October 9, 2024
Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

Best 50+ Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

In this article, we are going to provide you “Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari” from our best collection of our shayaries. If you are searching for best Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari on google then you are on best place.

As there are so many people on earth and are searching for best shayaris about so many things and topics. We are here to help you to find the best one as to make you not feel more trouble about searching such shayaries. Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari are given below and have look below.

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari
Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

कुछ मतलबी लोगों ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी लोग अब नहीं मिलाते नजर।

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा।

स्वार्थ में लोग दूसरों की अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता भगवान के सबक का अपना है कायदा।

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।

इस मतलबी दुनिया के हम कुछ यूं शिकार हो गए,
भरोसा करके हम अपनों के ही गुनहगार हो गए।

जिंदगी में कुछ लोगों को बर्दाश्त करना पड़ता है,
जब अपने हो जाए स्वार्थी तो उनसे भी लड़ना पड़ता है।

मतलबी लोगों की कुछ ऐसी होती है दास्तां,
दोस्त का दुख आते ही बदल लेते हैं रास्ता।

मुश्किल है जानना असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे तो करना पड़ेगा खेद।

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari
Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

परवाह करने वाले तो ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे,
इस्तेमाल करने वाले ढूंढते हुए आप तक पहुंच जाएंगे।

हालात बदल जाते हैं तो इंसान भी बदल जाते हैं,
गैर तो गैर होते हैं जनाब अपने भी स्वार्थी बन जाते हैं।

खुद पर बीतती है, तो दर्द बताते हैं,
दूसरों पर गुजरे तो कहते हैं ड्रामा,
दुनिया की यही रीत है यारों,
यूं ही नहीं कहते इसे मतलबी जमाना।

मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।

कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं ,
तकलीफ आने पर दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।

चालाकियां करते-करते खो देते हैं रिश्ते सारे,
फिर कोई साथ नहीं देता जब मुश्किल में होते हैं प्यारे,
यही कहते बीत जाती है जिंदगानी सारी,
अब कोई साथ नहीं खड़ा होता हमारे।

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari
Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।

खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान,
ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान,
ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं,
मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान।

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।

छोटी बातें करते हैं जो लोग,
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग,
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश,
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग।

Must Read:

Ram Internet

View all posts by Ram Internet →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *