True Love Quotes in Hindi – आज हम यहाँ आपके लिए True Love Status in Hindi, Heart Touching Status in Hindi True Life Status, प्यार पर सच्चे उद्धरण आपके साथ शेयर करने वाले है।

इस से पहले हम Hindi Love Quotes, One Sided Love Quotes आपके साथ शेयर कर कर चुके है। आज जो हम आपके साथ True Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Real Love Quotes in Hindi शेयर कर रहे है आप उन्हें Fb और Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
True Love Quotes in Hindi for Whatsapp
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी।
दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे वही तोड़ कर जाएगा।
तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,
एक दिल का पत्ता फेक कर
जिदंगी खरीद लेते हो

True Line Shayari
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते हैं।
आशिकों के Insurance होते तो इतने लोग इश्क में नहीं मरते।
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ
मेरा सब कुछ है तू
दाग दिल पर लगे हैं और हम है की लिबास धोये जा रहे हैं।
Tujhme or Mujhme fark hai sirf itna,
Tera kuch kuch hun mai,
Mera sab kuch hai tu
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं
True Love Hindi Status
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे
तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है
True Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है
मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है
Mujhko mere akelepan se ab shikayat nahi hai,
Mai patthar hun mujhe khud se bhi mahobbat nahi
True Line Status
वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे
याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था
साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था
True Shayari Life
हमें उनके ही कॉल का इंतज़ार रहता है जिनके लिए हमारे दिल में प्यार रहता है।
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से हम दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देते।
जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ
तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ।
वक़्त के साथ ढल गया हूँ मैं
बस ज़रा-सा बदल गया हूँ मैं
तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दूं
तेरे लिए खुद को सवार लूँ
जो तू ना मिले तो खुद को मार लूँ
उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी
बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद
Chizo ki keemat milne se pehle hoti hai,
Or insano ki keemat khone ke baad
True Love Sad Status in Hindi
मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया
फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया
अजब दस्तूर है ज़माने का
लोग यहाँ पूरी इमानदारी से अपना ईमान बेचते हैं
प्रेम एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दुख पहले को होता है और आंखों से आंसू दूसरे के निकलते हैं।
Heart Touching Status in Hindi True Life Status
तू हर जगह खूबसूरती तलाश न कर
हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती
हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नही

मैने फल देख के इन्सानों को पहचाना है,
जो बहुत मीठे हों अंदर से कड़वे रहते हैं
Maine fal dekh ke insaano ko pehchana hai,
Jo bahut mithe ho andar se kadwe rehte hai
Sad But True Quotes in Hindi
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं
मुझको ढूंढ लेता है रोज किसी बहाने से,
दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे ठिकाने से
True Love Shayari in Hindi for Girlfriend
अगर प्यार है तो शक़ कैसा
अगर नहीं है तो हक़ कैसा
बहुत महसूस होता है
तेरा महसूस ना करना
Long Distance Relationship Shayari about True Love
सोचते है, अब हम भी सीख ले बेरुखी करना
सबको मोहब्बत देते-देते
हमने अपनी कदर खो दी है
Sochte hai, Ab hum bhi seekh le berukhi karna
Sabko mahobbat dete dete
Humne apni kadar kho di hai
True Love Sad Quotes in Hindi
झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता
मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने
जो लोग दिल के अच्छे होते है
दिमाग वाले अक्सर उनका जम कर फायदा उठाते है
प्यार पर अनमोल विचार
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं

Ye wakt bewakt mere khyalo me aane ki aadat chhod do tum,
Kasoor tumhara hota hai or log mujhe awara samajhte hai.
जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ
ज़ख्म का एहसास तब हुआ
जब कमान देखी अपनों के हाथ में
Status for True Love in Hindi
कितना कुछ जानता होगा
वो सख्श मेरे बारे में
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया
कि तुम उदास क्यूँ हो
अमीर होता तो बाज़ार से खरीद लाता
गरीब हूँ इसलिए दिल असली दे रहा हूं
Best True Love Status in Hindi
मैंने मुल्कों की तरह
लोगों के दिल जीते हैं
ये हुकूमत किसी
तलवार की मोहताज नही
Hindi Quotes on True Love
Maine mulko ki tarah
Logo ke dil jite hai
Ye hukumat kisi
Talwar ki mohtaj nahi
दर्द में मुस्कुराना उतना ही मुश्किल होता है
जितना तूफान में दिया जलाना
हमारे सहने की ताकत पहचान लेती है
इसलिए ज़िन्दगी बार बार इम्तिहान लेती है
True Love Never Dies Quotes in Hindi
ज़िन्दगी को मेरा मुस्कुराना रास नहीं आया
तभी तो मेरी ज़िन्दगी में तू आया

Jindgi ko mera muskurana raas nahi aaya,
Tabhi to meri jindgi me tu aaya
अक्सर हमें वही रुलाते हैं जो ये कहते नहीं थकते की तुम मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं हो।
पढ़े
दोस्तों ये थे कुछ True Love Quotes in Hindi जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर कर सकते है।