यहाँ मैं Good Night Shayari in Hindi (गुड नाईट शायरी), Good Night SMS, Good Night Messages, Good Night Whatsapp Pictures, Good Night Quotes in Hindi आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। इन Good Night Status (गुड नाईट स्टेटस) को आप अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
Best Good Night Shayari in Hindi for Friends (गुड नाईट शायरी)
आप हमें भूल कर सो जाओ ये आपकी मर्जी,
मगर हम आपको याद किये बिना नहीं सो सकते। गुड नाईट
बाहर तारे चमक रहे हैं
खिड़की से ठंडी हवा आ रही है
मैंने लाइट बुझा दी है
क्योंकि मुझे नींद आ रही है
तारे करते हैं टीम टीम
हो रही है सपनों की खुलजा सिम सिम
अब तो सो जाइए जनाब
अब तो बत्ती भी करने लगी है डिम (लॉ वोल्टेज)
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते…
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
सपने देखे आप ढेर सारे मिनी मिनी
आपको मेरी तरफ से हैप्पी निनि
मेरी चंचल नैना सोने को बेताब है
कि मेरे सपनों में मेरा दिल
तेरा होने को बेताब है
(रोमांटिक गर्ल स्पेशल)
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी-कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ़ लिया करो।
गुड नाईट
Happy Good Night Shayari in Hindi 140
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो ख्वाबो में यूँ आपसे मुलाकात ना होती…
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ही ना होता तो कोई बात ही ना होती।
गुड नाईट
सुंदर सपनों की सजीली बारात हो
आज की रात आपके लिए
आपकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत हो
जी करता है तुम्हें
पलकों के पीछे छुपाऊं
फिर? फिर क्या बहुत ठंड है
रजाई ढककर सो जाऊं
सपनों की बारात फिर से
आंखों के रास्ते पर आई है
जल्दी से मुझे गुड नाइट कह दो
मुझे बहुत जोरों की नींद आएगी
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो…
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तडपाया ना करो।
गुड नाईट
मुझे सपनों की एक थपकी लेने दो
बहुत जाग लिया, अब एक झपकी लेने दो
मेरे कानों में एक बात टपकी है
आप को खराटे लेते की आदत है
क्या ये खबर तो पक्की है
(Funny)
चांद का साया तेरे चेहरे पर आया है
चांद ने क्या खूब तेरा रूप सजाया है
जी करता है तुझे देखते-देखते सो जाऊं
आज तुमने इतना खूबसूरत सितम ढाया है
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबो में,
जरा रौशनी के दिए बुझा दीजिये…
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपने आँखों के परदे तो गिरा दीजिये।
गुड नाईट
लम्हा लम्हा ये रात भी कट जाएगा
अंधेरे छटेगा फिर नया दिन आएगा
(मोटिवेशनल गुड नाईट शायरी)
चलो, अब सोने चलो
रात का अंधेरा छाया है
दूसरों से बहुत बात कर लिए
अब खुद से बात करने का वक्त आया है
Good Night Wishes in Hindi with Images
अगर फुर्सत मिले तो कुछ लिखकर भेजना दोस्त,
एक बस तेरे ही मैसेज का इंतज़ार करते है हम।
गुड नाईट
दिल की बात सामने रखते हैं
हम हर रात शायरी लिखते हैं
कुछ गम या खुशी लिखते हैं
अपनी सहेली डायरी से
अपनी हर बात कहते हैं
आज के दिन से
बहुत कुछ सीख लिया
सोने से पहले अपने दिमाग में
उस सीख को लिख लिया
इस दिन के कटने का
मुझे कोई गम नहीं
क्योंकि बिना सोए
रह सकते हम नहीं
देखो फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई…
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
गुड नाईट
शुभ-रात्रि शायरी in Hindi
बहुत प्यारी लगती है
पूरे जग से निराली लगती है
यह कोई लड़की नहीं है दोस्तों
मुझे मेरी नींद बहुत प्यारी लगती है
रात का सन्नाटा छा गया
ज्यादा घबराओ नहीं
सपने देखने का समय आ गया
आज हम कहते हैं की
चांद फलक पर आया है
एक जमाना था जब कहते थे
चंदा मामा आया है 😂😂😂
यूँ पलके झुका देने से नींद नहीं आती,
सोते तो वही लोग है जिसके पास किसी की यादे नहीं होती।
गुड नाईट
चाँद भी देखो तुम्हे ताक रहा है,
सितारे भी थमे-थमे से लग रहे है…
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए,
हम भी तो तुम्हे शुभ-रात्रि कह रहे है।
गुड नाईट
कभी सोचते है आपको गुलाब भेज दे,
कभी सोचते है पूरा बाग़ भेज दे…
जा रहे हो अगर आप सोने…
तो दिल करता है आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दे।
गुड नाईट
थोड़ा करीब आओ
और थोड़ा करीब आओ
आज बहुत ठंड है
चिपक के सो जाओ
😁😁😁
नींद की ट्रेन में होकर सवार
बन जाइए सपना एक्सप्रेस के यात्री
मेरी तरफ से आपको शुभ रात्रि
दिल करता है तेरी बाहों में सो जाऊं
सो कर तेरी बांहों में
मैं तेरे ही सपनों में खो जाऊं
रात से बड़ी गहरी दोस्ती हो गई है
कि मेरी ज़िन्दगी भी रात जैसी हो गई है
(Sad special)
चाँद ने कर दिया है तारो को इनवाईट,
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की फ्लाईट…
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो लाइक,
मेरी तरफ से आपको प्यारा सा गुड नाईट।
गुड नाईट
Good Night Shayari for Friends in Hindi
किसने कहा आपकी याद नहीं आती,
बिना याद के कोई रात नहीं जाती…
वक्त बदल जाता है आदत नहीं जाती,
आप खास हो जाये बात बार-बार कही नहीं जाती।
गुड नाईट
रूम की खिड़की से
चांद की रौशनी आ रही है
मुझ पर धीरे धीरे सुस्ती छा रही है
गुड नाईट दोस्तों
अब मुझे जोरों की नींद आ रही है
बहुत काम कर लिए
अब सुस्ताने का समय आ गया
सारे काम धाम छोड़ के
बिस्तर अपनाने का समय आ गया
एक बार फिर से सोने की बेला आई है
साथ में वह अपने सपनों का ठेला लाइ है
दिन में अंधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया…
रात का यह माहौल सभी को सुला गया,
आपको हमारा यह मैसेज गुड नाईट कहने आ गया।
गुड नाईट
सुंदर ख्वाबों के रंग
पलकों पर सजा दो
रात हो गई है अब
बस तुम नींद का मज़ा लो
अलग-अलग लोगों के
रात का अलग-अलग किस्सा है
कुछ सोते हैं तो कुछ खर्राटे लेते हैं
😜😜😜
बहुत अच्छा दिन गुजरा
अब बिस्तर पर लुढ़क लेते हैं
आज की मुलाकात खत्म हुई
अब आपसे कल मिलते हैं
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले भगवान का आपको साथ…
खुले जब आपकी आँखे तो ढेरो खुशियाँ हो आपके साथ।
गुड नाईट
गुड नाईट शायरी in Hindi
मीठी सी रात में आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने ले आती है परी…
कहती है सपनो के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द बस जल्दी से सो जाओ।
गुड नाईट
रात है तो सोना ही है
यह तो जगजाहिर है
वैसे भी हम सोने में
बहुत माहिर है 😜
Good Night Shayari for Dost
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है..
जब तक ना कह दे शुभ-रात्रि आपको ज़ालिम,
ये सोने से भी इनकार करती है।
गुड नाईट
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है…
पूछने पर दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्तों को याद कर ले रात तो रोज रोज आती है।
गुड नाईट
Funny Good Night Sms in Hindi
बहुत खूबसूरत होते है वो पल,
जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उस से भी खूबसूरत होते है वो लम्हे…
जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है।
गुड नाईट
यादो को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है..
फुर्सत मिले तो कुछ लिख कर भेज देना दोस्त,
हम बस एक तेरे ही मैसेज का तो इंतज़ार करते है।
अगर आपको यह Good Night Shayari in Hindi, Good Night Wishes in Hindi, Good Night Quotes Hindi अच्छे लगे तो कृपया इन Hindi Shayari को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।