कृष्णा जन्माष्टमी 2021 – दोस्तों Krishna Janmashtami आने वाली 30 August को मनाई जाएगी। ऐसे में हम यहाँ आपके साथ Krishna Janmashtami Shayari, Janmashtami 2021 Wishes, Happy Janmashtami Quotes in Hindi आपके साथ शेयर कर रहे है।
इन जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी, बाल कृष्ण शायरी, कृष्णा शायरी इन हिंदी, कृष्ण मीरा शायरी, यशोदा कृष्ण शायरी, कृष्ण भक्ति शायरी Krishna Janmashtami Shayari in Hindi, Janmashtami Status for Whatsapp, Janmashtami Sms Wishes in Hindi को आप Facebook, Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
Happy Krishna Janmashtami Shayari 2021
मीठे मीठे पकवान बन गए
सज गई आरती की थाल
आज जन्माष्टमी के दिन
झूला झूलेंगे हमारे लड्डू गोपाल
नटखट है चंचल है
मन को मोहने वाला मनोहर है
जरा बच के रहना ओ कन्हैया
मैया की नजर तुझ पर है
कान्हा को झूला झूलाएंगे
बड़े प्यार से उनका जन्मदिन मनाएंगे
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
मैया को सताने वाला
है माखन चुराने वाला
फिर भी अपनी प्यारी मुस्कान से
कन्हैया है मन मोहने वाला
सजे हुए हैं दिए
रंगोली भी रंगीन है
खुशियां ही खुशियां छाई है
क्योंकि आज नंदलाल का जन्मदिन है
नटखट गोपाल, नंद के लाल
जन्मदिन है आज इनका
जल्दी सजाओ आरती की थाल
झूमेंगे, नाचेंगे, खूब धूम मचाएंगे
जन्मदिन है मेरे लड्डू गोपाल का
बड़े धूम-धाम से जन्मदिन मनाएंगे
जो जाए दर उसके
लौटकर ना वो आए
जो दर्शन पा ले कन्हैया का
वो उसमें ही खो जाए
Happy Janmashtami Status for Whatsapp 2021
मिठाई खिलाएंगे, झुलाएंगे झूला
बस उससे पहले बस
एक बार मुस्कुरा दो नंद लाला
प्रकृति ने खुशियों के गीत गाए थे
देवताओं ने खुद फूल बरसाए थे
जब आज के दिन
हमारे कन्हैया धरती पर आए थे
हंस रहे बाबा, मुस्कुरा रही है मईया
जन्मदिन पर बहुत खुश है कन्हैया
क्योंकि उन्हें झूला झूला रहे हैं
उनके प्यारे बलराम भईया
मैया का लाडला, बाप का दुलारा है
उसको देखे बिना जी नहीं लगता
बाल गोपाल हमारा, इतना प्यारा है
कान्हा के शरारतें, मैया का दुलार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
आपका जीवन प्यार ही प्यार से भर जाएं
श्री कृष्णा आपके जीवन में
इतनी खुशियां बरसाऐं
कि आप फूले ना समा पाऐं
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
हे मनमोहन, हे मुरली धारी
इस जन्माष्टमी पर
विनती सुन लो हमारी
मुक्ति दिलाओ इस दुख से
यह दुख बहुत है भारी
क्या जाएगा तेरा जो सुन लेगा मेरी
तेरे हाथों में ही तो है ये दुनिया सारी
कृपा कर सारे कष्ट हर लो हमारी
कृषण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जो कन्हैया बड़ा नटखट है
जो माखन खाता झटपट है
उनकी कृपा पा लेने वाले लोगों के
दुखों से रहती हमेशा खटपट है
ओ माखन चुराने वाले
जरा मेरी भी सुन लो
मेरा मन मोहने वाले
तेरे दर्शन की अभिलाषी हूं
कब दर्शन दोगे बंसी बजाने वाले
ऐसे गुमसुम मत बैठो
ढोल नगाड़े बजाओ यार
कोई ऐसा वैसा दिन नहीं है ये
यह यह है हमारे प्यारे
लड्डू गोपाल का त्यौहार
चारों तरफ खुशियां ही खुशियां छाई है
आप को जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई है
बट गए लड्डू
सज गई आरती की थाल
आए देखो यशोदा के घर
प्यारे प्यारे लड्डू गोपाल
जिसने दुनिया को भगवत दिया
धन्य है तू माता यशोदा जो तूने
श्री कृष्णा को जन्म दिया
जन्माष्टमी बड़ा खुशियों का त्योहार है
आज के दिन हर माता
अपने कन्हैया पर लुटाती ढेर सारा प्यार है
सदैव हमारी रक्षा के लिए
रहते हमारे चारों ओर हैं
आज हर गली मोहल्ले में
कन्हैया की जयकारों का शोर है
ओ कन्हैया तेरे सिवा किसे चाहूं मैं
जहां देखूं, वहां तुझे देखूं मैं
तेरे बगैर मन बेचैन रहता है
बता… तेरे बिना कैसे चैन पाऊं मैं
बड़ा मजेदार होता है
जन्माष्टमी का त्यौहार
हर कृष्णा भक्तों को
साल भर रहता है
इस दिन का इंतजार
कन्हैया आपके जिंदगी में
इतनी खुशियां बरसाऐं
कि कन्हैया का जन्मदिन
आप के खुशियों का जन्मदिन बन जाऐं
जन्मदिन के गीत गाओ
फूलों से घर को सजाओ
कान्हा का जन्मदिन है आज
ऐसे ही बैठे-बैठे ना बिताओ
जिसके दिल में कान्हा हो समाए
उन्हें अकेलापन छू भी ना पाए
जिसने संसार को प्यार सिखाया
उनके भक्तों को नफरत क्या सताए
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूण एवं उपयोगी हैं।