प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई (Birthday Wishes for Daughter in Hindi) – इस पोस्ट में हम Happy Birthday Shayari Status in Hindi for Daughter, Happy Birthday Status for Daughter in Hindi शेयर करेंगे। आप इन Beti ko Birthday Wish in Hindi का अपना Whatsapp Status बना सकते है और साथ ही इन Birthday Wishes for Little Daughter in Hindi को अपनी बेटी के जन्मदिन पर उनसे साथ शेयर कर सकते है।
Best Birthday Wishes for Daughter in Hindi
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं,
वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं,
इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले…
जो आज से पहले कभी आपको मिला नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
बेटी आज तक हमने शायद ना कहा पर आज कहना चाहते हैं। आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था और वो तुम हो। जन्मदिन के शुभकामनाएं।
***हैप्पी बर्थ डे बेटी***
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलो ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया
!! Happy Birthday Betiya !!
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]इस शुभ अवसर पर तुम्हे ऐसा क्या भेजू,
भेज दूँ सोना, या चांदी भेजू,
तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है,
क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे क्या हीरा भेजू।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो
!! Happy Birthday Betiya !!
बेटी को जन्मदिन की बधाई
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]इस प्यार भरे शुभ अवसर पर हमारी बिटियाँ को हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ। जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
चंदा सा मुखड़ा तेरा
तू चांद का टुकड़ा है मेरा
तेरे मुस्कुराने से ही बगिया खुशबूदार है मेरी
रोने से लगता है जहां उजड़ा मेरा
**** हैप्पी बर्थ डे ****
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]आज के इस शुभ अवसर पर मैंने अपनी परी को पाया था। जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी
मां बनने का सपना पूरा हुआ मेरा
मेरे जीवन की तुम सबसे सुंदर सौगात बन गई
**** हैप्पी बर्थ डे ****
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
यूँ तो हर दिन खास है
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना तुमसे
मुझे गर्व है तुम पर, मेरी दुनिया है तुमसे
जन्मदिन मुबारक बेटी
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तोहफा है आना तुम्हारा मेरी जिन्दगी में
माँगा सिर्फ तुम्हें हर बन्दगी में
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू
हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं
**** हैप्पी बर्थ डे ****
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]भगवान तुम्हे जीवन की सारी खुशियाँ दे और तुम अपने जीवन में वो हासिल कर सको जो हम आज तक नहीं कर पाए। जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
बिटिया, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ। शुक्रिया 🙏 यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिए। Love you Beti…😘
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खूब प्यार मिले, तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो, बस यही दुआ है मेरी।
सूरज की किरणें तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो तो देंगे ही
साथ ही ऊपर वाला भी
छप्पर फाड़ कर दे आपको
जन्मदिन मुबारक हो बिटियां !🎂
चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
जिंदगी से प्यारी आप 😘
हेप्पी बर्थडे बेटी…🎂🍫
तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू
ये शुभ दिन आए आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें बार-बार
जन्मदिन मुबारक बिटिया। 😘🎂
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,
जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,
जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,
ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आप को
हेप्पी बर्थडे बेटी 🎂
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हम से
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हम से
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हँसी मुबारकबाद ले लो हम से
Wish you a very Happy Birthday 🎂
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ
आसमां के पंछियों की तरह हमेशा चहचहाए
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो
भगवान करे वो तुम्हें वो सब मिल जाये
जन्मदिन मुबारक हो
आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं
वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं
इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले
जो आपको आज से पहले कभी मिला नहीं
जन्मदिन मुबारक हो
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]चाँद तारों की रौशनी में नाम हो आपका,
पूरी धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो सिमट गए बस इस छोटी सी दुनिया में,
भगवान करे सारा जहाँ हो आपका।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]
इस शुभ अवसर पर तुम्हें ऐसा क्या भेजूं
भेज दूँ सोना या चांदी भेजूं
तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है
क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे कैसे हीरा भेजूं
जन्मदिन मुबारक हो
[su_note note_color=”#a7e0ed” text_color=”#000000″ radius=”14″]क्या करे हमने कैसे इन पलो को गुजारा है,
इस दुनिया में तुम्हारे सिवा अब और कोन हमारा है।
जन्मदिन मुबारक हो[/su_note]