आज हम आपके साथ ख़ामोशी शायरी Khamoshi Shayari, Khamoshi Shayari Attitude 2 Line, Sad Emotional Shayari on Life, Gumnaam Shayari with Photos, Khamoshi Status for Whatsapp, Captions for Khamoshi आपके साथ शेयर करेंगे।
30 Khamoshi Shayari with Images
1
खामोशी तेरी मज़बूरी है
तो रहने दे इश्क़ कौन सा तेरे लिए जरूरी है

2
मेरी खामोशी तुम समझ नहीं सके
दिल की बात तुमसे हम बयां कर ना सके
3
उसकी भी शायद कोई मज़बूरी थी
तभी हमारी कहानी अधूरी रह गई
41 Dil Shayari Hindi | Best Shayari on Dil | Dil Ki Baat Shayari
4
रात खामोशी है, चाँद खामोश है
कही ऐसा तो नही उदास मेरा यार है
5
कभी कभी दर्द इतना बढ़ जाता है
दर्द छुपाने के लिए तब
खामोशी का सहारा लेना पड़ता है
6
आज क्यों खामोशी से बैठी हो
कही मेरी बात दिल से तो नही लगा बैठी हो
7
खामोशी बेवजहा नहीं होती
कुछ रिश्ते ऐसे भी हो जाते हैं जो
दर्द की आवाज़ छीन लिया करते है
Best Khamoshi Shayari Status for Whatsapp
8
खामोशी एक ऐसा एहसास है
जो समझे वही दिल के पास है
9
दुनिया सबकुछ समझ जाती लफ्जो की जुबां
काश खामोशी को भी कोई समझ पाता दिल की जुबां
10
खामोशी की आवाज़ बहुत गहरी होती है
पत्थर क्या दिल को भी चिर कर रख देती है
11
मुस्कान सभी के चेहरे में होती है
खामोशी किसी किसी के दिल मे होती है
12
खामोशी अच्छी है
जो कई रिश्तों को टूटने से बचाए रखतीं है
40 Chand Shayari in Hindi for Girlfriend | Best Shayari on Chand
13
खामोशी खामोश रहती है
आवाज़ करकर वो किसी को नाराज़ नही करती
14
कभी कभी में यही सोचता हूं
खामोशी एक मज़बूरी है या मेरी समझदारी
ख़ामोशी शायरी
15
उस इंसान की खामोशी तो समझो
जिसका दिल तुमने दुखाया
16
इश्क़ वो भी करते है जिनकी मुलाकात नही होती
खामोशी से वही रहते है जो तुम्हें प्यार करते है
17
तेरे बिना यह ज़िन्दगी भी जी लेगे हम
खामोशी क्या है
दुनिया वालो को भी खामोश रहकर बता हम
18
जिसने मेरी दिल की बात नही सुनी
वो खामोशी क्या समझेगा
19
मेरे प्यार ने उसे हर खुशी दे दी
बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी
20
मांगी थी दुआ ऊपरवाले से मौत की
उसने खामोशी की ज़िंदगी दे दी जीने की
21
क्या रिश्ता है तेरा और मेरा
तेरे चेहरे की खामोशी में
मेरी खामोशी झलकती है
Sorry Msg Shayari for Boyfriend & Girlfriend in Hindi
22
खामोशी कभी समझ नहीं आती
आती भी है तो तुम्हारी याद आती है
जो एक पल भी मुझसे दूर नही जाती
New Khamoshi Quotes Messages
23
यह वक़्त की खामोशी है
वरना प्यार भरी बारिश तो
हर दिल मे होती है
24
इश्क़ है क्या तुम्हे मुझसे
कोई पुछे तो खामोशी से
कुछ मत कहना किसी से
Emotional Shayari for Facebook
25
हँसो तो मुस्कराती है ज़िन्दगी
रोए तो आँसू बहाती है खामोशी
26
प्यार में नफरत नहीं
उदास में नाराजगी नही
खामोशी में बेवफाई नही
जीजा साली पर शायरी | New Jija Sali Shayari Sms in Hindi
27
खामोशी बहुत कुछ कहती है
सुनने के लिए कान की नही
दिल की जरूरत होती है
Sad Shayari on Khamoshi
28
इन्सान की अच्छाई में सब खामोश रहते है
बुराई में गूँगे भी बोल पड़ते है
29
लोग समझे तो खामोशी भी बोलती है
में अरसो से खामोश हूँ, वो बरसों से बेख़बर है
30
मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गई
तेरी याद ही थी जो दिल मे रह गई
- 30 Shayari Status on Bhai | Brother Shayari in Hindi
- पत्नी के लिए शायरी | Romantic Shayari for Wife in Hindi with Images
- 50 रोमांटिक शायरी इन हिंदी | Romantic Shayari on Love in Hindi
- 35 बेहतरीन चाय शायरी | New Chai Quotes in Hindi (Tea Status)