April 25, 2024
Short Inspirational Poems in Hindi

Best 3 Short Inspirational Poems in Hindi | मोटिवेशनल कविता

आज आप यहाँ Inspirational Poems in Hindi (Motivational Poems) पढेंगे। इस हिंदी कविता (Hindi Poem on Life Struggle) से आपको ज़रूर कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। खासकर बच्चो, विद्यार्थियों के लिए यह कविता काफी फायदेमंद साबित होगी।

3 Short Inspirational Poems in Hindi on Life

Short Inspirational Poems in Hindi

हिंदी मोटिवेशनल कविता (Inspirational Poems in Hindi)

कश्तियाँ कहाँ मना करती है तूफानों से टकराने को,

वो मांझी ही डर जाता है अपने आप को आजमाने को…

उम्र भला हमें कहाँ बूढा करती है,

ये तो हम ही छोड़ देते है संग उत्साह और जवानी को…

मंजिलो की क्या हैसीयत जो हमें ना मिले,

होसला हमारा ज़रूरी है उन तक पहुँच जाने को…

कोई मुसीबत भला इतनी बड़ी कैसे हो सकती है,

ये हम है जो मान बैठे है खुद को तसल्ली दिलाने को…

गलती यह नहीं की गलती हो गई,

गलती तो यह है कि हम गलतियाँ करे ही नहीं खुद को आजमाने को…

माना सपनो के आकाश की कोई सीमा नहीं होती,

पर पंख तो हमें ही चाहिए आसमां में उड़ जाने को…

उम्मीद भला कब टूटती है खुद,

यह तो हमारा ही डर है जो लगा है इसे मिटाने को…

असफलता का कोई हक़ नहीं हमारी जिन्दगी में,

पर हिम्मत भी तो नहीं जुटा पाते हम सफलता को गले लगाने को…

कुछ भी असंभव नहीं है इस जहाँ में,

बस ठान ले हम असंभव से संभव की दुरी मिटाने को…

Motivational Poem in Hindi about Success

अंगारों पर चलकर तूने अपनी किस्मत को चुना है,

संघर्ष है ये तेरा अभी तो वक्त का पहियाँ चलना शुरू हुआ है…

भूल मत जाना तू वो लोहे की सलाखे,

बस्ती है जहाँ आज भी वो खोफ़नाक़ राते…

दर्द सहना है बाकी जैसे आग में हो जाना,

आंसुओं को याद रखना तू उनके कभी मत घबराना…

सहना है तुझे बार-बार शायद बिना किसी कसूर,

नमक है ये तेरे जख्मो पर करदे इसे नासूर…

आज लड़कर तू थकना मत, है ये कोरवो की सेना,

राह दिखानी है तुझे, तू श्री क्रष्ण बन मेरा…

जंग का एलान तो हो चूका है बस शंख बजने की इजाजत चाहिए,

हर तरफ से हारकर भी तू कहाँ थका है,

तेरी किस्मत के पंखो की हिफाजत जो चाहिए,

ये हार बार-बार आएगी, इस से जीतना ही लक्ष्य को पाना है,

अपना पराया क्या साँसे भी छोड़ जाएगी,

बस भूलना मत तू, यही तो जमाना है, यही तो जमाना है।

अंगारों पर चलकर तूने अपनी किस्मत को चुना है,

संघर्ष है ये तेरा अभी तो वक्त का पहियाँ चलना शुरू हुआ है…

Short Inspirational Poems in Hindi on Life Success

कभी-कभी मैं सोचता था,

कि क्यूँ मंजिलो से यूँ दूरी है,

पर आज यह समझ आया है,

की जिंदगी में कमियां ज़रूरी है…

कमियां ना होती तो असफलताएं ना होती,

और अगर असफलताएं ना होती तो जीतने की ख्वाहिश ही ना होती…

पर इसका मतलब ये नहीं कि हमे हर क्षेत्र में हारना ज़रूरी है,

बस हम कामियाब नहीं हो सकते इस डर को ज़हन से निकलना ज़रूरी है…

मौके मिले की नहीं, मौके बनाने की बात है,

गिर कर रुक जाने की नहीं,

खुद को फिर से उठाने की बात है,

बस यही तो फर्क है कामियाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,

और नाकामियाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है…

तो दूसरो की सफलता से हैरान नो हो,

तुमने उनके रास्ते नहीं देखे,

कभी उनकी रह पे चलके देखो,

तुमने उनके पांव के छाले नहीं देखे,

ये जिन्दगी हमे अलग-अलग वक्त पर हमारी कमियाँ दिखाती है,

सही कहते है, सारे सबक किताबो में नहीं मिलते,

कुछ जिंदगी हमे सीखती है…

अब ये हम पर निर्भर करता है,

कि हम खुदको कैसे समझाते है…

उन कमियों को लेकर बैठ जाते है,

या खुद को बेहतर बनाते है…

कोयल का रंग सावला है,

पर उसकी खूबी उसका राग है…

चाँद अंधेरो में भी रौशनी देता है,

भले ही उसमे कई दाग है…

अपने आस पास ही देखो,

हर चीज़ में कुछ खुभी तो कुछ कमी है…

किसी की आँखों में खूबियों की ख़ुशी,

तो किसी की आँखों में कमियों की नमी है…

कहते है न कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते है,

तो कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते है।

अन्य कविताएँ पढ़े

आपको हमारी ये कविताएँ Inspirational Poems in Hindi कैसी लगी? अगर आपको ये Motivational Poems in Hindi अच्छी लगी हो तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे। ऐसी ही कविताएँ, सुविचार एवम् अन्य महत्वपूर्ण लेख सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *