October 9, 2024
family shayari

घर परिवार के लिए शायरी | Best Family Shayari Status for Whatsapp & Fb

(Family Shayari Status Hindi) – दोस्तों इस दुनिया में हम कहीं भी क्यों ना चले जाये हमे जितना प्यार हमारे परिवार (Family) से मिलता है, उतना कही नहीं मिलता। इसलिए आज मैं यहाँ आपके लिए कुछ परिवार पर शायरी स्टेटस Family Shayari in Hindi, Hindi Status on Family for Whatsapp, Family Shayari Dp, Family Quotes in Hindi आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

Family Shayari in Hindi

इन 2 Line Family Shayari को आप अपने परिवार वालों के साथ फेसबुक, व्हाटअप्प पर शेयर कर सकते है।

Best Family Shayari in Hindi

1
दुनिया मे सबसे बड़ी जीत
परिवार के साथ जुड़े रहना

Best Family Shayari in Hindi

2
परिवार है तो संसार है
संग अपनो की प्रीत है तो
हर परिस्थिति में जीत है

परिवार के लिए स्टेटस

3
जग छूटे दोस्त छूटे
पर छूटे न कभी परिवार
इसी से हम है और हम से हैं परिवार

4
अपनो ने हमे ज्ञान दिया
और अपनों से है हमारा सम्मान
अपनो ने ही हमे नाम दिया
अपनो से ही है अभिमान

5
पापा से नाम मिला माँ से संस्कार
दादा से लाड मिला और दादी से दुलार
भाई से साथ मिला और बहनों से प्यार
यही है मेरा खूबसूरत सँसार

Pariwar Shayari

6
न जाने कितनी बुरी परिस्थितियां आती है
जब परिवार साथ हो तो हर बुरी घड़ी निकल जाती है

Pariwar Shayari

परिवार ही सब कुछ है

7
अपनो का साथ ओर खुद पर विस्वास है तो
असंभव भी संभव हो सकता है

8
गुरु बिन ज्ञान नहीं वैसे ही हम है बिना परिवार
गुरु से ज्ञान मिला परिवार से संस्कार

9
हम तो पेड़ की पत्तियों के समान है
और परिवार पेड़ की जड़ के समान हैं

10
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं
इससे बड़ा जीवन मे कोई बंधन नहीं

11
परिवार से अलग हो गए तो बिखर जाएंगे
जुड़े रहे अगर परिवार से तो और भी निखर जाएंगे

Family Quotes with Images

12
रिश्तों में एक अटूट विश्वास होता है
जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है

Family Quotes with Images

घर परिवार के लिए शायरी

13
घर छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता
बस हमेशा अपनों का साथ होना चाहिए

14
जन्म से लेकर मौत तक मोहब्बत रहे
ऐसी मोहब्बत सिर्फ परिवार में होती है

15
अपनों का कभी विश्वास ना टूटे
अपनों का भी साथ ना छूटे
यही दुआ है रब से मेरी
हर रोज के मेरी वजह से
उनका कभी दिल ना टूटे

16
रिश्ते तो ओर भी बहुत है इस जमाने में
एक परिवार ही होता है जो जान लगा दे साथ निभाने में

17
संग है जब परिवार
तो हर दिन है खुशियों का त्यौहार

18
दुनिया में हमारे परिवार के अलावा ऐसी कोई अदालत
नहीं जहां हमारी हर गलती को माफ किया जाता हो

परिवार दिवस पर शायरी

19
परिवार को एक जुट कर के रखना भी एक बहुत बड़ी
कला है जो हर किसी मे नहीं होती

Family Status

20
परिवार में सबको रहना होता है एक समान
तभी तो मिल पाता है सम्मान

Family Status

21
परिवार दुनिया की सबसे बड़ी संपति है
जिसे कमान बहुत मुश्किल होता है

22
किस्मत वाले होते हैं जिनको मिलता है परिवार
वरना आज के समय मे कहाँ है ऐसा अपनों में प्यार

23
परिवार को जोड़ कर रखने में डिग्रियां काम मे नही
आती
अक्सर मैंने ज्यादा पढ़े लिखे लोगो को बिखरते देखा
है

24
STAY HOME SAFE LIFE से पता लगा ना के परिवार से बड़ी सुरक्षा कहीं नहीं होती

संयुक्त परिवार शायरी

25
हम लड़ते-झगड़ते हैं
फिर भी खाना एक साथ बैठ कर खाते हैं
जहां हो ऐसा रिस्तो का प्यार
उसे ही कहते हैं परिवार

घर परिवार शायरी स्टेटस

26
जिस प्रकार माला की डोरी टूटने
बिखर जाता है मोतियों का हार
उसी प्रकार लड़ाई झगड़ों से
बिखर जाता है पूरा परिवार

घर परिवार शायरी स्टेटस

27
लड़ाई -झगड़े हर रिश्ते में होते हैं यार
पर फिर भी जो साथ निभाए
वो कहलाता है परिवार

28
परिवार से अलग होकर अपना भाग्य जरूर बनाइए
पर परिवार से जुड़े रहकर भाग्यवान बने रहिए

29
जहाँ रिश्तों में नहीं होता अहंकार
वहीं होता है परिवार
हमारे बात करने का तरीका बता देता है
कैसे हैं हमारे संस्कार

30
अगर हर इंसान अपनी सोच में रखे
सबसे पहले संस्कार, प्यार और परिवार
तो खुशहाल बन जाएगा संसार

इन्हें भी पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

One thought on “घर परिवार के लिए शायरी | Best Family Shayari Status for Whatsapp & Fb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *