October 9, 2024
Best Patthar Shayari in Hindi

2 Line Patthar Shayari for Whatsapp & Fb – पत्थर शायरी

Patthar Shayari 2 Line – दोस्तों आज हम Best Patthar Shayari (पत्थर शायरी), Patthar Status in Hindi, Patthar Dil Quotes Sms, कठोर दिल शायरी, फूल पत्थर शायरी, ईट का जवाब पत्थर से शायरी, पत्थर पर सुविचार आपके साथ शेयर करेंगे, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर कर सकते है।

Best Patthar Shayari in Hindi

किसी पत्थर की ज़रूरत नहीं पड़ती दिल तोड़ने के लिए
जुबां ही काफ़ी हैं किसी का साथ छोड़ने के लिए

Best Patthar Shayari in Hindi

मुझे मारने के लिए तेरे हाथ में
पत्थर क्यों ना हो
तेरी खुशी के लिए कुछ भी करेंगे
चाहे मेरी सांसे बंद ही क्यों ना हो

मेरे प्यार को इतना मत आजमा
मैं तो एक इंसान हूँ
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से
टूटा है दिल मेरा, हर खुशी से अनजान हूं

पत्थर हूँ मैं शीश मत समझना
जो तेरे तोड़ने से टूट जाऊंगी
हाथ में रची मेहंदी हूं मैं
कोई कालिख नहीं
जो पल भर में छूट जाऊंगी

कठोर दिल शायरी

जिनके दिल पत्थर के होते हैं
वो बहुत मज़बूत दिलवाले होते हैं
जिनके दिल शीशे के होते हैं
वे बहुत जल्दी टूट जाते हैं

कठोर दिल शायरी

कहते है पत्थर दिल वाले के
आँखों से आँसू नहीं बहते
वैसे तो पत्थर के पहाड़ों में ही
पानी के झरने बहते हैं

तुम्हारे प्यार में कोई जादू हैं
वरना पत्थर दिल कभी नहीं पिघलते

पत्थर में एक ही कमी है
जिसमे उसकी एक खूबी है
वो कभी बदलती नहीं
उसके आंखों में होती कभी नमी नहीं

पत्थर नहीं हूं मैं Shayari

दुनियां में पत्थर तो कई लोंगो ने मुझे मारे
पर जो दिल मे लगा पत्थर वो तेरा था
पत्थर से जो टूट गया, वो वजूद मेरा था

पत्थर नहीं हूं मैं Shayari

जो लोग हँसते-हँसते हर दर्द को सहते हैं
उनके दिल पत्थर से सजे होते हैं

मेरा दिल जो अब पत्थर बन चुका हैं
उस पर तू मोहब्बत का लिबास
ओढ़ाने की कोशिश मत कर

ईट का जवाब पत्थर से देना वो समझदारी नहीं
ईट से अपना आशियाना बनाना, ये समझदारी है

सच्चे मन से चाहने से सबकुछ मिल जाता है
पत्थर भी देवता बन जाता है

फूल पत्थर शायरी

जिसका दिल पत्थर का निकला
उसी को हमने अपनी मोहब्बत के काबिल समझा

फूल पत्थर शायरी

दिल को तुमनें पत्थर बना दिया
रोने भी नही दिया
दामन भी तेरे ग़म ने भिगोने नहीं दिया

दिल पर असर हुआ है
पत्थर मत समझना
किसी अपने ने दर्द दिया है
किसी अनजाने को दोष मत देना

मोहब्बत को यूं मैंने निभाया था
शीशे से एक पत्थर को टकराया था

अपनी हर खुशी छोड़ दी मैंने
उस पत्थर से तोड़ दिया मैंने
जो रखा था तुम्हारे सीने में

जब तुम मुझे छोड़कर
मेरी ज़िंदगी से गई थी
मोम जैसा दिल को मेरे
पत्थर बना गई थी

ईट का जवाब पत्थर से शायरी

जिसका दिल पत्थर का हो
उसे लोग खुद्दार समझते हैं
फिर पत्थर के सामने दुआ क्यों माँगते हैं?

ईट का जवाब पत्थर से शायरी

दिल से दिल मिलने से मोहब्बत होती है
पत्थर से पत्थर मिले तो आग बनती है
मोहब्बत जिंदगी सजा देती है
आग चिता सजा देती है

उसके प्यार में हमने सबकुछ भूला दिया
प्यार भरे दिल को एक पत्थर बना दिया

तेरे पत्थर जैसे दिल का कुछ नहीं बिगड़ा
पर मेरा शीशे जैसा दिल तो टूट गया ना

जो लोग दिल मे पत्थर रखकर
एक दूसरे को भूल जाते हैं
दिल को पहाड़ बनाने के लिए
वो पत्थर दिल में कैसे लाते हैं

शीशा और पत्थर शायरी (Patthar Shayari)

दिल लगाकर दिल को तोड़ता है
मेरा यार बहुत सयाना है
पत्थर का निशाना दिल में लगाना
यह अंदाज़ तुम्हारा पुराना है

शीशा और पत्थर शायरी (Patthar Shayari)

तूने मुझे तड़पाया है
अब हमेशा मुझसे दूर ही रहना
पत्थर हूं मैं, शीशा है तू
ना कभी तू मुझसे टकराना

वफ़ा मैंने की, बेवफ़ाई तुमने
दिल मैंने लगाया, तोड़ा तुमने
मोम सा दिल था मेरा
इसे पत्थर बनाया तुमने

सच्चे प्यार की कोई कद्र नहीं करता है
वही करता है जो धोखा खाकर
पत्थर का बन गया होता है

पत्थर पर सुविचार (Patthar Quotes)

प्यार अगर सच्चा हो तो
दिल कभी पत्थर नहीं बनता

पत्थर पर सुविचार (Patthar Quotes)

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं
जिन्हें पत्थर बनना पड़ता हैं
खामोशी बेवज़ह नही होती
कभी कभी चुप भी रहना पड़ता है

इन्हें भी पढ़े

दोस्तों ये थी कुछ पत्थर शायरी स्टेटस। अगर आपको ये पत्थर पर हिंदी शायरी पसंद आई हो तो इन्हें शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *