September 19, 2024
chand shayari

40 Chand Shayari in Hindi for Girlfriend | Best Shayari on Chand

आज हम आपके साथ Chand Shayari in Hindi for Girlfriend, Hindi Status on Chand, Best Chaand Shayari Messages शेयर करेंगे। इन Beautiful Love Chand Shayari, Moon Shayari in Hindi, Moon Quotes in Hindi, Beautiful Lines on Moon in Hindi को आप अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Fb पर शेयर कर सकते हो।

Chand Shayari in Hindi for Girlfriend

दाग है इस चाँद पे
पर मुस्कराहट तेरी चाँदनी सी है

Chand Shayari in Hindi for Girlfriend
Chand Shayari Image

दिल थम जाता है मेरा
सूरत जो देखता हूं चाँदनी सी तेरी

चाँद चाँदनी से होती है सितारों से नहीं
दिल तुम जैसे चाँद को दिया जाता है
हजारो को नहीं

जब भी देखता हूं सूरत तुम्हारी
लगती हो तुम चाँदनी से भी प्यारी

चाँद निकलता है आसमान में गोल
तुम मेरे दिल मे रहती हो
जैसे चाँद की चाँदनी है अनमोल

चाँदनी को जाना जाता है चाँद के नाम से
हमें जाना जाता है आपके नाम से

चाँद शायरी

चाँद ने पूछा चाँदनी से, क्या तुम मेरी साँझ बनोगी
चाँदनी ने कहा, मैं तुम्हारी साँझ क्या रात बनकर रहूंगी

चाँद शायरी

चाँदनी सी अन्धेरी रात, रात की क्या बात
तेरा मेरा हो साथ तो तब, बन जाएं खास ये रात

चाँदनी सी रात में
तुम और हम साथ है
टूटेगा ना ये दिल मेरा
जब तेरा प्यार मेरे साथ है

चाँद बन कर खिल जाती है चाँदनी
आयी लव यू माई अर्धांगनी।।

खूबशूरत है वो इस तरह
है चाँदनी के जैसी फिज़ा
खूबशूरती पे हूं मैं तेरे
पगली आज भी फिदा

चंद लम्हें बिता दो इस चाँदनी में
अक्सर हम तुम्हें याद किया करते हैं

Best Chaand Shayari with Photos

आसमान में सितारों से चमकाई रोशनी
चाँदनी जैसे चाँद के लिये ही बनाई हो चमकने
के लिए

Best Chaand Shayari with Photos

सुबह की लाली, शाम की प्याली
रात की चाँदनी जैसी
तारो की परछाई
जैसे जुगनूओ पर छाई

फूल से महक होती है
दिल से धड़कन होती है
जब देखता हूं तेरा चाँद सा चेहरा
आंखों में फड़कन होती है

जब हम चले तो
साया भी साथ ना दे
एक आसमा जो चाँदनी का है
बस वो साथ हमारे चले

पेड़ों पर फूल एक भी नही
पर पत्ते तो बहुत लगते हैं
चाँद के दीवाने तो बहुत हैं
पर चाँद, चाँदनी के दीवाने लगते हैं

एक चेहरा है जो आज भी
अन्धेरी रात की चाँदनी में
चाँद जैसा दिखाई देता है
वो हंसी चेहरा तुम्हारा है

2 Line Chand Shayari

चाँद की चाँदनी हो तुम
सितारो की रोशनी हो तुम
सुबह की लाली हो तुम
शाम की प्याली हो तुम
मेरे दिल की आशिक़ी हो तुम

2 Line Chand Shayari

तुम आए तो थे एक कहानी बनकर
लेकिन बस गए मेरे जिंदगी में रात की चाँदनी बनकर

उफ्फ, समुंद्र का नीला पानी
उस पर बिखरी चाँद की चाँदनी
प्यार का माहौल बनाने के लिए काफी है

सूरज की तेज किरण तन को तपाती है
रात की चाँदनी मन को ठंडक पहुंचाती है

कितना मीठा होता है पल
दिसम्बर की सर्दी और चाँदनी की रात
जब हो हम-दोनों साथ

रोशनी चाँदनी से होती है सितारो से नही
दिल की बात सिर्फ एक से होती है
हजारो से नही

Best Chand Status Images

मोहब्बत दिल से होती है दिमाग से नही
चाँदनी चाँद की होती है, सितारों की नही

Best Chand Status Images

तेरी याद में हम जीते-जी मर रहे थे
जब चाँदनी की रोशनी का दिलदार हुआ
तब तेरी याद में हम
मर-मर कर जी रहे थे

लफ्ज़ों में एक बात आई है
जो तेरे लिए दिल से निकली है
चाँदनी की वो रात जो कभी आयी है
मेरे दिल से तेरे नाम की आहें निकली है

आसमान में करोड़ो सितारों के बीच
चाँद अकेला रहता है
जब चाँदनी का हो साथ तो
सबके बीच अकेला चमकता है

Awesome Shayari in Hindi on Moon

ना जाने कब चाँदनी भरी रात होगी
ना जाने कब आयेगा वो दिन
जब तेरी-मेरी मुलाकात होगी

Awesome Shayari in Hindi on Moon

चाँद के लिए सितारें अनेक है
सितारों के लिए चाँद एक है
चाँद के लिए चाँदनी सिर्फ एक है

इन्हें भी पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *