Teddy Day 2021 Status – दोस्तों Valentine’s Week में Teddy Day का दिन Lovers के लिए बहुत की खूबसूरत होता है। क्योकि इस दिन Boyfriend अपनी Girlfriend को Teddy Bear गिफ्ट करता है जिस से उनके प्यार में चार चाँद लग जाते है। साथ ही लोग अपनी Girlfriend के साथ Teddy Day Shayari in Hindi भी शेयर करते है।
इन्हें भी पढ़े
- 2021 Hug Day Quotes, Shayari and Best Wishes | Hug Day Msg
- 70+ Valentine Day Quotes Shayari in Hindi – Valentine Day Status 2021
आज की पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही Teddy Bear Shayari, Teddy Day Quotes in Hindi, Teddy Day Shayari in Hindi for Boyfriend, Teddy Bear Status for Whatsapp in Hindi आपके साथ शेयर करेंगे।
2021 Best Teddy Day Shayari in Hindi
1
ऐसा कोई खूबसूरत पल आए
टेडी डे के दिन मुझे किसी से और
मुझसे किसी को प्यार हो जाए
हैप्पी टेडी डे

2
तुम हमेशा मेरे भीतर रहते हो
और मुझे खुश रखते और मुस्कुराते हो
तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह
एक कोमल और मार्मिक एहसास देते हो
हैप्पी टेडी डे
3
किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते
जरा एक बार फिर से देखो
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं
मॉय लव हैप्पी टेडी डे
4
इस टेडी डे पर
मैं आपको बताना चाहता हूं
आप टेडी बियर से ज्यादा प्यारे हैं
ये बात आपको जताना चाहता हूं
लव यू, हैप्पी टेडी डे
5
हमारा ये दिल टेडी डे पर
आपको ये बतलाना चाहता है
कि हमारा दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है
हैप्पी टेडी डे
6
मैं जो टेडी भेज रहा हूं
वह सिर्फ टेडी नहीं है
बल्कि यह मैं ही हूं
मुझे गले लगाओ और कहो
हैप्पी टेडी डे
7
भले ही सूरज चमकने से इनकार कर दे
शब्द शायरी से इनकार कर दें
मेरी चाहत है ये आज समझ लो कि
तुम हमेशा मेरे लव टेडी रहोगे
लव यू स्वीटहार्ट… हैप्पी टेडी डे
8
आपसे प्यार जताना है
दिल की लगी से निभाना है
ठाना है आखिर यही हमने
आपको एक टेडी भेजकर दिखाना है
हैप्पी टेडी डे
हैप्पी टेडी डे शायरी
9
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह
Happy teddy day

10
चॉकलेट की खुशबू
आइसक्रीम की मिठास
प्यार की मस्ती
और हाथों का स्वाद
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार
11
अगर आप एक टेडी होते
तो हम अपने पास रख लेते
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते
गले लगकर के रोज़ रात को
अपने संग सुलाते
Wishing you happy teddy day
12
तुम हस्ते रहो नाचते रहो
मुस्कुराते रहो
सदा खिल खिलाते रहो
खुश रहो और गुनगुनाते रहो
Teddy day Mubarak Ho
13
गुज़र जाएगा यह दिन यार
अगर तुम करते हो किसी से प्यार
मिलेगा ना ऐसा मौक़ा कभी
फिर बहुत पछताओगे तुम यार
इसीलिए कहते हैं तुमसे
के कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार
हैप्पी टेडी डे
14
भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से
रखना तुम इसको संभाल के
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से
हैप्पी टेडी बेयर डे लव
15
आजकल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुराते है
कैसे बताये उन्हें
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं
16
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
Happy Teddy day
Valentine Day क्यों, कैसे, कब मनाते है? Meaning of Valentine Day in Hindi
Teddy Day Status in Hindi for Whatsapp
17
तुमसे वादा करता हूँ
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा
कभी दुःख नहीं दूंगा
कभी तंग नहीं करूंगा
Happy Teddy day my Love

18
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इस लिए चाहता हूँ आपसे टेडी बियर माँगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
19
टेडी लगते कितने प्यारे हैं
और दिल में भी उतर जाते हैं
देख कर उन्हें लड़कियों के मन
ना जाने किधर खो जाते हैं
20
जब तुम मुस्कुराती हो
तब तुम टेडी बेयर लगती है
जब तुम गुस्सा करती हो
तब तुम टेडी lion 🦁 लगती हो
21
भेज रहा हूं टेडी तुम्हें
इसे देख तुम मुस्कुराना
जब भी मेरी याद आए
तब इस टेडी को गले लगाना
22
दर्द हल्का सा होता है इश्क में
एक जुनून छुपा होता है रिस्क में
मैं साथ रहूं या ना रहूं
मेरा टेडी हमेशा साथ रहेगा
तेरे अक्स में, तेरे रस्क में
23
टेडी डे है आज
आज तो इकरार कर लो
कब तक छुपाते रहोगे
मुझे नहीं तो मेरे दिए
टेडी को ही प्यार कर लो
24
वैसे तो प्यारी आप हर पल लगती हो
मगर अपने टेडी के साथ कुछ ज्यादा जंचती हो
Promise Day Shayari for Lover | Promise Day Quotes Status Msg
वैलेंटाइन डे (टेडी डे) कोट्स
25
तुम्हारे गिफ्ट किए हुए टेडी की तरह
हमेशा पास लगती हो
जानेमन तुम मुझे अपनी जिंदगी की
व्यक्ति सबसे खास लगती हो

26
तेरा मेरा साथ है ऐसा
टेडी के संग बेयर के जैसा
27
हंसती हो तो गुलाब लगती हो
इतराती हो तो शवाब लगती हो
टेडी की कोमल और प्यारी लगती हो तुम
मुझे एक खूबसूरत ख्वाब लगती हो
28
कहीं पीटना दे मुझे तुम्हारे डैडी
इसीलिए भेज रहा हूं तुम्हें टेडी
इसे टेडी नहीं मेरा प्यार समझना
इसे मेरे प्यार का इजहार समझना
29
टेडी डे पर मैं तुम्हें टेडी गिफ्ट कर रहा हूं
गिफ्ट तो एक बहाना है
मैं टेडी के जरिए प्यार का इजहार कर रहा हूं
30
तुम्हें एक प्यार टेडी गिफ्ट कर रहा हूं
इसे हमेशा सीने से लगाए रखना
जब भी मेरी याद सताए
इस टेडी में तुम मुझे देखना