Hindi Shayari on Dooriyan – आज की इस पोस्ट दूरियाँ शायरी, फासले शायरी Best Dooriyan Shayari in Hindi में आपके साथ शेयर करेंगे कुछ चुनिंदा बेवफा शायरी, दूरी पर बेहतरीन शायरी। आप इन बेहतरीन शायरियों को Whatsapp Fb पर शेयर कर सकते है।
Dooriyan Shayari in Hindi for Facebook
1
मुझसे दूरियाँ तो बनाकर देखो
तब तुम्हें एहसास होगा की
कि तुम्हारे कितने क़रीब हूँ मैं
2
कोई पास रहकर ही कोई ख़ास नहीं होता
तुम मेरे दिल के इतने क़रीब हो
की मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
3
दूरियाँ बढ़ रही हैं धीरे धीरे
उन्हें तो कुछ पता नहीं लेकिन
जान जा रही है मेरी धीरे-धीरे
4
हम तो पास आने की कोशिश में थे ना जाने
क्यों वो हमसे दूरियाँ बढ़ाए जा रहें हैं
5
अगर नाराज़ हो खफ़ा हो शिकायत करो हमसें
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती
6
दूरियां जब पैदा हो जाए
तब उसका दर्द इतना गहरा नहीं होता
दर्द तब होता है जब अपना कोई
करीब होकर भी खामोश रहता है
7
मुझसे दूरियाँ बनाकर तुम
कितने दूर हो मुझसे
पर मैं कितना पास हूँ तुम्हारे
तुम्हें पाना भी नामुमकिन
और खोना भी नामुमकिन
दूरियाँ शायरी हिंदी
8
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता
बात तो दिल की नज़दीकियों की होती है
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते हैं
वर्ना मुलाकात तो हर किसी से होती है
9
तेरी दूरियों का एहसास नहीं होता
तू दूर रहकर भी इतना पास नहीं होता
इस दिल में तेरी चाहत कुछ यूं बसा ली है
कि एक लम्हा भी तेरे बिन ख़ास नहीं होता
10
जब भी कोशिश की तुझे भुलाने की
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा
जब भी कोशिश की तुझसे दूरियां बनाने की
11
कौन चाहता है कि कोई अपना
हमसे दूरियाँ बना कर रखें
लेकिन वक़्त मज़बूर कर देता है
कोई वक्त को कैसे रोके
12
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है
कि कोई हमारे दिल के कितने करीब है
13
दूरियों का दर्द अब मुझसे सहा नहीं जाता
मुझे तुझसे शिकायत तो बहुत है
लेकिन तेरे बिन, अब रहा नहीं जाता
14
मिलना इत्तफ़ाक था
बिछड़ना नसीब में था
वो उतनी ही दूर चला गया
जितना वो करीब था
दूरी पर शायरी
15
काश यह दूरियां ना होती
हमारे बीच कुछ मज़बूरियां ना होती
तुम्हारा मेरा साथ होता
गर जात पात की बेड़िया ना होती
16
ज़िन्दगी में किसी के
इतना करीब भी मत जाओ
की वो थोड़ा दूर चला जाए
तो सांस रुक जाए आपकी
दूरियां भी जरूरी है ताकि
ज़िन्दगी सादगी से चले आपकी
17
दूरियां इतनी थी की
किसी को बताई भी ना गई
चोट दिल पर लगी थी
किसी को दिखाई भी ना गई
18
यह दिल लगाने की सज़ा है
हँसते है तो आँख से आँसू बहते हैं
दूरियां बढ़ गई उनसे
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है
19
हमारे दूरियां में खामोशी ना होती
जो बुने थे ख्वाब रेशम के धागे से
वो ख्वाब किसी और के होकर
निकल गए हमारी आंखों के आगे से
20
तेरे लिए मैने खुद को मज़बूर कर लिया
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना तुमने
खुद को मुझसे इतना दूर कर लिया
21
दूरियां रिश्तों में आती जाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमें नाराज़गी ना हो
पर सच्ची दोस्ती, दोस्तों को मिला ही देती है
Best Shayari on Dooriyan
22
चाहे दूरियां कितनी भी क्यों ना हो
दिल में आप ही हो, दूसरा कोई नहीं
जानता हूँ तुम्हें अच्छे से याद करते तो हो
पर बताते दिल की बात कोई नहीं
23
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिए
दूरियों की परवाह मत कीजिए
बस अपनी पलकें बंद कीजिए
और हमें याद कर लीजिए
24
दूरियां बढ़ती गई, वक़्त गुजरता गया
बस हर रोज़ मेरी ज़िन्दगी की
तस्वीर यूं ही बदलती रही
25
कब मिटेगी ये दूरियाँ और
कब खत्म ये तकलीफें होंगी
दूर रहने की कौनसी ऐसी मज़बूरी होगी
बिना मेरे, वो यक़ीनन अधूरी होगी
26
मेरे वो बहुत क़रीब है
मगर दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है
पर मजबूरियों के साथ
27
दूरियां तो हम जानबूझकर रखते हैं
जब तुम मेरे सामने आ जाती हो
तब हम तुमसे कुछ कह नहीं पाते हैं
28
ग़लतफहमी से दूरियां बढ़ गई हैं वरना
फ़ितरत का बुरा तू भी नहीं और मैं भी नहीं
Latest Bewafai Shayari for Whatsapp
29
चाहें कितनी भी दूरियां
हमारे बीच पैदा हो जाए
तुम कल भी हमारे थे
आज भी हमारे हो
और हमेशा मेरे ही रहोगे