2021 Promise Day Shayari in Hindi – वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन यानि की प्रॉमिस डे हर साल की 11th Feb को मनाया जाता है। इस दिन Lovers एक दूसरे को Promise करते हैं और एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाते है।
आज की इस पोस्ट में मैं आपके लिए Promise Day Shayari in Hindi, Promise Day Quotes for Girlfriend Love, Love Promise Status in Hindi, Promise Day Shayari for Best Friend शेयर करेंगे जिन्हें आप अपने Girlfriend, Boyfriend के साथ Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
Must read – Valentine Day क्यों, कैसे, कब मनाते है?
Promise Day Shayari in Hindi for Girlfriend
ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले लाएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day
Promise Day Shayari for Best Friend
आज प्रॉमिस डे है मुझसे करलो वादा
कभी मेरा दिल ना दुखाओगे
कभी मुझे छोड़ के ना जाओगे
ख़ुशी और ग़म में मोहब्बत निभाओगे
और सिर्फ मुझे ही चाहोगे
ये वादा करो सनम
Happy Promise Day
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा
Happy Promise Day
Promise Shayari for Boyfriend in Hindi
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्याद है तुमसे
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें
ज़िंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
Happy Promise Day
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको
Happy Promise Day
Promise Day 2021 Shayari
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पढ़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
Happy Promise Day
आने का वादा तो कर लेते हो
पर निभाना भूल जाते हो
लगा कर आग दिल में आप
बुझाना भूल जाते हो
Happy Promise Day
साथ निभाएंगे है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशियां
और ये सच करके दिखाएंगे है प्रॉमिस
Happy Promise Day
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में, मुझ से ज्यादा
Happy Promise Day
Love Promise Status in Hindi
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम
Happy Promise Day

हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना
बड़ी हसरत थी तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से लिपट जाना
Funny Promise Day Quotes
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम
Happy Promise Day
तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की
Happy Promise day my love.
बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
वादा करके भी मिलने नहीं आते हो
अपने इसी अदाओ से तड़पाते हो
Propose day
Promise Break Shayari in Hindi
ना करते तुम कोई वादा पूरा
ना करते कोई इरादा पूरा
साथ निभाने की बात करते हो
पहले प्यार तो करलो पूरा-पूरा
ये वादा है मेरा तुमसे आज
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ
साथ चलेंगे जिंदगी भर तुम्हारे
लेकर तुम्हारा हाथों में हाथ
Promise Day
Promise Day Sms for Girlfriend
मन-ही-मन बाते भी करते
मन में ही सारे वादे कर जाते हो
एक बार ले लो बाहों में तुम सजना
यही बात हर बार कहते-कहते रुक जाते हो
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे
बनाऊंगा तुम्हें ही दुल्हन
कह रहा हूं खा कर हजार कसमें
Dosti Promise Shayari
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता
प्यार में हजार वादे करता
फितरत का वफादार होता
वादा करके, पूरा करने वाला होता
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ
बाहों में तेरी रहने का वादा चाहती हूँ
प्रॉमिस डे शायरी
आने का वादा तो कर लेते हो
पर निभाना भूल जाते हो
लगा कर आग़ दिल में
बुझाना भूल जाते हो

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएँ
Promise Day Quotes for Mom Dad in Hindi
मोहब्बत किसी वादे की मोहताज नहीं होती
होती है तो सिर्फ मजबूत इरादे की
क्योंकि कोई भी वादा बगैर मजबूत इरादों के
कभी भी पूरी नहीं होती
Promise Day Message
जमाने में आज-कल सच्चे आशिक़ मिला नहीं करते
वादा करके भी लोग “वादा” पूरा नहीं करते
वादा ही तो था
वादे का क्या
कुछ शब्दों का जाल था
शब्दों का क्या
अधूरी ना रहेगी तेरी कोई भी ख्वाहिश
प्रॉमिस डे पर करता हूं मैं तुम्हें प्रॉमिस
Broken Promise Status in Hindi
मेरी ज़िन्दगी में तुझे
लाना ही था
वादा किया था तुझ से
वादा वो निभाना ही था
शक्ल जैसी भी हो
नियत साफ रखना
वादा निभाने की ताकत हो
कोई वादा तभी करना
Promise Day Images for Friends
मुश्किल होता है वादे निभाना
इसके लिए हर तकलीफ उठाना
पूरा जहां भी खिलाफ हो जाती है
मुश्किल होता है अपनी बात पर अड़े रहना