यहाँ मैं “Heart Touching Poems in Hindi about Love” पेश कर रहा हूँ ये Romantic Love Poems in Hindi on Life and Mother आपको काफी हर्ट टचिंग लगेगी। इस प्रकार की Heart Touching Poems पढने का और सुनने का मजा ही अलग होता है। तो चलिए शुरू करते है।
Best Heart Touching Poems in Hindi about Love and Life
मैं यहाँ आपके साथ दो कविता “Heart Touching Poem on Life” and “Heart Touching Poem on Mother” शेयर कर रहा हूँ उम्मीद करूँगा आपको ये बहुत ही पसंद आएगी।
Heart Touching Poems on Life in Hindi (औकात)
बैठ जाता हू मिट्टी पे अक्सर,
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है,
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलिखा..
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना,
ऐसा नहीं है कि मुझमे कोई ऐब नहीं है,
पर सच कहता हूँ, मुजमे कोई फरेब नहीं है,
जल जाते है मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न महोब्बत बदली और ना दोस्त बदले,
एक घडी खरीद कर हाथ में क्या बंध ली,
वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे,
सोचता था घर बनाकर रहूँगा सुकून से,
पर घर की ज़रुरतो ने मुसाफिर बना डाला…
सुकून की बात मत कर ए ग़ालिब,
बचपन वाला इतबार अब नहीं आता,
शोक तो माँ-बाप के पैसो से पुरे होते है,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरते ही पूरी हो पाती है,
जिन्दगी की भाग दौड़ में वक्त के साथ क्यूँ रंगते खो जाती है,
हंसती, खेलती जिन्दगी भी आम हो जाती है…
एक सवेरा था जब हंस के उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है…
कितने दूर निकल गए रिश्तो को निभाते-निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते,
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द को छुपाते-छुपाते,
खुश हू और सबको खुश रखने की कोशिश करता हूँ,
लापरवाह हू फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
घुटनों से रेंगते-रेंगते कब पैरो पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाव में जाने कब बड़ा हुआ…
काला टीका दूध मलाई आज भी सबकुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह माँ प्यार से तेरा कैसा है,
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही तेरे लिए सबसे अच्छा हूँ,
कितना ही बड़ा हो जाऊ मैं “माँ”
आज भी तेरा ही बच्चा हूँ…