Happy Republic Day Quotes in hindi 2021:- मेरी तरफ से आप सभी को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाईयाँ। हम अक्सर Gantantra Divas पर इन्टरनेट पर Happy Republic Day SMS hindi, 26 January Quotes in hindi, 26 January par Shayari ढूंढ़ते रहते है।
इसलिए मै यहाँ Desh Bhakti Shayari, Gantantra Diwas par Shayari, Republic Day Wishes in hindi, Inspirational Quotes on Republic Day in hindi शेयर कर रहा हू इन गणतंत्र दिवस पर स्लोगन, गणतंत्र दिवस पर शेर, शायरी देशभक्ति पर, वतन शायरी को आप अपने रिलेशन में कही पर भी शेयर कर सकते है और 26 January (Republic Day) की बधाईयाँ दे सकते है।
Happy Republic Day Quotes in Hindi 2021
“विभिन्न संस्कृतियों, धर्म, विचारधाराओं से मिलकर हमारा एक संपूर्ण राष्ट्र का निर्माण हुआ है। गणतंत्र दिवस की सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनायें।”
“भारत विश्वगुरु बनने की प्रतिभा रखता है। ऐसे राष्ट्र पर सभी देशवासियों को गर्व महसूस होना चाहिए। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।”
“यह वो भारत है जिसकी पहचान खुद प्रकृति, विभिन्न संस्कृति, भाषा और विभिन्न विचारधारा है।”
Best Lines for Republic Day in Hindi
“हिंदुस्तान के हर युवाओं नागरिक को उन वीरों का सम्मान करना चाहिए जिनकी वजह से हमारा देश स्वतंत्र और गणतंत्र हुआ।”

“हम इस गणतंत्र दिवस पर यह वचन देते है कि हम अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत को बचाये रखने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।”
“हमें अपने संविधान का इस्तेमाल अपने राष्ट्र के निर्माण के लिए करना चाहिए।”
“गणतंत्र एक बहुत बड़ी ताकत है मगर अफसोस कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं।”
“जिस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ था उसी दिन को आज हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।”
“भारत का संविधान एक महान ताकत है मगर अफसोस की बात यह है कि हमारे संविधान को किसी भी स्कूल में पढ़ाया नहीं जाता।”
गणतंत्र दिवस पर अनमोल सुविचार
“हमारे संविधान में एक विधान ये भी होना चाहिए कि भारत का हर एक नागरिक संविधान को हर स्कूल में पढ़ाया जाए।”
“भारतीय संविधान ही एकमात्र ऐसा संविधान है जहां पर प्रत्येक नागरिक को बराबरी का सम्मान दिया गया है।”
“आपको अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए क्योंकि आप एक ऐसे देश में रहते हैं जहां आप सब कुछ सोचने और सब कुछ करने के लिए आजाद हैं।”
“स्वतंत्रता की सही परिभाषा “भारतीयता” है क्योंकि दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर नागरिकों को बोलने की भी पूरी आजादी नहीं।”
Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi
“हमें तो धरना प्रदर्शन करने में भी डर लगता है जरा उन लोगों के बारे में सोचिए जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी।”
“जबसे डिजिटल इंडिया आया है। तब से एक बात देखने को मिली है कि लोगों में देशभक्ति सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही देखने को मिलती है।”
“आजादी कोई पेड़ा नहीं जो मांगने से मिल जाए। इसे अक्सर छीनना पड़ता है जो हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों ने छीनी थी।”
“स्वतंत्रता का असली मतलब वही समझ सकते हैं जिन्होंने गुलामी सही हो।”
Gantantra Diwas Quotes
“अगर आज हम जवानी में अपने कैरियर के बारे में रहे हैं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे देश के कुछ जांबाज युवाओं ने आजादी के लिए अपनी जवानी कुर्बान कर दी थी।”
“सिर्फ गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन हमें अपनी आजादी का जश्न मनाना चाहिए।”
“ये आजादी तोहफा है उन लोगों का जिन्होंने आजादी के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी।”
“इस देश को आजादी दिलाने में सिर्फ वीरों का नहीं बल्कि वीरांगनाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है।”
“शहीदों के साथ-साथ उन शहीदों की माताओं को भी नमन कर लीजिए कि उन्होंने इतने बड़े वीर को पैदा किया।”
“मुझे गर्व है अपने भारतीय होने पर, इतने महान गणतंत्र के नागरिक होने पर।”
“भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसका पूरा श्रेय हमारे संविधान को जाता है।”
“भारत की सबसे बड़ी ताकत अनेकता में एकता है।”
“हमारे देश में सभी धर्म, संस्कृति और विचारधारा के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं और ऐसा दुनिया के दूसरे देशों में देखने को नहीं मिलता।”
“देश की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो होते हैं क्योंकि उनके एक्शन में कोई कट और रीटेक नहीं होता।”
“हमारे देश में प्रेमियों की जितनी कम इज्जत की जाती है उससे कई गुना ज्यादा इज्जत देश-प्रेमियों की जाती है।”
“अगर राष्ट्रगान कानों में गूंजते ही आप खड़े हो जाते हैं और मौन धारण कर लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप एक सच्चे देश-भक्त हैं।”
“इस गणतंत्र को लागू करने का सपना, देश को आजाद करने से भी पहले देखा गया था।”
Republic Day Shayari in Hindi 20021
[su_quote]आजादी की शाम होने नहीं देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम होने नहीं देंगे,
बची हो जो एक भी बूँद लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम होने नहीं देंगे।
हैप्पी गणतंत्र दिवस[/su_quote]
[su_quote]ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ[/su_quote]
[su_quote]वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी पहचान।
26 जनवरी मुबारक हो[/su_quote]
[su_quote]ख़ूबसूरती ऐसी है मेरे वतन की,
शान है दिल में तिरंगे की।
हैप्पी रिपब्लिक डे[/su_quote]
[su_quote]क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम,
क्या सिख, क्या ईसाई,
मेरी माँ ने मुझसे कहा था,
हम सब है भाई-भाई।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो[/su_quote]
[su_quote]लन्दन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे जग में नहीं मिलेगा हमारे जैसा हिन्दुस्तान।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो[/su_quote]
Republic Day Status in Hindi
[su_quote]सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी, ये गुलिस्तां हमारा….
जय हिंदी। वंदेमातरम्[/su_quote]
[su_quote]ना सर झुका है कभी ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए सच में जिन्दगी है वही,
जिओ सच्चे भारतीय बन कर।
भारत माता की जय[/su_quote]

