Tareef Shayari Status – तारीफ़ शायरी स्टेटस में आज हम Tareef Shayari for Boyfriend, Tareef Status for Whatsapp in Hindi, Tareef Msg Sms in Hindi आपके साथ शेयर करेंगे।
इन बेहतरीन तारीफ़ शायरी (Unique Shayari) को आप अपने दोस्तों के साथ Fb, Whatsapp पर शेयर करके उनकी तारीफ़ कर सकते है।
Best Tareef Shayari for Girlfriend
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं
कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है

उसने होठों से छू कर
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया
हमारी तो बात और थी
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी
Best Tareef Status for Whatsapp
हटा के जुल्फ़ चहरे से
ना तुम छत पर शाम को जाना
कहीं कोई ईद ना करले सनम
अभी रमज़ान बाकी है जानेमन

वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं
और वो हमारी नजरो से शिकायत करते हैं
जरा सी देर के लिए सब कुछ भुला के देख लेते हैं
तुम्हें हम सामने बैठा कर देख लेते हैं
वो चेहरे कैसे होते है की जिनसे चाँद शर्माए
जरा तेरे चेहरे से जुल्फें हटा कर देख लेते है
कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है
मुझे तेरी वफाओं ने लूटा है
शौंक नहीं था मुझे मर मिटने का
मुझे तो आपकी इन्ही निगाहों ने लूटा है
Tareef Shayari in Hindi for Girl
तेरे इशारों पर मैं नाचूं, क्या जादू ये तुम्हारा है
जब से तुमको देखा है, दिल बेकाबू हमारा है
जुल्फें तेरी बादल जैसी, आँखों में तेरी समंदर है
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा, सारे जहाँ से प्यारा है

कैसी थी वो रात, कुछ कह नहीं सकता मैं
कहना चाहूँ तो बयां कर नहीं सकता मैं
तुम्हारी क्या तारीफ करूं
सुनो… तुम मुझे
बिना रीजन और हर रीजन अच्छी लगती हो
तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ… मैं चाँद हूँ
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
Friend ki Tareef Shayari in Hindi
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर ना देखा कर

दुल्हन बन के मेरी
जब वो मेरी बाँहों में आयी थी
सेज सजी थी फूलों की
पर उस ने महकाई थी।
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में
जहां देखे तू एक नजर, वहां खुशबू बिखर जाए
घूँघट में एक चाँद था
और सिर्फ तन्हाई थी
आवाज़ दिल के धड़कने की
ज़ोर-ज़ोर से आयी थी
ये अदा, ये अंदाज, यूं चलना तेरा
तेरी निगाहों को उठाकर मुस्कुराना तेरा
कईयों को डूबा ले गया
यूं सड़क पर टहलना तेरा
खूबसूरती की तारीफ़ शायरी
प्यार से जो मैंने घूँघट
चाँद पर से हटाया था
प्यार का रंग भी उतरकर
उसके चेहरे पर आया था

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज निकलना नही
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है
खलबली सी मची है दुनिया में
कौन लेकर घूमता है
चाँद को जमीन पे लेके
तारीफ आती नहीं हमें करनी
बस इतना कहते है हम
भूल जाया करते है हम
तमको देखकर सारे गम
होंठ गुलाबी है तेरे
जैसे पंखुडी गुलाब की
शराब कौन पिए पागल
जब तुम हो बोतल शराब की
2 Line Tareef Shayari for Facebook

तारीफ की चाहत तो नाकामों की फितरत है
काबिल के तो दुश्मन भी कायल होते हैं
मैं क्या आपकी तारीफ करूँ
अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप तो वो गुलाब हैं
जो हर शाख पे नहीं खिलते
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है
क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए-तारीफ मे
मेरे हमदम, अल्फाज खत्म हो गये है,
तेरी अदाएँ देख-देख के
संगमरमर की तारीफ ना कर मुझसे
तु कहे तो आँसुओं से मोहब्बत लिख दूं
चूमने के लिये झुक जाएगा ताजमहल भी
जिस ज़मीन पर तेरा नाम लिख दूं
तारीफ भरी शायरी
खुश होना है तो तारीफ सुनिए
और बेहतर होना है तो निंदा

क्या लिखूं महबूब की तारीफ में
के कोई उस जैसा नहीं है
आज की तारीख में
इन्हें भी पढ़े
- 2 Line Dooriyan Shayari in Hindi | Dooriyan Status for Whatsapp
- बेहतरीन दुआ शायरी | Best 2 Line Dua Shayari in Hindi
- ख़ामोशी शायरी फोटो | 30 Khamoshi Shayari with Images 2021
- 41 Dil Shayari Hindi | Best Shayari on Dil | Dil Ki Baat Shayari
- 40 Chand Shayari in Hindi for Girlfriend | Best Shayari on Chand