आज आप यहाँ Inspirational Poems in Hindi (Motivational Poems) पढेंगे। इस हिंदी कविता (Hindi Poem on Life Struggle) से आपको ज़रूर कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। खासकर बच्चो, विद्यार्थियों के लिए यह कविता काफी फायदेमंद साबित होगी।
3 Short Inspirational Poems in Hindi on Life
हिंदी मोटिवेशनल कविता (Inspirational Poems in Hindi)
कश्तियाँ कहाँ मना करती है तूफानों से टकराने को,
वो मांझी ही डर जाता है अपने आप को आजमाने को…
उम्र भला हमें कहाँ बूढा करती है,
ये तो हम ही छोड़ देते है संग उत्साह और जवानी को…
मंजिलो की क्या हैसीयत जो हमें ना मिले,
होसला हमारा ज़रूरी है उन तक पहुँच जाने को…
कोई मुसीबत भला इतनी बड़ी कैसे हो सकती है,
ये हम है जो मान बैठे है खुद को तसल्ली दिलाने को…
गलती यह नहीं की गलती हो गई,
गलती तो यह है कि हम गलतियाँ करे ही नहीं खुद को आजमाने को…
माना सपनो के आकाश की कोई सीमा नहीं होती,
पर पंख तो हमें ही चाहिए आसमां में उड़ जाने को…
उम्मीद भला कब टूटती है खुद,
यह तो हमारा ही डर है जो लगा है इसे मिटाने को…
असफलता का कोई हक़ नहीं हमारी जिन्दगी में,
पर हिम्मत भी तो नहीं जुटा पाते हम सफलता को गले लगाने को…
कुछ भी असंभव नहीं है इस जहाँ में,
बस ठान ले हम असंभव से संभव की दुरी मिटाने को…
Motivational Poem in Hindi about Success
अंगारों पर चलकर तूने अपनी किस्मत को चुना है,
संघर्ष है ये तेरा अभी तो वक्त का पहियाँ चलना शुरू हुआ है…
भूल मत जाना तू वो लोहे की सलाखे,
बस्ती है जहाँ आज भी वो खोफ़नाक़ राते…
दर्द सहना है बाकी जैसे आग में हो जाना,
आंसुओं को याद रखना तू उनके कभी मत घबराना…
सहना है तुझे बार-बार शायद बिना किसी कसूर,
नमक है ये तेरे जख्मो पर करदे इसे नासूर…
आज लड़कर तू थकना मत, है ये कोरवो की सेना,
राह दिखानी है तुझे, तू श्री क्रष्ण बन मेरा…