[su_quote]आज सलाम है उन वीरो को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है,
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।
हैप्पी रिपब्लिक डे[/su_quote]
[su_quote]मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन, शान्ति का, उन्नति का, प्यार का चमन। जय जवान, जय किसान[/su_quote]
[su_quote]देशभक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछेगा कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो[/su_quote]
[su_quote]चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का झंडा फिर से घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को सर झुकाते है हम।
हैप्पी रिपब्लिक डे[/su_quote]
26 January 2021 Wishes Quotes Images
[su_quote]ना जिओ धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही होता है धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर।
भारत माता की जय[/su_quote]
Republic Day Status for Whatsapp
[su_quote]इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं गणतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा फेहराओ।
तिरंगा ऊँचा रहे हमारा[/su_quote]
[su_quote]कोन खेलेगा होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है,
आओ मिलकर करे सलाम,
बोलो मेरा भारत महान।
भारत माता की जय[/su_quote]

[su_quote]चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।
गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ[/su_quote]
[su_quote]भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान।
भारत माता की जय[/su_quote]
Republic Day Message in Hindi
[su_quote]ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
वंदेमातरम्[/su_quote]

[su_quote]हम लायें हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
मेरे बच्चो इस देश को रखना ज़रा संभाल के।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो[/su_quote]
[su_quote]Hum laye hai tufaan se kasti nikal ke,
Mere baccho is desh ko rakhna jara sambhaal ke.
Gantantra Diwas mubarak ho.[/su_quote]
Republic Day Sms
[su_quote]कुछ तो नशा तिरंगे की आन है,
और कुछ नशा मात्रभूमि की शान है।
आप सभी को 72वां गणतंत्र दिवस मुबारक हो[/su_quote]
दोस्तों कैसे लगे आपको गणतंत्र दिवस पर स्लोगन Republic Day Quotes in hindi हमे बताइये और साथ ही इन Republic Day Shayari in Hindi 2021 को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।