November 10, 2024
Love Poem in Hindi for Girlfriend

Sad Love Poem in Hindi for Girlfriend & Bf | अति सुंदर प्रेम पर कविता

Love Poem in Hindi for Girlfriend

Love Poem in Hindi for Girlfriend

Romantic Love Poem for her in Hindi:- हमने पहले Heart Touching Poems शेयर की थी और आज मैं यहाँ Love Poem in Hindi for Girlfriend शेयर करने जा रहा हूँ पहले की तरह ये भी हिंदी कविता भी आपको बहुत पसंद आएगी।

लव पर कविता (Sad Love Poem in Hindi for Girlfriend)

ये एक ऐसी कविता है जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सुनायेंगे या फिर इस Best Hindi Love Poetry को SMS के द्वारा भेजेंगे तो आपके साथी को बहुत अच्छा लगेगा और अगर आपका साथी आपसे रूठ गया है तो वो इस रोमांटिक कविता (Romantic Poem) को पढ़कर बड़ी ही आसानी से मान जाएगा/जाएगी।

रोमांटिक कविता – Hindi Love Poem for Girlfriend and Boyfriend

अपनी उन दो आँखों से तू मुझसे नजरे मिलाती रही,

इस खूबसूरत सी सुबह को आकर तू और खूबसूरत बनाती रही…

कुछ ऐसे लम्हे दे दिए तूने, जो तू मेरी बेचैनी बढाती रही,

पर तेरे ख्वाब के चक्कर में मुझे नींद सुलाती रही…

तू मेरे लिए ही बनी थी, मुझको ऐसा लग रहा था,

अब कोई कशमकश नहीं थी, मेरी तलब में नाम तेरा था…

मेरी आँखों में जो चमक थी, वो तेरी ही बदोलत थी,

दुनिया हसीन लगने लगी थी, जो निगाहों में तू दिखने लगी थी…

तू अपनी हर परेशानियाँ, बेचैनियाँ मुझे बताती रही,

अपनी वो नादान नादानियाँ बेझिझक दिखाती रही…

जब कभी मैं तेरा हाथ पकड़ लेता, तो मन ही मन शर्माती रही,

दुनियां की नजर में हम कुछ और थे,

पर तू मुझे अपना दोस्त बताती रही…

तू नींद से लथपत रहती थी सुबह को,

मैं कहता था सो जाओ मेरे कंधे पर झुकालो सर को,

और तू बहुत प्यार से साफ़ इन्कार कर दिया करती थी…

लोग गलत समझ जायेंगे इस बहाने से,

तू ऐसा हर बार किया करती थी…

जब तुझे मैंने पहली दफा देखा था,

तो सोचा नहीं था, हम इतने करीब भी कभी आयेंगे…

हम दोनों का मिलना किस्मत थी या मर्ज़ी या इत्तिफाक,

पर भनक नहीं थी जरा भी,

कि हम एक दुसरे में इतनी जल्दी घुल जायेंगे…

मेरे रंग में मैंने तुझे घोला,

तू अपने रंग से मुझे मिलाती रही…

वो मेरी किस्मत थी जो तू हर सुबह,

तू संग मेरे बिताती रही…

वो तेरी मुसकुराहट मेरे उदास दिल को,

रहत सी दिलाती रही…

ये लम्हा मेरा कट तो रहा था,

पर तू इन्हें, मेरे जीने की वजह बनाती रही…

सम्बंधित कविताएँ

कैसी लगी आपको हमारी यह कविता “Love Poem in Hindi for Girlfriend” हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। साथ ही हमारे द्वारा लिखी गई Romantic Poems, Inspirational Poems, Self Confidence Poems भी ज़रूर पढ़े।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *