Rcm Business क्या है? मैंने आर. सी. एम. बिज़नस क्यों ज्वाइन किया?
Rcm Business in Hindi – हेल्लो दोस्तों नमस्कार सभी साथियो को आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे। आज की हमारी पोस्ट बाकि पोस्ट्स से बिल्कुल विपरीत है क्योंकि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है आप सभी को बताते हुए की मैंने Sep-2019 में Rcm Business को ज्वाइन किया है तथा इन बीते हुए 4 महीनो में मैंने Rcm Business Plan in Hindi, Rcm Business की Value को समझा है।
अभी हाल ही में मैंने एक प्रसिद्ध व्यक्ति जो कि नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छा नाम कमा रहे है उनकी एक किताब को पढ़ा जिसे पढ़कर मेरे सोचने का तरीका बदल गया और अगर आपको भी Network Marketing, Direct Selling Business में कामियाब होना है तो इस किताब को ज़रूर पढ़े इसका लिंक मैंने निचे दिया हुआ है।
आज की पोस्ट में मैं आपको Rcm Business क्या है? What is Rcm Direct Selling Business in Hindi? Direct Selling Industry in Hindi, MLM (Multi Level Marketing) मैंने आर. सी. एम. क्यों ज्वाइन किया? के बारे में बताने वाला हूँ।
आर. सी. एम. बिज़नस का Full Form क्या होता है?
Rcm Business यानि की Right Concept Marketing. इसका मतलब होता है खरीदारी करने का सही तरीका।
Rcm Business क्या है? मैंने आर. सी. एम. क्यों ज्वाइन किया?
दोस्तों, पहले मैं अपने बारे में आपको बता दूँ। मेरा नाम मंजीत सिंह और मैं गुडगाँव, हरियाणा का रहने वाला हूँ। मैं पिछले करीब 6 साल से प्राइवेट सेक्टर में जॉब और साथ में पिछले एक साल से चलोहिंदी.कॉम पर ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। अगर मैं अपने कमाने की बात करू तो ज्यादा तो नहीं लेकिन कंपनी और ब्लॉग्गिंग से ठीक ठाक इनकम हो जाती है।
अगर मैं अपने बचपन की बात करू तो बचपन में मैंने कोई बड़े सपने नहीं देखे थे लेकिन जैसे जैसे बड़ा हुआ मेरे सपने बड़े होते गए लेकिन उनके पुरे होने की उम्मीदें कम होती गई। ज्यादा पढाई लिखाई नहीं होने के कारण मुझे कंपनी में एक average salary मिलती है। अब बात आई की मैं कही जॉब से अपने सपने पुरे नहीं कर सकता इसी के चलते मेरे दिमाग में idea आया और मैंने अपना ब्लॉग बनाया जहा पर मैं Shayari, Hindi Quotes आदि शेयर करने लगा ये सोच कर की मेरी वेबसाइट पर लाखो का ट्रैफिक आएगा और मैं अमीर बन जाऊंगा।
लेकिन जैसा सोचा था वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। Online Blogging में पैसा तो है लेकिन ये भरोसा नहीं की कब तक है क्योंकि आजकल Competition इतना है कि कोई दूसरा अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपके ब्लॉग के साथ कुछ भी कर सकता है।