Propose Day Shayari Hindi – Here i am sharing Happy Propose Day 2021 Status, Propose Day Image Shayari, Propose Status in Hindi for Girlfriend, Funny Status on Propose Day on 8th Feb, 2021.
Happy Propose Day Shayari Hindi 2021
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
Happy Propose Day

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं
कभी कहीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं
रुक सी जाती हैं उस पल धड़कनें
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं
Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
Happy Propose Day
दिल उनके लिए ही मचलता है
जिनसे इजहार ए मोहब्बत को तरसता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है
Happy Propose Day
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है
Happy Propose Day
Propose Day Status in Hindi
हमें चांद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त दे दो
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो
Happy Propose Day

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
हैप्पी प्रपोज डे
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं
क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो
हम ख़ुशी से मर जायेंगे
और अगर उन्होंने कर दी ना
तो रो-रो के में जाएंगे
Happy Propose day
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं
happy propose day
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
Happy propose day
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं
Propose Day Shayari in Hindi for Husband
प्रोपोज डे 2021
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
इजहार-ए-इश्क करके बताना चाहता हूँ
Friendship Propose Shayari in Hindi
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
इजहार करो उससे, जिससे प्यार करते हो
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
2 Line Propose Shayari in Hindi
गम में हंसाने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
प्यार है तो साफ-साफ कहो
बिना बोले इजहार किया नहीं जाता।
Propose Day Shayari for Whatsapp
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबाँ से कहना ही इजहार-ए-मोहब्बत नहीं होती,
ख़ामोशी से मुस्कुराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते हैं।
Propose Day Image Shayari
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
की तुम ही हो जिसके बैगेर हम रह नहीं सकते।

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुशाफिर समंदर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर नहीं देखा।
इस कदर हम तेरी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम तेरे हो गये
purpose special wala🤣
तोड़ दो न वो कसम जो खाई हैं,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई हैं,
मैं आपके साथ ही जिंदगी गुजारना चाहता हूं
मेरे दिल में आपने जगह ही ऐसी जो बनाई हैं।
ये प्रॉमिस है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगें पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
तुम्हें पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
तुम कर लो मेरे प्यार को कुबूल
तुम्हें जीवनसाथी बनाने को जी चाहता हैं।
Propose Shayari in Hindi 140 Words for Girlfriend
बहते हुए पानी में आग लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी चाहत कुबूल कर लो
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ।

मेरी पनाह में आ कर तो देखो,
हमसे दिल लगा कर तो देखो,
प्यार तुम्हारे लिए मेरे दिल में है इतना,
दामन छोटे पड़ जाएंगे तुम्हारे,
बस एक बार नजरें मिला कर तो देखो।
मेरी जानम तुझे सलाम,
बहुत दिनों बाद दिल को आया आराम,
मेरे हाथ लगा तेरा प्यार भरा पैगाम
इस खत के जरिए मैं इजहार करता हूं
इतना तो मुझसे प्यार करती है
मैं भी तुमसे उतना ही प्यार करता हूं
Soldier purpose. Style🙏🙏
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तु जहाँ जायेगा मैं वहां वहां आउंगी,
तू मेरी चाहत को कुबूल तो कर
लेकिन मैं अँधेरे में भी तेरा उजाला बन जाउंगी
Special true promise wala purpose
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूँ,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूँ,
दे दे तू मुझे भरोसा अगर अपने साथ का,
तो यकीं मान अपनी साँसे भी तुझे दे दूँ।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें मैंने ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार हैं,
महकने को जैसे फूल भी तैयार हैं,
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार हैं,
तू ही बता मैं क्यों न कहू की तुझसे कितना प्यार हैं।
इन्हें भी पढ़े