्ल उतनी ही बाहर होती है
आँखों में पढ़ते हो मेरी कहानी
गुरुर में रहना आदत है मेरी पुरानी
तुम्हारे पास Ego है,
तुम्हारे पास Attitude है,
हमारे पास एक दिल है…
वो भी बहुत Cute है।
Cute Baby Shayari in Hindi
लड़की पटाने के लिए Cute_Status नहीं बल्कि,
Cute_Dil की ज़रूरत होती है।
तेरी इतनी कमीनी नजर,
और मेरा क्यूट सा चेहरा…
कही नजर ना लग जाये।
Stylish Status for Girls
आजकल आग माचिस से नहीं,
बल्कि हमारी नजरो से लगने लगी है।
जलता है अब हमसे जमाना सारा
क्योंकि अब चलता है नाम हमारा
घमंड भी तेरा चूर चूर होगा जल्दी ही
तू भी जान जाएगा फसाना हमारा
गुरूर भी एक नशा है पगली
जो नशा मुझ पर है
दुनिया उस की आज दीवानी है
हमारी तस्वीर देखकर जलना छोड़ दो तुम
लड़कियां खुद को शबाब समझती है
तो लड़के कौन से नवाब से कम है
लड़को का घमंड़ कभी कम नहीं होता
इश्क़ में चाहे कुछ भी हो जाए
उन्हें उसका कोई ग़म नहीं होता
जिसकी मुझे छूने की औकात तक नहीं,
आज वो मुझपर ऊँगली उठाने की बातें कर रहा है।
हमे नमक हलाली और दूसरो की दलाली,
दोनों ही पसंद नहीं।
Attitude Status for Fb in Stylish font
मशहूर होना तो नहीं चाहते थे हम,
लेकिन क्या करे लोग सकल देखकर ही पहचान लेते है।
जिन्हें दुनिया कुछ करने के लायक नहीं समझती,
अक्सर वही लोग दुनिया को बदल देते है।
मेरा Attitude मेरी जुबानी है,
ये बता अब तुझे क्या परेशानी है।

बेशक उसने मुझे अपने Whatsapp से block कर दिया,
लेकिन वो आज भी मेरे स्टेटस पढ़कर ही सोती है।
मुकाम वो हासिल करना सीखो,
की लोग तुम्हे Google पर सर्च करे।
Single Boy Status in Hindi
हमारी पहचान ही गुरूर वाली है
वरना दिल में कोई घमंड़ नहीं है
मेरे फ़ितरत में गुरूर वाली आदत नही है
वर्ना तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है
तू होगी आपने माँ -बाप की परीहम भी अपने माँ बाप के ज़िगर के टूकड़े हैं
हर किसी की अपनी-अपनी आदत है
किसी को attitude दिखाने की
और मुझे attitude तोड़ने की
Khoon me ubaal aaj bhi khandaani hai,
Duniya hamare shok ki nahi Attitude ki deewani hai.
औकात की बात मत कर,
लोगो में आज भी तेरी बन्दूक से ज्यादा…
मेरी आँखों का खौफ़ रहता है।
मैं पसंद करने वालो के दिल में,
और नापसंद करने वालो के दिमाग में बस्ता हूँ।
दुश्मनों से कह दो अपनी औकात में रहे,
पीठ पीछे से चाहे लाख वार करते रहे,
अगर असली बाप के हैं तो सामने आये…
और आकर सीने में वार करे।
Heropanti Status Hindi
तुमसे प्यार करता हूँ तभी मुझे तेरी फ़िक्र है
नफ़रत करूगा तो तुम्हरा जिक्र भी नही करूंगा
अरे तुम मुझसे आग की तरह क्यों जलती रहती हो
मेरी तरह गुलाब बनकर खिलती रहो
वो कौन सी रात है
जिस दिन तुझे सोचूं ना
अगर मेरा दिल तोड़ें तू
इतनी तेरी औक़ात कहा
तेरे घमंड़ को में एक दिन ऐसा तोडूंगा
कि यक़ीन मान तुझे कहीं का नहीं छोडूंगा
भीड़ में खड़ा नहीं होना मुझे,
बल्कि भीड़ जिसके लिए कड़ी है,
वो बनना है मुझे।
अच्छा शोक चढ़ा था मुझे बचपन में अच्छा इंसान बनने का,
बचपन ख़त्म तो अब शोक भी ख़त्म।
चारो तरफ ख़ामोशी है,
कुछ ही पल में शोर आएगा,
क्या हुआ अगर आज तुम्हारा वक्त है…
हमारा तो एक दिन दौर आएगा।

मुझसे बच कर रहना,
कब कोन सा रंग बदल लू,
मुझे खुद को मालूम नहीं।
Swag Status for Boys
जिस दिन में अपने गरूर में आ गया तो दुश्मनों के दिमाग में ख़ौफ और दोस्तों के दिल मे राज़ करूंगा।।
तूने मेरी आज औक़ात दिखाई है
तेरी औक़ात तेरा आने वाला वक़्त दिखाएगा
उँगली हमेशा वही लोग उठाते है
जिनकी औक़ात नहीं होती आँख मिलाने की
मैं जो गुरूर करता हूँ वो attitude मेरा है
तेरे जैसो के लिए वो एक सपना हैं
तुम्हारे पास attitude है
और मेरे पास एक छोटा सा दिल है
वो भी बड़ा cute हैं
मैं पहले फिक्र में रहता था तो खुद जलता था,
आज मैं बेफिक्र रहता हूँ तो दुनिया जलती रहती है।
रूठे चाहे लाख हमसे जमाना,
हमे आता नहीं सर झुकाना।
Handsome Boy Status for Whatsapp
हम Attitude के दीवाने है, Girlfriend के नहीं,
हम रात को Gf से बातें करने के लिए,
बल्कि 2 Gb डाटा ख़त्म करने के लिए जगते है।
इन्हें भी पढ़े
- Indian Army Status in Hindi | Top Army Status for Facebook
- Cute Smile Status in Hindi | Happiness Shayari | Muskan Quotes
- Sorry Msg Shayari for Boyfriend & Girlfriend in Hindi
- Cute Fb & Whatsapp Status for Baby Boy in Hindi 2020
दोस्तों ये थे Cute Boy Status in Hindi जिन्हें आप अपने Boyfriend या Girlfriend के साथ शेयर कर सकते है। साथ ही ऐसे ही मजेदार हिंदी स्टेटस, Single Boy Status in Hindi, Ego Status in Hindi पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे।