Happy New Year Shayari 2021 – दोस्तों आज इस पोस्ट में आप नए साल (नव वर्ष) की शायरियां Happy New Year 2021 Shayari with Images, New Year Dua Shayari आपके साथ शेयर करेंगे।
आप इन Shayari Collection of New Year 2021, New Year Shayari for Girlfriend in Hindiनया साल मुबारक हो शायरी, नए साल पर शायरी, ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
रुला कर 2020 चला गया कोरॉना में फंसा कर 2020 चला गया अब यही उम्मीद है दोस्तों कि 2021 से कुछ खुशियां मिले वरना यह 2020 तो हुए बाजार को सुना करके चला गया
बाग में फिर नया गुलशन खिला खूबसूरत आंखो को, खूबसूरत नजारा मेरा बहुत खुश हो गया मेरा दिल नए साल का शुभकामना संदेश आपसे इतना जो प्यारा मिला नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नई सुबह की धूप आई है साथ कई उम्मीद लाई है सबको खुशियां ही खुशियां मिले नए साल की ऐसी घटा छाई है
दिल पे पत्थर रख दिल को पड़ता है जो आया है उसे तो एक दिन जाना पड़ता है अब तो चला गया है 2020 तो इसका स्वागत तो बनता है Happy New Year 2021
मस्त मस्त बहारों सा जैसे शायारियों में गुलजार सा लेकर नए रंग की घटा आ गया है नया साल प्यारा सा
Mast mast baharo sa, Jaise Shayariyon me Guljar sa, Lekar naye rang ki ghata Aa gaya naya saal pyara sa
रंग बिरंगी बाहर लेकर खुशियों की फुहार लेकर नया साल आपकी जिंदगी में आए हजारों खुशियों की सौगात लेकर
Funny New Year Shayari of 2021
लेकर मुस्कान होठों में हाथों में लिए मिठाई काजू कतली की ढेर सारी बधाइयां हो आपको नव वर्ष की
हाथों में मेहंदी की तरह माथे में तिलक की तरह ये नया साल आपके लिए शुभ हो
Haato me mehndi ki tarah, Maathe me tilak ki tarah, Ye naya saal, Aapke liye subh ho.
नई खुशियों का कारक हो नया साल तुम्हें मुबारक हो
संगीत की नयी धुन से शब्दों के मोती बुन के नया साल दे आपको सारी खुशियां चुन चुन के Happy New Year Friend
Sangeet ki nayi dhun se, Shabdo ke moti bun ke, Naya saal de aapko, Khushiyan chun chun ke
2020 रहा बुराई का काल उठ के स्वागत कर आज आया नया इक्कीसवीं सदी का 2021 वाला नया साल 🙏🙏🙏
आर्मी स्पेशल
सरहदों पे है जंग ओर दिलो मे है एक उमंग 2021 नसीब हो हम सबको तिरेंगे के संग🙏
न्यू ईयर शायरी लव
डॉक्टर स्पेशल
जिंदगी बचाने मे जो रब का एक वरदान हर खतरे से जो होता है अनजान 2021 हो खुशिया भरा उनका एक नई बनकर मुस्कान
कितनी देर हो गयी खुशियां मनाने को कितना कम वक्त बचा है न 2020 की बाट लगाने को 😁😁😁☝️ हैप्पी न्यू ईयर
हँसता हुआ आए नया साल सभी के द्वार खुशियों का बने संगम नए साल में इस बार
Hansta hua aaya naya saal, Sabhi ke dwar, Khushiyon ka bane sangam, Naye saal me is baar.
New Year Sms in Hindi
नवजात शिशु स्पेशल
गम हो तो बिखर जाएंगे नए साल आ गया तो सब निखर जाएंगे इस बार हम भी 2021 मे पैदा होकर आएंगे
Gum ho to bikhar jayenge, Naye saal aa gaya to sab nikhar jayenge, Is baar hum bhi 2021 me paida hokar aayenge.
संवारती हो जैसे तुम अपने काले बाल वैसे ही सांवरे तुम्हारी जिंदगी ये नया साल
दिल की दुआ हर एक के लिए खुशियां बाँटता रहे ये साल हर नेक इंसान के लिए
New Year Shayari with Images
मिठाइयां खिलाकर ये उत्सव मनाते हैं हर अपने को गले लगाते हैं गम का नामो-ओ-निशा भी ना बचे आओ ऐसा नया साल मनाते हैं
Mithaiyan khilakar ye utsav manate hai, Har apne ko gale lagate hai, Gum ka namo nishaan bhi na bache, Aao aisa naya saal manate hai.
प्यार की एक नई शुरुवात हुई है खुशियों की हर ऑंगन में आज बरसात हुई है नए साल की सबको बधाई हो क्योंकि 2021 से जश्न की नई शुरुआत हुई है
New Year Shayari for Friends
2020 ने किया सबका बुरा हॉल आपके लिए नया साल बने कमाल नववर्ष की शुभकामनाएं
नए ख्वाबों की एक नई उमंग है 2021 खुशियों भरा साल अब हमारे संग है
कोरोना ने सबको रुलाया है 2021, अब उसका नया बाप आया है
Happy New Year Messages
कोई तरसता रहा हमारे दीदार के लिए उम्मीद है, नया साल बेहतर बने सबके प्यार के लिए
Koi tarasta raha hamare didaar ke liye, Ummed hai, Naya saal behtar bane, Sabke pyar ke liye.
फूलों से करे घर की सजावट 2021 लाए आपके दुःखो में गिरावट
कोई कितना भी करीब हो अमीर हो या गरीब हो हे ईश्वर 2021 में सबको खुशियां ही खुशियां नसीब हो
New Year Wishes in Hindi
दर्द, तकलीफ, लॉकडाउन और कॉरोना 2021, प्लीज़ आते ही इन इसको धो देना तुम ये सब साथ नहीं लाना इस बार सब बचकर रहना 😁😁✋
धीरे धीरे ये दिन भी ढल जाएगा और चहचहाते हुए नया साल आएगा बाय बाय 👋👋 2020
दुनिया भर में कॉरोना वेक्सीन की तलाश है हमे तो नसीब हो कॉरोनमुक्त नया साल बस रब से यही आँस है 🙏🙏🙏
किसानों के स्पेशली
कोई बात नही, हमने इस साल बहुत कुछ खोया है एक एक शख्स बहुत रोया है नए साल की नई शुरुआत ऐसी हो जैसे किसी ने खेतों मे गेंहू बोया है 🙏🙏☝️
Koi baat nahi, Humne is saal bahut kuch khoya hai, Ek ek shaksh bahut roya hai, Naye saal ki nayi shuruwat aisi ho, Jaise kisi ne kheto me gehu boya hai.