April 27, 2024
motivational poems in hindi

5 प्रेरणादायक कविताएँ | Motivational Poems in Hindi about Success

Best Motivational Poems in Hindi about Success: आज मैं यहाँ कुछ मोटिवेशनल कविताएँ (Motivational & Inspirational Poems) शेयर करने जा रहा हूँ जिस से आपके अन्दर का हौसला (Self Motivation) बढ़ जाएगा। इन Hindi Poems, Hindi Poetry on Life & Love से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

motivational poems in hindi

आजकल लोग struggle तो करते है लेकिन जब उन्हें बाधा का सामना करना पड़ता है तब वो अपनी struggle life को बीच में ही छोड़ कर अपने रास्ते को बदलने की बजाये अपनी मंजिल को ही बदल लेते है। कुछ लोग तो सिर्फ अपने सपनो तक ही सिमित रहते है क्योंकि उन्हें लगता है वो ये कर नहीं पाएंगे।

लेकिन ऐसा नहीं होता कोशिश नाम का भी एक शब्द होता है जिसे आपको लगातार करते रहना चाहिए। सफलता कोई किसी को रातो-रात नहीं मिलती। हमें हमेशा अपने काम में, अपने लक्ष्य की ओर struggle करते रहना चाहिए। एक ऐसा ज़रूर आएगा जब सफलता आपके कदम चूमेगी। आज की इन Poems in Hindi में आप यही सब पढ़ोगे।

Motivational Poems in Hindi for Success

कोन है तू? कोन है तू?
कोई रोक सके ना जग में जिसको ऐसा बवाल है तू,
बस मुट्ठी भर मुसीबते है, महा प्रचंड महाकाल है तू,
अपने अन्दर को जान ले तू, तुझे उस अम्बर से जुड़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।

दुनिया बोल रही पहाड़ जिसे, तेरे रास्ते में बस वो कंकड़ है,
भगवान तुझमे, अल्लाह तुझमे, तुझमे नानक शंकर है,
आंधी आये बारिश आये पर तुझे ना रास्ते से मुड़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।

ये दुनिया वाले तुझे रोकेंगे, कभी काटेंगे कभी भोकेंगे,
पर तू इतिहास रचेगा तब, तुझे ये सलाम ठोकेंगे,
आये चाहे कितनी भी मुश्किलें, तुझे बस आगे बढ़ना है,
तुझे सबसे उपर उड़ना है, तुझे सबसे उपर उड़ना है।

गिरेगा तू, उठेगा तू, हाथ तेरे काले होंगे,
तेरे शरीर से रक्त बहेगा, पैरो में तेरे छाले होंगे,
ये किस्मत तुझे आजमाएगी, हर कदम पर तुझे गिराएगी,
ठोकर देकर हर तरह तुझे, तेरी औकात तुझे दिखाएगी…

तू टूट जाएगा, लडखडायेगा, हो सकता है पछतायेगा,
उस वक्त तुझे उस हालत में लौटने का ख्याल भी आएगा,
उस पल को एकपल थाम ले तू, उस सच्चे रब का नाम ले तू…

अगर उसने ये पथ बुना है तो, एक योद्धा तुझे चुना है तो,
उठ खड़ा हो और चलता जा, इतिहास एक नया रचता जा,
कर वादा और ये कसम उठा, अब मंजिल पर ही रुकना है,
तुझे सबसे ऊँचा उड़ना है, तुझे सबसे ऊँचा उड़ना है।

Hindi Poetry on Life

किसी अजनबी से बात करके तो देखो,
अपनी झिजक से आगे बढ़कर तो देखो,
किसी अंजान को मुस्कुराहट देकर तो देखो,
कुछ रूठो को चाहत देकर तो देखो।

रोते आये थे पर रोते जायेंगे,
ऐसा ज़रूरी नहीं है,
ये दुनिया इतनी बुरी नहीं है।

कुछ पुराने पन्नो को हिलाकर तो देखो,
अचानक उनको फोन मिलकर तो देखो,
कुछ जख्म ऐसे साफ़ करके तो देखो,
उनको और खुद को माफ़ कर के तो देखो।

रास्ते अलग है अब पर दिलो में दूरी नहीं,
ये दुनिया इतनी बुरी नहीं।

दोस्ती का हाथ बढाकर तो देखो,
अपनों को प्यार जता कर तो देखो,
बिना कारण के खुशिया मनाकर तो देखो,
खुद से ही गीत गुनगुनाकर तो देखो।

हर सांस में जिन्दगी है कोई मज़बूरी नहीं है,
ये दुनिया इतनी बुरी नहीं है।

लाइफ पर हिंदी कविता

वक्त आ चूका है गिर के उठने का,
लगी हुई चोट को सही करने का।

वक्त आ चूका है सपने सच करने का,
बनाये हुए रास्ते से मंजिल तक पहुँचने का।

वक्त आ चूका है विजय की छाप छोड़ने का,
अपने उबलते हुए खून को दुश्मनों पर डालने का।

वक्त आ चूका है दुश्मन पर निगरानी रखने का,
भटकती हुई जगह से सही जगह पहुँचने का।

वक्त आ चूका है खुद को समझने का,
हौसले भरे इरादों से चोटी तक पहुँचने का।

मत मान अब तू हार, रास्ते की कठिनाइयों को कर दे पार,
क्योंकि अब वक्त आ चूका है कुछ कर दिखाने का…

लगी हुई चोट को सही करने का,
बनाये हुए रास्ते से मंजिल तक पहुँचने का,
अपने उबलते हुए खून को दुश्मनों पर डालने का,
भटकती हुई जगह से सही जगह पर पहुँचने का…

हौसले भरे इरादों से चोटी तक पहुँचने का,
वक्त आ चूका है, वक्त को रफ़्तार दिखने का,
बीते हुए वक्त को भी वापिस लाने का।

Poem on Student Life in Hindi

गाँव से आया था मैं शहर को पढने,
शहर में आकर कैसे भूल गया सपने,
बड़े-बड़े सपने थे मेरे उस टाइम पर,
शहर में कैसे आकर भूल गया सपने।

शहर की चकाचौंध पहले नहीं देखी थी,
दिन तो दिन यहाँ रात में भी दिन थी,
गाँव से आकर यहाँ रहना तो सीख लिया,
अपना स्टैण्डर्ड थोडा उपर कर लिया
पर लाइफ में आगे बढ़ना भूल गया।

पढने को मिलते थे मंथली रूपए,
सब सोचते थे पढता है कन्हैया,
जूठी दिलासा कितनी देता फॅमिली को,
कितना कमीना था मैं कैसे छुपाता।

सच्चाई एक दिन आ गई सामने,
जब टाइम निकल गए सारे मेरे अपने,
अब समझ आई है हमको,
धोका खुद को फॅमिली को नहीं देते थे।

आप भी समझ जाइए इस बात को,
क्योंकि लाइफ इतनी बड़ी नहीं है,
की हर गलती कर कर के सीखी जाए।

Inspirational Poems in Hindi on Struggle

वो रोकेंगे तुम चलो, वो हसेंगे, तुम चलो,
वो कम समझेंगे तुम चलो, वो जलेंगे, तुम चलो…

निचे पटकने की कोशिश करेंगे, तुम चलो,
फिरवो हार जायेंगे तुम चलो…

फिर वो भी तुम्हारे साथ चलना चाहेंगे, तुम चलो,
वो तुम्हारे पास आयेंगे तुम चलो…

अब वो अपना बनाने की कोशिश करेंगे, तुम चलो,
वो मतलबी कहेंगे तुम चलो…

लोग नफरत भी करेंगे तुम चलो,
वो प्यार से भी पेश आयेंगे, तुम चलो…

लोग बस ऐसे ही मजा लेते रहेंगे
तुम बस चलते रहो, चलते रहो।

जिन्दगी में कभी हार मत मानो,
एक दिन ऐसा आएगा, जब लोग अपने होंगे,
दुनिया अपनी होगी, सपने पुरे होंगे,
इतिहास पन्नो पर होगा, बस चलते रहो।

Also Read

कमेंट करके बताना ना भूले आपको ये Hindi Poems कैसी लगी और आपने इन Hindi Motivational Poems for Students, Life Success से क्या सीखा। साथ ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले।

3 thoughts on “5 प्रेरणादायक कविताएँ | Motivational Poems in Hindi about Success

  1. हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *