5 प्रेरणादायक कविताएँ | Motivational Poems in Hindi about Success
Best Motivational Poems in Hindi about Success: आज मैं यहाँ कुछ मोटिवेशनल कविताएँ (Motivational & Inspirational Poems) शेयर करने जा रहा हूँ जिस से आपके अन्दर का हौसला (Self Motivation) बढ़ जाएगा। इन Hindi Poems, Hindi Poetry on Life & Love से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
आजकल लोग struggle तो करते है लेकिन जब उन्हें बाधा का सामना करना पड़ता है तब वो अपनी struggle life को बीच में ही छोड़ कर अपने रास्ते को बदलने की बजाये अपनी मंजिल को ही बदल लेते है। कुछ लोग तो सिर्फ अपने सपनो तक ही सिमित रहते है क्योंकि उन्हें लगता है वो ये कर नहीं पाएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं होता कोशिश नाम का भी एक शब्द होता है जिसे आपको लगातार करते रहना चाहिए। सफलता कोई किसी को रातो-रात नहीं मिलती। हमें हमेशा अपने काम में, अपने लक्ष्य की ओर struggle करते रहना चाहिए। एक ऐसा ज़रूर आएगा जब सफलता आपके कदम चूमेगी। आज की इन Poems in Hindi में आप यही सब पढ़ोगे।
Motivational Poems in Hindi for Success
कोन है तू? कोन है तू?
कोई रोक सके ना जग में जिसको ऐसा बवाल है तू,
बस मुट्ठी भर मुसीबते है, महा प्रचंड महाकाल है तू,
अपने अन्दर को जान ले तू, तुझे उस अम्बर से जुड़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।
दुनिया बोल रही पहाड़ जिसे, तेरे रास्ते में बस वो कंकड़ है,
भगवान तुझमे, अल्लाह तुझमे, तुझमे नानक शंकर है,
आंधी आये बारिश आये पर तुझे ना रास्ते से मुड़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।
ये दुनिया वाले तुझे रोकेंगे, कभी काटेंगे कभी भोकेंगे,
पर तू इतिहास रचेगा तब, तुझे ये सलाम ठोकेंगे,
आये चाहे कितनी भी मुश्किलें, तुझे बस आगे बढ़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।
गिरेगा तू, उठेगा तू, हाथ तेरे काले होंगे,
तेरे शरीर से रक्त बहेगा, पैरो में तेरे छाले होंगे,
ये किस्मत तुझे आजमाएगी, हर कदम पर तुझे गिराएगी,
ठोकर देकर हर तरह तुझे, तेरी औकात तुझे दिखाएगी…
तू टूट जाएगा, लडखडायेगा, हो सकता है पछतायेगा,
उस वक्त तुझे उस हालत में लौटने का ख्याल भी आएगा,
उस पल को एकपल थाम ले तू, उस सच्चे रब का नाम ले तू…
अगर उसने ये पथ बुना है तो, एक योद्धा तुझे चुना है तो,
उठ खड़ा हो और चलता जा, इतिहास एक नया रचता जा,
कर वादा और ये कसम उठा, अब मंजिल पर ही रुकना है,
तुझे सबसे ऊँचा उड़ना है, तुझे सबसे ऊँचा उड़ना है।
हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए।
amazing content and beautiful presentation
thank you for sharing
Thanks and keep visiting