September 12, 2024

30 Best Self Respect Quotes for Girl and Boy – Self Respect Status

Top Self Respect Quotes with Images – आज हम आपके साथ यहाँ कुछ Best Self Respect Quotes for Girl, Self Respect Shayari in Hindi, Hindi Quotes on Respect आपके साथ शेयर करेंगे।

इन सेल्फ रेस्पेक्ट पर सुविचार को आप अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Fb पर शेयर कर सकते है।

Best Self Respect Quotes with Images

1
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहें।

Best Self Respect Quotes in hindi

2
जहां गलती ना हो, वहां झुको मत औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।

3
कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।

4
अपनी औकात भूल जाऊं इतना अमीर भी नहीं हूं मैं और कोई मेरी औकात बताए इतना फकीर भी नहीं हूं मैं।

5
सब कुछ मिल जाएगा तो जीवन में तो हसरत किसकी करोगे।

6
कुछ अधूरी ख्वाइशें ही तो जिंदगी जीने का मना देती हैं।

7
मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर हुंकार भरोगे तो ललकार लाज़मी है।

8
खुद को पसन्द करना खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए।

9
आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

10
अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते तो परेशान होने की जरुरत नहीं है अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं।

11
इंसान की अन्दर जो झलके वो स्वाभिमान है और बाहर जो झलके वो अभिमान है।

12
हर कोई अपने आप में एक आईने सा है लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

13
खैरात के साथ से बेहतर इज़्ज़त का अकेलापन है।

14
असफल होना ठीक है लेकिन हार मानना ​​नहीं।

15
प्यार भी उन से मांगो जिनसे बा-इज़्ज़त हो कर मिले, बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

Self Respect Hindi Shayari

16
आप किसी से कैसा व्यवहार करते हैं, इस से आपका उसके प्रति सम्मान का पता चलता है।

self respect hindi shayari

17
आप किसी की रेस्पेक्ट करोगे तो वो आपको और ज्यादा रेस्पेक्ट करेगा।

18
एक-दूसरे के लिए प्यार, आत्म-सम्मान और रेस्परेक्ट खो देना अपने आप में मरने जैसा है।

19
सभी से एक ही तरीके से बात करें, चाहे वह कचरा साफ़ करने वाला हो या विश्वविद्यालय का अध्यक्ष।

20
किसी का सम्मान करना आपके व्यक्तित्व की गुणवत्ता को दर्शाता है।

21
आप किसी को आपका सम्मान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते लेकिन आप अपमानित होने से इंकार जरूर कर सकते हैं।

22
वो मेरे आत्म सम्मान को बार बार चोट कर रहे हैं और उपर से मुझे लम्बी उम्र का वरदान दे रहे हैं।

23
जिंदगी मे इतना सीखा है की किसी को खुद से ज्यादा सम्मान दोगे तो खुद का आत्म सम्मान खो दोगे।

24
जितना मैंने किया वो कम नहीं पर फिर भी मेरे होने
या ना होने का तुझे गम नहीं तो चलो अब हम दूर ही चले जाते हैं। पास रह कर तूने जो इज़्ज़त दी वो बेइज़्ज़ती से कम नहीं।

25
मैं झुकता हूं इसका मतलब मेरे संस्कार है, आपका सर ऊँचा होता ये आपका अहंकार है।

26
सम्मान का पात्र उतने बनो जितने लोग आपके पीठ को सहला सके।

27
आत्मा से साफ रखो खुद को लोग अक्सर सम्मान मरने के बाद देते हैं।

28
हमेशा परिवार के बड़ो का सम्मान करना चाहिए क्योंकि अक्सर वही हमारे काम आते हैं अपमान के अंत के लिए।

29
यदि आप दूसरों का सम्मान नहीं करते हैं तो आप कभी भी आत्म-सम्मान महसूस नहीं करेंगे।

30
अपनी माँ का हमेशा सम्मान करें जिन्होंने आपको चलना और बात करना सिखाया है।

पढ़े

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *