September 19, 2024
thanks for birthday wishes

थैंक्स मैसेज फॉर बर्थडे | Thanks for Birthday Wishes in Hindi

Thanks for Birthday Wishes – अक्सर हमे हमारे जन्मदिन पर अच्छे अच्छे Birthday Messages, Birthday Wishes, Birthday Quotes आते है जिनका हमे Thanks करना होता है।

Thanks for Birthday Wishes in Hindi

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही Thanks for Birthday Wishes in Hindi, Thank You Messages for Birthday Wishes, Birthday Wishes reply in Hindi, जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई शेयर करेंगे।

Thanks for Birthday Wishes

मेरे जन्मदिन की ख़ुशियों को दुगुना करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपके बधाई संदेश मेरे लिए किसी तोहफें के बराबर मायने रखता है।

thanks for birthday wishes

कल मेरे जन्मदिन की बधाई देने वालों को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद। कैसे करूँ मैं शुक्रिया उस भगवान का, जिसने तुम जैसे दोस्तों से मुझे मिलवाया।

जिन्होंने मुझे याद रखा और मेरे जन्मदिन की ढेरों बधाई
दी। उन सबको मैं तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ।

मुझे आज मिले आपके संदेश और उपहारो का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। जो मुझे देखने और मिलने आए उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।

अपने जीवन मे ऐसे महान मित्रों और एक महान परिवार
को पा कर धन्य हूँ जिन्होंने मेरा जन्मदिन याद रखा और उसे खास बना दिया। उन सबको बहुत सारा थैंक यू।

आपका तोहफा, आपकी उपस्थिति और आपने मुझे
जो शुभकामनाएं दी है। ये सब इस दिन का सबसे अच्छा तोहफ़ा है। इन सब के लिए मैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ।

मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत बहुत धन्यवाद
करता हूँ जिन्होंने मुझे जन्मदिन की अच्छी अच्छी शुभकामनाएं भेजी।

मेरे जन्मदिन पर मुझे याद करने वाले सभी लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। प्यार भरे सुंदर और विचारशील संदेश भेजने के लिए लाख लाख शुक्रिया आपका।

मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने इतना सोचा और मुझे
इतने खूबसूरत संदेश भेजें। यह सारी यादें और आपके पैग़ाम अपने दिल में संभाल कर रखूंगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई

thanks wishes for birthday

कैसे करूं धन्यवाद मैं आपका
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते
ज़िन्दगी इतनी खूबसूरत नही होती
जो आप जैसे यार नही मिलते
थैंक यू सो मच दोस्तों

मेरे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देने के लिए में आपका कोटि कोटि धन्यवाद करती हूँ।

जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं और संदेश भेजने के लिए समय दिया। उन सभी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हूँ।

आपनी प्यारी इच्छाओं के साथ मेरा जन्मदिन याद रखने के लिए तहे दिल से मैं आपका शुक्रिया करता हूँ।

मैं अपने जन्मदिन पर आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

ज़मीन से उठा कर दिल मे बिठा दिया
नज़रो में समा कर पलको पे सजा दिया
किस तरह शुक्रिया करे आपका
जो हमारा जन्मदिन इतना खूबसूरत बना दिया

मुझे उन सभी लोंगो का शुक्रिया अदा करना है जिन्होंने हर साल मुझे मेरे जन्मदिन पर मुस्कराने की वजह दी है। आप सबका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।

Birthday Thank You Messages Shayari

आपकी शुभकामनाओं ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफ़िल में चार चाँद लगा दिया
कैसे करूँ शुक्रिया अदा में आपका
जो मेरे दिल को आपने इतना यादगार बना दिया

मेरे जन्मदिन को यादगार करने के लिए
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया
मुझ पर अपना प्यार लुटाने के लिए
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया

आपने, अपने जन्मदिन की शानदार शुभकामनाओं से हमारे दिल को ख़ुशी से भर दिया है। आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद।

आप सभी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर इतना आशीर्वाद और
प्यार दिया। उन सब को मैं कभी नहीं भूलूंगा और हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा। मेरी तरफ से आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

एक मीठा सा धन्यवाद आपको जो आपने मेरे जन्मदिन पर मीठी सी प्यारी सी बधाइयां दी मुझे।

Best Thank you Messages for my Birthday Wishes

हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे जन्मदिन पर आपका बधाई संदेश पागल मैं बहुत खुश हूं और आप सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

best thank you messages for birthday wishes

मेरे जन्मदिन पर कई अच्छे शब्द और शुभकामनाओं ने
मुझे गहराई से छुआ है। आपके दिए अनमोल उपहारों के लिए मैं आप सभी के प्रति कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ।

आपके शब्दों ने मेरे दिल को
उज्जवल कर दियाइन सभी
संदेशों ने मेरे जन्मदिन को
और भी विशेष दिन बना दिया
आपके प्यार भरे संदेशों के लिए
आपका करता हूँ शुक्रिया अदा

आपकी शुभकामनाओं ने बता दिया
कि कितना खास हूँ मैं
आपसे दूर रहकर भी
आपके दिल के पास हूँ मैं
आपको कैसे बताएं कि
आप सब कितने खास हैं
बस इतना समझ लीजिए की
पानी है आप और प्यास हूँ मैं

मैंने आज फ़ेसबुक खोला तो मुझे ढेर सारे प्यारे और अनमोल शुभकामनाएं पढ़ने को मिली। इतने सारे प्यारे-प्यारे अनमोल शुभकामनाओं के लिए मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करता हूँ।

आप मेरे जन्मदिन पर ना आ सके तो कोई बात नहीं लेकिन आपकी प्यार भरी शुभकामनाएं सबसे पहले मेरे पास पहुँच गई। बहुत बहुत शुक्रिया प्यार भरी बधाई देने के लिए ।।

मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ कि आपने मेरे लिए इतना सोचा और खूबसूरत पेैगाम भेजा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

मैं बहुत ख़ुशनसीब हूँ जो आप जैसा दोस्त मेरे पास है। मेरे जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

मेरे जन्मदिन पर आपके द्वारा प्यार भरे भेजे गए संदेश ने
इस दिन को विशेष बना दिया है जो हर साल याद रहेगा। बहुत बहुत धन्यवाद आपको तहे दिल से।

इन्हें भी पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *