November 10, 2024
Happy Anniversary Quotes in Hindi

Happy Anniversary Quotes in Hindi – शादी विवाह की सालगिरह पर प्रेरक उद्दरण

Anniversary Quotes in Hindi – हम पहले Marriage Anniversary Wishes in Hindi आपके साथ शेयर कर चुके है और आज इस पोस्ट में आपके साथ Latest Quotes on Anniversary in Hindi, Anniversary Status, Sad Marriage Anniversary Quotes शेयर करेंगे।

इन Happy Anniversary to Didi and Jiju Wishes, Shaadi Mubarak Quotes, विवाह पर प्रेरक उद्दरण को आप Whatsapp और Fb पर शेयर कर सकते है।

Happy Anniversary Quotes in Hindi
Happy Anniversary Quotes

इन Happy Anniversary to Didi and Jiju Wishes, Shaadi Mubarak Quotes, को आप Whatsapp और Fb पर शेयर कर सकते है।

Happy Anniversary Quotes in Hindi

दिया संग बाती जैसे
आप दोनों की जोड़ी
जचती हैं कुछ वैसे…!!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

खाओ, पिओ, खुश रहो
शादी की सालगिरह आई है
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने
अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!

थामें एक-दूजे का हाथ
बना रहे आपका साथ
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
कि साथ तुम्हारा हो
और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो…

ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए
खवाइशें पूरी हो गई…
Happy Anniversary my Love

Anniversary Quotes in Hindi for Wife

Anniversary Quotes in Hindi for Wife
Anniversary Wishes Image

जीवन की बगियां हरी रहें
जीवन में खुशियां भरी रहें
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी ऐनिवर्सरी

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी विवाह की सालगिरह पर प्रेरक उद्दरण

आप दोनों हमारे अजीज है
जो खुशियों में रंग भरते है
आपकी जोड़ी सलामत रहे
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है
सालगिरह मुबारक !!

Anniversary Status for Wife in Hindi

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आये आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी
(Sister special)

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे साथ पाएं
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी बिताएं
फरिश्तों जैसी जोड़ी बनी आपकी
आप साल दर साल अपनी सालगिरह मनाएं

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Anniversary Quotes in Hindi for Husband

Anniversary Quotes in Hindi for Husband
Wedding Anniversary Image

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ

रब से आपकी खुशियां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
!!सालगिरह मुबारक!!

चांद सितारों की तरह चमकता
दमकता रहे आपका जीवन
खुशियों से भर जाए आपका जीवन
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!!

आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Salgirah Mubarak ki Dua in Hindi

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं

उदास ना होना हम आपके साथ हैं
नज़रों से दूर सही पर दिल के पास हैं
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं
!!शुभ सालगिरह!!
(जवान स्पेशल)

चाहे मिले ख़ुशी चाहे मिले गम
कभी छूटे ना आप दोनों का हाथ
चमकते रहो एक दूजे की आँखों में
चहकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ

दुनिया कहती है कि शादी जीवन भर का बंधन है
ये तो बस दो प्यार करने वाले ही जानते हैं
कि शादी दो दिलों का संगम है

आज के दिन ने ऐसी रौनक लाई है
आप दोनों के चेहरे पर मीठी मुस्कान छाई है
आप दोनों को देखकर ही लगता है
कि खुदा ने बड़ी फुर्सत से आप दोनों की जोड़ी बनाई है
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi

मांग में सिंदूर सजाती रहे
हाथों में मेहंदी रचाती रहे
मैं यही आशीर्वाद देता हूं तुझे
तू हमेशा सुहागन कहलाती रहे
(पिता की तरफ से)

Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi
Wedding Wishes Images

ऐसे ही अपने घर को संभालती रहना
सारे गम सह के हमेशा मुस्कुराती रहना
मेरे संस्कारो का मान रखना
अपने बसे-बसाए घर में यूं ही सालगिरह मनाते रहना
(मां की तरफ से)

आप दोनों यूंही साथ लड़ते झगड़ते
प्यार और तकरार करते करते
बूढ़े हो जाएं और साठवीं सालगिरह भी मनाएं
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Hindi Shayari on Wedding

तुम हमेशा रखा मेरे परिवार का ध्यान
तुमने बनाए रखा मेरे घर का सम्मान
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
सालगिरह मुबारक हो मेरी जान

मेरी जिंदगी में आई तुम हो एक खूबसूरत परी
Oh my Sweet Heart Happy Anniversary

इन्हें भी पढ़े

इन शादी की सालगिरह पर अनमोल सुविचारों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये दूसरे लोगो तक भी पहुंचे।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *