Holi Shayari in Hindi – आज हम यहाँ होली के त्यौहार पर होली शायरी, गुलाल पर शायरी, 2 Line Holi Shayari in Hindi, Happy Holi Shayari Status for Whatsapp, Advance Holi Shayari 2021, Funny Holi Shayari Sms, New Happy Holi Messages in Hindi आपके साथ शेयर करेंगे।

Holi Shayari in Hindi for Girlfriend
1
होली का रंग और भी गहरा होगा
जब मेरा पिया मेरे संग होगा
2
आजकल आपने
अपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी होली में खेलना छोड़ दिया
3
यह दुनियां रंगों से भरी रँगीली है
हर तरफ यहीं गूँज मची है
बुरा ना मानो होली है

Funny Holi Shayari in Hindi for Friends
4
रंग रंगीला माहौल है, सब साथ साथ है
फिर देरी किस बात की उठाओ गुलाल मारो पिचकारी
बोलो प्यार से होली है
5
रंगों की खुशबू, हो खुशियों की सौग़ात पास
हो मीठे पकवानों की मिठास
खुशियों की होली बनाओ सब साथ
6
बच्चें जवान बुजर्गों का होता है होली का तयोहार
वही तो मनाते है त्योहारों को गुलज़ार
7
रंगो का तयोहार है खुशी की सौगात है होली
हर त्योहार का होता है अपना मिज़ाज
खुशियों का संदेश देता है हर एक साज
होली दोस्ती शायरी
8
होली तो बस एक बहाना है
रंगो से रंगना तुझे
तेरे करीब आना यही बस एक बहाना है

9
चाँद चाँदनी से होती है
प्यार अपनों से होता है
लेकिन होली गैरो और अपने दोनों से होती है
10
लाल ग़ुलाबी रंगो का ग़ुलाल है
झूम रहा संसार है, खुशियों की बहार है
मुबारक हो आपको, होली का यह त्योहार है
Holi Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
11
खुशियों से भर जाए झोली आपकी
हमेशा मीठी रहे बोली आपकी
इस साल हैप्पी रहे होली आपकी
12
देते है हम यह दुआएँ की आपकी होली के रंग
आपके जीवन मे भर जाए हैप्पी होली सबके संग
13
आपके जीवन में खुशियाँ आएं
आपके सपने चुटकी में पुरे हो जाएं
दुःख कभी ना आएं
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
14
रंगों की ग़ुलाल पिचकारियों की बौछार
यही है होली की बहार
आओ मानए रंगों का तयोहार
2 Line Special Holi Shayari in Hindi
15
सूरज की किरणें, गुलाल की फ़ुहार
रंगो की वर्षा, ख़ुशियों की बौछार
अपनो का प्यार हैप्पी होली हर बार

16
गालो पे रंगों का ग़ुलाल और पानी की बौछार
चंदन की खुशब, अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
17
होली के रंग बरसे चली पिचकारी उड़ा है ग़ुलाल
मुबारक हो होली का यह त्योहार
Holi Shayari for Family
18
राधा के रंगों से कान्हा की पिचकारियों से
रंगी है दुनियां सारी, मुबारक़ हो होली के रंगो से
19
चाँद ने चाँदनी को सलाम भेजा है
मुबारक हो होली का त्योहार
हमने दिल से यह पैग़ाम है
20
होली का त्योहार मेहमान बन कर आए
दिन का उजाला शान बन कर आए
खुदा करे हर साल यह रंगों का त्योहार चाँद बनकर आए
21
हमेशा महकती रहे रंगो की होली
कभी बिगड़ ना पाए सबकी झोली
प्यार भरी हैप्पी होली
Romantic Holi Shayari Status
22
होली अच्छाई की जीत है
हार गई आज बुराई है
अपनो का सदा साथ रहे
हर खुशी आपके पास रहे

23
मेरे रंग तेरे रंग में घुल जाने दो
कुछ रंगीन समा हो जाने दो
रंगो की होली आज हो जाने दो
24
कान्हा का प्यार, राधा की उम्मीद
वृंदावन की सुगंध, रंगों के बरसने की फ़ुहार
आपको प्यार भरा होली का उपहार
Holi Love Shayari with Images
25
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगे ग़ुलाल, पिचकारी की बौछार
सबको खुशियों की बहार, अपनो को प्यार
27
खुशी के रंग, प्यार के संग, आपको सभी रंग
नीला, हरा ,लाल मुबारक़ हो आपको यह त्योहार
28
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
खा के गुजिया और थोड़ी सी भंग
आओ खेलें होली एक दूजे के संग
गुलाल पर शायरी
29
कभी न बिगड़े प्यार की रंगोली
रँगीली रहे बंदगी हमारी
ऐ यार तुझे मुबारक़ हो ये होली

30
मन का उल्लास है होली
सभी रंगो की रास है होली
बस इसलिए ख़ास है होली
इन्हें भी पढ़े