Happy Pongal Wishes, Quotes, Shayari, Status with Images – दोस्तों आज हम आपके साथ पोंगल फेस्टिवल पर Pongal Images, Happy Pongal 2021 Images, Pongal Greetings शेयर करेंगे।

अगर आपको ये पोंगल त्यौहार पर शायरी, Wishes of Pongal Festival पसंद आये तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Happy Pongal Wishes Images of 2021
एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले
कि हर दिन बन जाए खास
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी
पोंगल से हो एक नई शुरुआत

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
त्योहार नहीं होता अपना-पराया
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया
तो भूलकर हर शिकवा गिला
पोंगल ने दिया सबका दिल मिला
हैप्पी पोंगल
Pongal Wishes Quotes Images
खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए
हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान
करते हैं हमें जीवित रखने के लिए
सभी जानवरों को धन्यवाद
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद।

जैसे ही आप पोंगल पोंगल कहें
संपन्नता और धन के स्वागत के लिए
बहते हुए दूध के साथ
मैं आपको पोंगल की शुभकामना देता हूं
कभी ना खत्म होने वाली खुशी के साथ
इस मीठे पोंगल की ही तरह
आपका सारा जीवन अच्छा रहे
आपका भाग्य आपके साथ रहे
हैप्पी पोंगल।
भगवान करे कि आपके दिल में प्यार और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे जैसे कि पोंगल के मटके में चावल रहते हैं। पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।
पोंगल के इस पावन मौके पर
भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें
पोंगल का यह पावन त्यौहार
आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाएं
आप सभी को पोंगल की शुभकामनाएं।
पोंगल शायरी स्टेटस
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली
हैप्पी पोंगल।

खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान करते हैं
हमें जीवित रखने के लिए सभी जानवरों का धन्यवाद
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में बिखेरे रंग
हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग
Happy Pongal
खुशी और उत्साह के साथ पोंगल मनाएं
मनोरंजन और उल्लास के साथ दिन बिताएं
पोंगल पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं
पावन दिन है ये
बह रही है ठंडी बयार
मुबारक हो आपको
पोंगल का त्यौहार
आज खुशियां से भरा है सबका तन मन
आज सबसे प्रसन्न रहते हैं मुरगन
हैप्पी पोंगल से गूंज रहा है पूरा चमन
आज के पावन पर्व पर
खुशियां मचाती है दंगल
हर व्यक्ति झूम झूमकर बोलता है
हैप्पी पोंगल, हैप्पी पोंगल
Happy Pongal Images 2021
सबके चेहरे पर आज मुस्कान छाई है
पोंगल अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाई है

मनाओ खुशियां सबके संग
दिल करो सबकी मनोहार
मुबारक हो आपको
पोंगल का हैप्पी वाला त्योहार
सबके चेहरे खिले हुए हैं मस्त
पोंगल के पावन पर्व पर
दुख हुआ है पस्त
खुशियां ही खुशियां आपके जीवन में हो
ग़म का छाया भी ना पसरे
दुख का एक आंसू ना टपके
आपके चेहरे पर ऐसी मुस्कान बिखरे
पोंगल की शुभकामनाएं
आपके जीवन से दुख भाग जाएं
खुशियां ही खुशियां जीवन में आएं
दुनिया आप पर प्यार लुटाएं
पोंगल की ढेर सारी शुभकामनाएं
होकर नतमस्तक हम तुझे प्रणाम करते हैं
सबके चेहरे पर खुशियां रहे
हे मुरगण, इस पोंगल पर हम आपसे दुआ करते हैं
ठंडी ठंडी बयार बह रही है
आपके सबके जीवन खुशियां बिखरे
ये बयार बहते हुए कह रही है
ग़म की कश्तियां डूब जाने दो
आज पोंगल पर्व पर
खुशियों खूब आने दो
खुशियों का रंगबिरंगा रेला है
पोंगल सिर्फ एक पर्व नहीं
ये तो उत्सव का मेला है
कहीं संक्रांत तो कहीं उत्तरायन बोली जाती है
ये पोंगल पर्व, कई नामों से जानी जाती है
New Wishes Shayari on Pongal Festival
मचाओ हुड़दंग, खेलो खुशियों दंगल
क्योंकि आज है उत्सव का पर्व पोंगल

पोंगल हंसी की बस्ती है
ये है खुशियों की राजधानी
आज के दिन चलती नहीं गम की मनमानी
हैप्पी पोंगल
अपनी खुशी सरेआम जग-जाहिर कर दे
आपको पोंगल का आशीर्वाद मिले
और दुखों को हराने में आपको माहिर कर दे
अपने त्योहार पर करते है हम गर्व
मुबारक हो आपको पोंगल का पर्व