September 11, 2024
dil shayari hindi

41 Dil Shayari Hindi | Best Shayari on Dil | Dil Ki Baat Shayari

New Dil Shayari – आज मैं आपके साथ यहाँ Best Hindi Shayari on Dil, Hindi Sms on Dil, Dil Quotes, Latest Dil Messages, Heart Touching Dil Status in Hindi, Toota Dil Shayari, Dil ki Baat Shayari, दिल शायरी 2 लाइन, दिल शायरी फोटो आपके साथ शेयर करेंगे।

इन Zakhmi Dil Shayari Hindi 140, Shayari Dil ko chune wali, Shayari Dil se Dil tak को आप कही पर भी Whatsapp या Fb पर शेयर कर सकते हैं।

Zakhmi Dil Shayari

लिख रही हूं दिल से स्याही मत समझना
जान हूं तुम्हरी किसी और कि मत समझना

Zakhmi Dil Shayari

दिल एक है तो क्यों हर किसी से लगाया जाए
रिश्ता एक ही काफी है जो प्यार से निभाया जाए

काश भगवान ने दिल
काँच का बनाया होता
काँच तोड़ते वक़्त उसके
हाथों में जख्म आया होता
कम से कम जख्म के बहाने
मैं उन्हें याद तो आया करता

दिल की हेरा फेरी करके तो देखो
तुम्हें भी तो पता चले कि
दिलजले कैसे जिया करते है

दिल से एक बार जो निकल जाए
वो दोबारा नहीं बसते
बेवफाओं के चेहरे पर
वफा नहीं सजते

Shayari on Dil ki Baat

दिल की बात जुबां के रास्ते से
बाहर निकाल देनी चाहिए
ऐसा ना करने पर फैसले जो होंगे
वह फासले बढ़ाएंगे

Shayari on Dil ki Baat
shayari image

पल भर में दोस्ती पल भर में दुश्मनी
तुम्हें तो आदत है बस दिल्लगी करने की

दिल भी कितना नासमझ है
जो किसी के भी समझाने से नही समझता

सच्चे दिल की शायरी

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता

तुम बसे हो मेरी निगाहों में
आँखो से सूरत तुम्हारी मिटती नहीं
दिल से तुम्हारी यादें जाती नहीं

Toota Dil Shayari

ज़िन्दगी अब तेरे बिना कटती नहीं
यादें तुम्हारी दिल से जाती नहीं

Toota Dil Shayari

अगर दुनिया वालों ने जात-पात नही बनाई होती
तो ना जाने कितने दिल टूटने से बच जाते

दिल की धड़कन बनकर
तुम मेरे दिल में रहोगे
जब तक सांस चलेगी
तुम मेरी जान बनकर रहोगी

हमने तो तुम्हें अपने दिल में
घर बनाकर रहने को कहा था
तुमने तो वही घर अपने हाथों से
तोड़ कर रख दिया

हमने तो तुम्हें अपने दिल में रखा
लेकिन तुमने हमारा दिल ना रखा

Shayari Dil se Dil Tak

दिल है कोई मंदिर का प्रसाद नही
जो हर किसी को बाटता चलूँ
मैं क्या कोई गोंद हूं
जो तेरे तोड़े हुए दिल को साटता रहूं

Shayari Dil se Dil Tak
shayari image

दिल मे तेरा ही ख्याब रहता है
सुबह होने तक तेरा इन्तज़ार रहता है

दिल से किया प्यार अगर सच्चा हो तो
जीने की वजह बन जाता है

कोई कहता है प्यार
एक नाशा है पागल बनाने का
पर अगर प्यार दिल से हो
तो बहाना बन जाता है जीने का

सिने में मेरा दिल एक है
जिसके लिए दड़कता है
वो करोड़ों में एक है

Romantic Shayari on True Love

ये मत समझना कि दिल में
मेरे तुम्हारी तस्वीर नहीं थी
हां, यह बात अलग है कि
तुम्हें पाने वाली तकदीर नहीं थी

Romantic Shayari on True Love

दिल में सिर्फ आप हो
इसका कोई और कोई खास कैसे होगा
आपके सिवा कोई और हमारे पास कैसे होगा

जिसमे परवाना जलकर ख़ाक ना हो
वो दिल ही क्या जो जले कोई राख ही ना हो

बागों के सारे गुलाब
तुम्हारे लिए तो लाएंगे
तुम्हें पाने की खातिर
किस्मत से भी लड़ जायेंगे

दिल दड़कने लगता है तेरा नाम सुनकर
चेहरा खिलने लगता है बस तूझे सामने देखकर

कठोर दिल शायरी

उस जालिम ने दिल तब तोड़ा
जब हम उसके गुलाम बन गए थे

कठोर दिल शायरी
shayari pics

पहले तो ख्याब टूटे थे मेरे
पर इतना ग़म नही था
आज तो दिल ही टूट गया
क्या खता हो गयी थी हमसे

दिल टूटने से दुख बहुत होता है
करके मोहब्बत तुझसे यह दिल बहुत रोता है

साफ़ दिल शायरी

दिल मेरा इतना बुरा नही था
ना इसमें कोई खूबी थी
बस किस्मत में लिखी
हम दोनों की जुदाई थी

साफ़ दिल शायरी

दिल मे दर्द का एहसास नही होता
रोता है यह दिल जब तू मेरे पास नही होता

इन्हें भी पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *