Good Night Quotes in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में हम गुड नाईट कोट्स (Good Night Status, Good Night Wishes) शेयर करेंगे। इन Good Night Quotes in Hindi for Friends, Sister को आप रात में सोने से पहले अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
दोस्तों हमे रात में सोने से पहले अक्सर अपने प्रियजनों के पास एक सन्देश ज़रूर भेज देना चाहिए फिर चाहे वो कोई इमेज ही क्यों ना हो इसलिए मैं यहाँ आपके लिए Good Night Images in Hindi, Good Night Photo Shayari, Good Night Msg in Hindi, Best Wishes for Good Night शेयर कर रहा हूँ।
आप पहले निचे दिए गए Good Night Suvichar Sms में से अपने पसंद का शुभ रात्रि सन्देश select करे फिर उसे Whatsapp या Facebook के द्वारा शेयर करे।
Good Night Quotes in Hindi for Friends
आँखों से हम सिर्फ देख सकते है लेकिन, हम कहा, क्या और कैसे देखते है ये हमारे मन की भावना पर निर्भर करता है। शुभ रात्रि !
तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
Good night
जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा मेरे मन के बेहद करीब रहते है और उनमे से एक आप हो। शुभ रात्रि !
देखो चाँद निकल आया है और चमकने लगे है सितारे,
खिड़की से बाहर झांक कर देखो कितने सुन्दर है नज़ारे,
अब आप भी सो जाओ और देखो सुन्दर-सुन्दर सपने सारे,
आपको तहे दिल से हमारा प्यार भरा गुड नाईट। शुभ रात्रि !
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
हौसला तो रखिये जनाब, वो दिन भी आएगा… वो मुकाम भी मिलेगा और मिलने का मजा भी आएगा। शुभ रात्रि !
हमारी जिन्दगी हमारे लिए कभी नहीं रुकी, वो तो बस हमारी जीने की वजह ही बदल गई। शुभ रात्रि !
न चाहो किसी को इतना की तुम्हारी चाहत उसकी मजबूरी बन जाये। चाहो किसी को इतना की तुम्हारी चाहत उसके लिए जरुरी बन जाये।
गुड नाईट
Good Night Status in Hindi
अगर जिन्दगी ने साथ दिया तो सुबह फिर परेशान करेंगे, बाकि अभी के लिए गुड नाईट। शुभ रात्रि !
देखो फिर से रात आ गयी गुड
नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर
चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी
इस लाइन को जैसे भी पढ़ लो मजा आता है – “अगर जिन्दगी रही तो अपने तो है ही”। शुभ रात्रि !”
वक्त ऐसे ही गुजरता रहेगा, अगर आपका बुरा वक्त चल रहा है तो सब्र करो आपका समय आने वाला है और अगर आपका वक्त अच्छा चल रहा है तो शुक्र करो। शुभ रात्रि !
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!
शुभ रात्रि
गुड नाईट कोट्स
चाँद से चांदनी बिखर रही है,
तारे आसमान को सजाने आये है,
हम आपकी याद में…
गुड नाईट कहने आये है। शुभ रात्रि !
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ
गुड नाइट!!!
खुशियाँ रहे आपके चेहरे पर,
खिलखिलाता रहे आपका मन,
खुदा पूरी करे हर ख्वाहिश आपकी,
दुनिया चूमती रहे आपके कदम। शुभ रात्रि !
हमेशा रात में जल्दी सो जाओ और सुबह में जल्दी उठ जाओ ताकि आप हमेशा स्वस्थ रहो। शुभ रात्रि !
हमें हर संबंध को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो!
शुभ रात्रि
मेरी यादे फूलों की खुशबू जैसी होती है कितने भी अपने खिड़की दरवाजे बंद कर लेना अन्दर आएगी ही। शुभ रात्रि !
जिंदगी छोटी नहीं होती बस ख्वाहिश बढ़ जाती है!
**शुभ रात्रि**
Good Night Message Hindi
रात में सोने से पहले एक बार अपनों को याद करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। शुभ रात्रि !
Funny Good Night Status Hindi
ख्वाब और हकीकत में सिर्फ इतना फर्क है
ख्वाब टूट जाते हैं और हकीकत तोड़ देती है
शुभ रात्रि!
रहो ऐसे ही हमेशा मगन,
खुशियाँ चूमती रहे आपके कदम,
चाहे कोई फोड़े आपके घर में बम,
अब मेरे साथ बोलो बम भोले बम। शुभ रात्रि !
भला करने से हमेशा लाभ ही मिलता है, देर से ही सही। चाहो तो भला को उल्टा पढ़ कर देख लो। शुभ रात्रि !
सोते समय दिमाग को एकदम शांत, और मन को एकदम खुश रखे ताकि आने वाले कल की शुरुवात अच्छे से हो। शुभ रात्रि !
बहोत अच्छे खूबसूरत शुभ रात्रि, shubh ratri, गुड नाईट इमेज, good night images in Hindi