Sad Love Poem in Hindi for Girlfriend & Bf | अति सुंदर प्रेम पर कविता
Love Poem in Hindi for Girlfriend
Romantic Love Poem for her in Hindi:- हमने पहले Heart Touching Poems शेयर की थी और आज मैं यहाँ Love Poem in Hindi for Girlfriend शेयर करने जा रहा हूँ पहले की तरह ये भी हिंदी कविता भी आपको बहुत पसंद आएगी।
लव पर कविता (Sad Love Poem in Hindi for Girlfriend)
ये एक ऐसी कविता है जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सुनायेंगे या फिर इस Best Hindi Love Poetry को SMS के द्वारा भेजेंगे तो आपके साथी को बहुत अच्छा लगेगा और अगर आपका साथी आपसे रूठ गया है तो वो इस रोमांटिक कविता (Romantic Poem) को पढ़कर बड़ी ही आसानी से मान जाएगा/जाएगी।
रोमांटिक कविता – Hindi Love Poem for Girlfriend and Boyfriend
अपनी उन दो आँखों से तू मुझसे नजरे मिलाती रही,
इस खूबसूरत सी सुबह को आकर तू और खूबसूरत बनाती रही…
कुछ ऐसे लम्हे दे दिए तूने, जो तू मेरी बेचैनी बढाती रही,
पर तेरे ख्वाब के चक्कर में मुझे नींद सुलाती रही…
तू मेरे लिए ही बनी थी, मुझको ऐसा लग रहा था,
अब कोई कशमकश नहीं थी, मेरी तलब में नाम तेरा था…
मेरी आँखों में जो चमक थी, वो तेरी ही बदोलत थी,