Hug Day Special – आप सभी जानते होंगे Valentine’s Day Week में हग डे (Hug Day) हर साल 12th Feb को मनाया जाता है। इस दिन लोग गूगल पर Hug Day Quotes in Hindi, Hug Day Shayari in Hindi, Happy Hug Day Status सर्च करते है।
इसलिए हम आपके लिए आज की पोस्ट में Special Hug Day Quotes in Hindi, Hug Shayari in Hindi for Boyfriend, Hug Shayari Image Hindi आपके लिए शेयर कर रहे है। आप इन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Whatsapp और Fb पर शेयर कर सकते है।
Special Hug Day Quotes in Hindi
Hug Day Quotes 1
मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए
तुझसे मोहब्बत करना ही गुनाह है मेरा
Wish You Happy Hug Day

Hug Day Shayari 2
हर दर्द दूर हो जाता है
हर गम सुलझ जाता है
जब माँ का ऑंगन hug बन कर
सीने से लग जाता है
Hug Day Msg 3
सिर्फ एक बार गले लगाकर
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे
Hug Day
Hug Day Status for Fb 4
बातों बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो
अपनी आदाओं से दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में तुम सारा जहान भुला देते हो
Happy Hug Day Jaan
Hug Day Quotes 5
कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा या
happy hug day
Hug Day Status with Images 6
एक ही तमन्ना☝️
एक ही आरजू हमारी☝️
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी जिन्दगी गुजर जाए हमारी
Happy Hug Day Jan…
Hug Day Love Quotes 7
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो
Happy Hug Day Dear
Happy Hug Day Hindi Status 8
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले
कब से तड़प है तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले
🤗Happy Hug Day
Hindi Shayari on Hug Day 9
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार
Happy Hug Day

Best Quotes on Hug Day 10
मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब, सीने से लगा ले
गले मिल, सारे गम भुला ले
Special Hug Day Messages 11
मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
HAPPY HUG DAY DEAR
Best Wishes on Hug Day 12
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
अपनी साँसों से मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो
Wish you a Happiest Hug Day
Hug Day Wishes 13
तुम गले मिले तो ऐसे लगा
जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली
तू लगी जब गले लगी
हुआ महसूस जैसे ज़िंदगी को
एक साँस और मिली☝️
Happy Hug Day
Latest Quotes of Hug Day 14
आज 12 Feb हग डे है,
तो कायदे से कल 13 Feb
हेन्ड वॉस डे होना चाहिये ना
बचपन से तेज दिमाग है
पर कभी घमंड नहीं करता
Happy Hug Day
Hug Day Love Shayari 15
मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ
तेरा साथ चाहती हुँ
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ
Best Msg on Hug Day 16
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं
हो जायें आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार को मिला रही हैं
Hug Day Sms 17
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ, तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरे, रहना मैं दिन रात चाहता हूँ

Hug Whatsapp Status 18
जो प्यार बढ़ाए
वो खट्टी मीठी तकरार है
सिर्फ एक हग नहीं ये
ये प्यार का इजहार है
12 Feb Hug Day Special 19
जैसे Romeo ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों
Hug Day Special Shayari 20
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को
इतना ना सताओ मेरे बाहों को
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को
आग दोनो तरफ़ लगी हैं
आओ गले से लगाओ मुझको
❤HAPPY HUG DAY❤
Valentine’s Week Shayari 21
आज बहुत खास दिन है
मुझे तुम्हें गले लगाना है
गले तो तुम्हें रोज लगाना चाहते हैं
आज तो बस हग डे का बहाना है
Hug Day Hindi Status 22
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं तुम्हारी बाहों में खो जाऊं
❤Happy Hug day
Unique Shayari on Hug Day 23
एक दोस्त ने पूछा दूसरे दोस्त से
तुझे पता है आसमान बड़ा है कितना
दूसरे दोस्त ने गले लगाकर
तुझे गले लगाने के एहसास जितना
First Hug Status 24
आज मोहब्बत से यारो मुलाकात हो गई
मेरे दिल की बातों में वो कुछ ऐसे खो गई
जब मैंने पूछा कि आती है याद कभी मेरी
तो खामोश होकर मेरी बाहों में सो गयी
हैप्पी हग डे जी 🌷🌹🌷
Love Quotes on Hug Day 25
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया
💕🌹हैप्पी हग डे दोस्तों।।🌹💕
Hug and Kiss Shayari 26
देख कर चेहरा तेरा खुशी से फूल जाती हूं 😜
आकर बाहों में तुमारी मैं सारे दर्द भूल जाती हूं 🥰
हैप्पी हग डे
Tight Hug Shayari 27
सोचो ना तुम
कर दो प्यार का इज़हार
मौका भी है और दस्तूर भी
गले से लग जाओ मेरे यार
Hug Day
Special Day Shayari 28
चाहें कितना भी करूं तुमसे तकरार
फिर भी बांहों में भरकर तुम्हें
कर रहा हूं अपने प्यार का इजहार
Happy Hug Day

Hindi Love Shayari on Hug Day 29
प्यार का सुरीला गीत
मेरे संग गा लो
मौका भी है दस्तूर भी
मुझे गले से लगा लो
Hug Day Wishes and Shayari 30
सुनहरा दिन आया है
अपने संग Hug Day लाया है
अपने प्यार को जी भर
गले लगाने का मौका लाया है