September 11, 2024
ganesh jayanti wishes

2021 Ganesh Jayanti Wishes, Status, Images – गणेश जयंती की शुभकामनाएं

गणेश जयंती की शुभकामनाएं सन्देश – दोस्तों Monday, 15 February, 2021 को गणेश जयंती के शुभ अवसर पर हम आपके साथ Ganesh Jayanti Wishes in Hindi, Ganesh Jayanti Status, Lord Ganesha Blessing Quotes आपके साथ शेयर करेंगे।

गणेश जयंती की शुभकामनाएं सन्देश
गणेश जयंती की फोटो

अगर ये Instagram Captions for Ganesh Jayanti, Ganesha Motivational Quotes, Status about Ganesha, Ganesha Jayanti 2021 Wishes Images आपको पसंद आये तो इन्हें शेयर करना ना भूले।

2021 Ganesh Jayanti Wishes in Hindi

यही सबका कर्ता-धर्ता है
गणेश जी सक सबके विघ्नहर्ता है

आंखे हैं छोटी छोटी
पेट है गोल गोल
इनकी भक्ति के आगे
सारी दुनिया है बेमोल

2021 Ganesh Jayanti Wishes in Hindi

है करूणाधर, है मंगलमूर्ति
इनके दर्शन मात्र से ही होती
है सबकी कामना पूर्ति

Happy Ganesh Jayanti 2021

आपकी हर चिंता मिटे
सुख आपके साथ हो
डर किस बात का
जब विघ्नहर्ता आपके साथ हो

हर संकट में साथ होते हैं
चाहे दिन हो या रात हो
जब लम्बोदर साथ है
तो डरने की ही क्या बात हो

लम्बोदर का हाथ रहे जिसके सर पर
उसे भला क्या सताए किसी का डर
विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

सारी परेशानी, आपके सारे कष्ट
विघ्नहर्ता करे इन सबको नष्ट

हरे सबके विघ्न और क्लेश
हम सबके प्यारे विघ्नहर्ता गणेश

Ganesh Jayanti Images 2021

हे गजानन गणेश
मेरी आपसे प्रार्थना है की
जो भी करें आपका ध्यान
उसका आप करें कल्याण

रिद्धि सिद्धि के दाता
पार्वती है जिनकी माता
इनके पिता है भोले
पूरा संसार इनकी जय जय बोले

भगवान श्री गणेश जी की कृपा
हमेशा आप पर बनी रहे
आपको कभी भी किसी संकट का
सामना ना करना पड़े
गणेश जयंती की ढेर सारी बधाई

Ganesh Jayanti Shayari in Hindi

Ganesh Jayanti Shayari in Hindi

धन धान्य से भरा रहे आपका घर
आप रहे खुशियों से आबाद
गणेश जी की आरती हो गई है तो
जल्दी से बांटो भक्तों में प्रसाद

इनकी कृपा से
समृद्ध है सारा संसार
भगवान गणेश आप भी
कृपा बरसाए अपरम्पार

प्रथम पूज्य है
बुद्धि और ज्ञान के देव है
अपने भक्तों के कष्ट मिटाने के लिए
श्री गणेश उपस्थित सदैव है

विघ्नहर्ता, सुखकर्ता है
देवो में प्रथम पूज्य हैं
भक्तों के दुख मिटाने हेतु
श्री गणेश हमेशा सज्य (तैयार) है

मूर्खता मिटाकर, बुद्धि बल देते हैं
देकर सारी कृपा अपनी
हमारे सारे कष्ट वो ले लेते हैं

गणेश जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

मेरी ज़िन्दगी का, तू ही सहारा है बप्पा
इस जीवन नैया का, तू ही किनारा है बप्पा
लोगों का तो पता नहीं
मुझको बस तू ही प्यारा है बप्पा

गणेश जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

कामयाबी दे, उमंग दे
नई आशा, नई तरंग दे
इस गणेश जयंती पर बप्पा आपको
खुशियों का हर रंग दे

दिल से प्रार्थना है मेरी कि गणपति बप्पा आपके सारे कष्ट मिटाकर, आपको संसार का हर सुख प्रदान करे। गणपति बप्पा मोरया

प्रथम पूज्य श्री गणेश जी आपके जीवन के प्रथम से लेकर अंतिम तक, सारे कष्ट हर लें और आपको सुख समृद्धि प्रदान करे।

आपके जीवन में
दुखों वाली ना कोई बात रहे
एकदंत हमेशा आपके साथ रहे

रिद्धि सिद्धि से समृद्ध हो आप
विद्या के धनी हो
कभी गरीबी ना देखना पड़े
गणेश जी की कृपा से
आपके पास मनी ही मनी हो

आगे बढ़ते जाएं आप
आपको रोक ना बाधाएं
श्री गणेश जी कृपा बनी रहे
आपको गणेश जयंती की
ढेर सारी शुभकामनाएं

सपने, मनोकामना और आशाएं पूर्ण हो
सुख समृद्धि से आपका जीवन सम्पूर्ण हो

Ganesha Jayanti Wishes Status Images

Ganesha Jayanti Wishes Status Images
Ganesha Jayanti Image

चारों तरफ खुशियां रहे
हर जगह बनी रहे शांति
आओ पूरे हर्ष और उल्लास से
मनाते हैं हम गणेश जयंती

इनकी भक्ति से मिट जाते
सारे मूर्खता, विघ्न और विकार
गणेश जी की महिमा तो
जानता है पूरा संसार
बोलो गणपति बप्पा मोरिया

दिल, दुनिया और धन
सब मोह माया है
नैया तो उनकी ही पार हुई है
जिसने भक्ति को अपनाया है
गणेश जयंती पर उनके सभी भक्तों को ढेर सारी शुभकामनाएं

चलो आज देख लेते हैं
भक्ति बड़ा या मोह
मोह में सिर्फ दुख मिले
जबकि भक्ति हर लेती मन के सारे टोह

गणेश की कृपा चाहते हो
तो माता के लिए प्रेम
और पिता के लिए सम्मान रखना
कोई स्त्री तुमसे लज्जित ना हो
हर स्त्री की तुम लाज रखना
तन तुम्हारा कैसा भी हो
बस मन शुद्ध रहे, यह याद रखना

जिनकी भक्ति में अनंत प्रेम और
बालक जैसी निष्छलता होती है
बप्पा पर इतना अटूट विश्वास हो
जिनकी आंखे दुख में नहीं रोती है
श्री गणेश जी की कृपा उन्हें ही मिलती है

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *