Dua Shayari in Hindi – आज हम यहाँ बेहतरीन दुआ शायरी, Pray Shayari with Images, Best Dua Status for Whatsapp, Dua Shayari in Hindi for Girlfriend आपके साथ शेयर करेंगे।

इन 2 Line Dua Shayari in Hindi, Lambi Umar ki Dua Shayari, Maut ki Dua Shayari, Behan ke liye Dua Shayari को आप अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
Best Dua Shayari in Hindi
रब से आपकी ख़ुशी माँगते है
दुआओं में आपकी हँसी माँगते है
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत माँगते हैं

एक दुआ है हमारी
जिसमें माँगी है हर ख़ुशी तुम्हारी
जब भी आप मुस्कराए दिल से
तो समझना दुआ क़बूल हुई हमारी अब से
जहाँ लोग सिर्फ अपने लिए खुशियां माँगते हैं
वहाँ हम सिर्फ तुझे माँगते हैं
दिल में गुज़री बातों के सिवा
और कुछ भी नहीं
तू जहाँ भी रहे सदा ख़ुश रहें
मेरे लबों पर तेरे लिए
दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं
फूल मिले किसी को
तो किसी को काँटे मिले
दुआ है मेरी रब से
कि मुझे सिर्फ आप मिले
हर अरमान और हर ख्याब पूरा हो आपका
कि दिल की गहराइयों से दुआ है आपके लिए
मेरी दुआओं को नज़रंदाज़ कर रही है
ज़िंदगी मुझे पल पल तरसा रही हैं ज़िंदगी
बेहतरीन दुआ शायरी
जो लोग दूसरों की हर ख़ुशी को
अपनी दुआओ में शामिल करते हैं
उनके दरवाजे पर रब सबसे पहले
ख़ुशी की खबर भेजते हैं

दुआ में तेरे लिए सितारे माँगू
हाथ जब भी उठाऊँ
तेरी खातिर बहारे माँगू
दुनियां में एक शख्स ऐसा जरूर मिलता है
तू लाख दुआएं मांगने पर भी हासिल नहीं होता है
हमें कभी मत भूलना ख़ुदा के लिए
जब भी अपना हाथ उठाना खुदा के लिए
तेरी सलामती की दुआ है माँगी
हर ख़ुशी तेरी लिए
मैंने ख़ुदा से है माँगी
हम तो अपने मुकद्दर का पाएंगे
पर रब से आपके लिए
खुशियों की दुआएं जरूर मांगेगे
2 Line Dua Shayari with Images
चाहें कितनी भी कोशिश कर लो
लाखों दुआएँ मांग लो
जो आपका है ही नहीं
वो आपका होगा भी नहीं

उसकी मोहब्बत अब सज़ा सी लगती है
वो मेरे लिए कोई दुआ भी करे तो
मुझे एक अभिशाप सी लगती है।।
कुछ मांगो भी तो सच्चे दिल से
एक दुआ से अक्सर तक़दीर बदल जाती है
ख़ुश रहने की उसने हमें दुआ दी है
ऐ खुदा उसे तू ख़ुश रखना हमेशा
जिसने हमें अपने दिल मे रहने की जगह दी है
अगर पाने के लिए कोई चीज
सच्चे मन से दुआ की जाए
फिर वो चीज पाने से तुम्हें
कोई भी ना रोक पाए
जिनकी आप क़दर नहीं करते
उन्हें लोग दुआएँ में मांग रहे है
Dua Status for Whatsapp
माँ की दुआ
कभी खाली नहीं जाती
और उस माँ की बात
कभी टाली नही जाती

ख़ुदा ने मुझे बस इतना सिखाया है
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
दुआ तेरे लिए हम हज़ार बार करते हैं
उस मन्नत में हम तेरे ज़िक्र बार-बार करते हैं
तेरी मोहब्बत की तलाश थी
इसलिए तेरे लिए दुआ माँगी
वरना हमने कभी अपनी
ज़िंदगी के लिए भी दुआ नहीं माँगी
जो मिल रहा है रब की दुआ से
वही तुम्हारे लिए बेहतर है
तुम नहीं जानते पर देने वाला खूब जानता है
काश हमें भी कोई पुछने वाला होता
दिल का हाल हम ताकि हम जवाब दे सके
कि दुआ है आपकी
हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं
उन पर कोई ग़म का साया ना आ पाए
जो हमें अपना कहा करते हैं
Pray Shayari Status
बुरे वक्त में किसी व्यक्ति का हाथ पकड़ा हो
तो वो व्यक्ति थोड़े दिन रहता है
फिर चला जाता है मगर वो व्यक्ति
आपको कई दुआएँ देकर जाता है

ख़ुदा के आगे जब भी दुआ करो
हमेशा पूरी श्रद्धा से करो
बदल लो अपने हाथों की लकीरें
हर खुशियों से सराबोर रहो
हर पल की खुशी आपकी याद में है
हमारी हर दुआ आपके साथ है
आपकी जिंदगी उस रब के हाथ है
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी
मेरी जान, जन्नत है हमारी
ढेर सारी खुशियाँ मिले उसको हर बारी
दोस्तों कैसी लगी आपको दुआ शायरी हमे कमेंट के जरिये ज़रूर बताये।