Yaadein Shayari in Hindi – हमारे जीवन में यादों का बहुत ही महत्त्व होता हैॆं। आज हम यहाँ यादों पर कुछ बेहतरीन शायरी (Yaadein Shayari) आपके सामने पेश करने जा रहे है।

अगर ये Purani Yaadein Shayari Hindi, Dosti Yaadein Shayari, Missing Shayari in Hindi आपको पसंद आये तो इन्हें फेसबुक पर ज़रूर शेयर करे।
Best Hindi Yaadein Shayari for Whatsapp
इतना मीठा ना बोलिए, क्लीक्योंकि
याद आ जाते हैं वो फरेब के दिन
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में

तादाद मेरी यादों की इतनी बना दूँगा
तू मुझको कोई भूल न पाए
ऐसा खुद को बना लूंगा
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं
तन्हा तेरी याद में पल-पल मर रहा हूँ मैं
कभी यूँ भी हो कि बाजी पलट जाए
उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं
थक गया है दिल ये मेरा फ़रियाद से भी
जी बहलता नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी
Best Yaad Shayari for Fb
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं

हमारे तबाह होने की मुराद रखता है कोई
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई
भूल से गए लोग मुझे अब
शायद अब यादों में
कोई और सहारा मिल गया
परखता हूं मैं भी अब हर एक को
कुछ गैरो के यादों का खंजर
आज भी पीठ पर है मेरे
लूट कर ले जाओ यादों को मेरी
अक्सर रुला देती है मुझे ये कमी में तेरी
दिल टूटने पे अक्सर लोग शराब पी लेते हैं
पर कम्भख्त यादों को
बनाकर जिंदगी, वो जी लेते हैं
स्कूल की यादें अब तड़पा देती है मुझे
अब तो लोग मिलते मुँह फेर लेते हैं
Yaadein Shayari 2 Line
हर रात रो-रो के यादों में उसे भुलाने लगे
आँसुओं से उसके प्यार को बहाने लगे
ये दिल भी कितना अजीब है कि
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे
इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहीं
इतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे
यादें शायरी
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह

रंग तेरी यादों का उतर ना पाया अब तक
लाख बार खुद को आँसुओं से धोया हमने
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं
वो जिसकी याद में हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी
वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वो मिलेंगे, जो खो गए थे
वो कभी नहीं मिलेंगे, जो बदल गए है
Yaadein Status for Whatsapp in Hindi
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया
कमबख्त मेरा जीना मुहाल कर दिया

मुझको याद ना किया करो
मैं मतलब की चीज़ नहीं हूं तुम्हारे
खुद भी रोता है
मुझे भी रुला के जाता है
ये बारिश का मौसम
उसकी याद दिला के जाता है
यादों का समुंदर हूं मैं जनाब
अक्सर मुझमें हर कोई डूब जाया करता है
याद आती है पापा आपकी बड़ी
अक्सर आपके जाने के बाद
हर कोई मुझसे हाथ छुड़ा लेता है
सोशल मीडिया में अक्सर जो हँसते है जनाब
वो अक्सर रोज़ किसी की यादों में रोया करते है

दोस्तों कैसी लगी आपको ये School ki Yaadein Shayari in Hindi. आप इन Bachpan ki Yaad Shayari को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।