Happy Makar Sankranti Wishes – दोस्तों हर साल की 14 January को हम बड़े ही धूम धाम से मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते है साथ ही भारत के कुछ इलाको में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का रिवाज भी होता है।

मकर संक्रांति व पतंग दिवस पर आज हम आपके लिए Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi, Makar Sankranti Shayari & Images (मकर संक्रांति शायरी) Happy Makar Sankranti Photo आपके साथ शेयर कर रहे है।
Happy Makar Sankranti Wishes Images 2021
1
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को
रंग बिरंगी पतंग वाली मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति

2
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
3
बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े पतंगे चारो ओर
लंच में खाएं फिरनी गोल
अपना मांझा खुद सूतने, आज हम चले छत की ओर
हैप्पी मकर सक्रांति
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
4
ऊँची पतंग सी मेरी ऊँची उड़ान होंगी
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिलें तमाम होंगी
जब भी आसमान की ओर देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों डोर के साथ मेरी जान होंगी
तिल्ल भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी

5
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
6
मीठे मीठे तिल के लड्डू
रंग बिरंगी पतंग
बनाए आपके जीवन को सतरंग
7
तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मिठापन
होकर साथ हम उड़ाये पतंग
भर दें आकाश में अपने दोस्ती के रंग
Makar Sankranti Status
8
ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना🤣🤣
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
आसमान में पतंग है उड़ना
कहीं गुड, कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
मकर संक्रांति की मुबारकां

9
ख़ुशी का है यह मौसम
गुड और टिल का है यह मौसम
पतंग उड़ाने का है यह मौसम
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
2021 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
10
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
11
आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए
मकर संक्रांति की बधाई
12
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी किनारे, सुरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार

13
तिल हम है और गुड़ हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत
आपको हमारी ओर से
Happy Makar Sankrat
14
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति
Makar Sankranti wishes in hindi
15
पतंगों का नशा, मांझे की धार
सर्दी की मार फिर भी पतंग उड़ाने को
दिल है बेक़रार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार

16
संक्रांति शुभ हो “तुम्हारे लिए”
रिश्ते में गुड़ बना रहे, तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे “तुम्हारे लिए”
मेरे मन के आकाश पर
तुम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में
मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो “हमारे लिए”
17
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरें
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाएं
और अपनी मेहनत की डोर से
बुलंदी को संभाल के रखें
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
18
हर पतंग जानती है की
आखिर कचरे में ही जाना है
लेकिन उससे पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
ग़म को पतंग बना, उड़ाना है
पतंग दिवस साथ मनाना है
Makar Sankranti Photo Images
19
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले

Makar Sankranti ki Hindi Shayari
20
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकरसंक्रांति का है ये ही पैगाम
आपका मन रहे हमेशा शांत
हैप्पी मकर संक्रांत
21
हो आपके जीवन में खुशहाली
कभी बात न रहे कोई दुख देने वाली
मुबारक हो आपको यह दिवस पतंग वाली
Happy Sankranti Wishes Quotes Images
22
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
पतंग उड़ी और खिल गया दिल
हर पल हार्दिक सुख और शांति
आपके और आपके परिवार के लिए
मेरी तरफ से हैप्पी मकर संक्रांति

23
है प्यारा यह पर्व हमारा
नया दिन और नया उजियारा
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर है ये सन्देश हमारा
24
बिन बादल बरसात नहीं होती
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती
हम जानते है हमारे बिना wish किए
आपके त्यौहार की शुरुआत नहीं होती
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना
Makar Sankranti Sms
25
पग-पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहें
इस पतंग दिवस भगवान से आपके लिए
ये ही हैं हमारी मनोकामना
26
आसमान बना है आज सतरंग
आओ सब मिलकर उड़ाए पतंग
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांत के त्योहार का रंग
Happy Makar Sankranti Hindi Shayari with Photos
27
आसमान में पतंग उदेव जैसे
आप कामयाबीयों की सीढ़ियां चढ़े ऐसे
शुभ पतंग दिवस
28
आपके दुख पतंग बनकर
आसमान में उड़ जाए
खुशियों की डोर आपके हाथ रहे
अब सारा जीवन खुशी से बीताएं
पतंग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
29
मकर संक्रांति की धूप
इस कदर आपकी जिंदगी में छाए
कि कभी कोई दुख
आपको छू ना पाए
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
30
पतंग दिवस है आज
आज आसमान में पतंग जाएंगे बिखर
पतंगों की ही तरह आप भी छुए
कामयाबियों के शिखर