Happy Republic Day Shayari in Hindi – दोस्तों आज हम आपके साथ 26 January पर शायरी (26 January Shayari), Hindi Shayari Status on Republic Day शेयर करने वाले है।

आप इन Gantantra Diwas par Shayari, Republic Day Hindi Status को अपना Whatsapp Status बना सकते हो।
पढ़े – Republic Day Speech
26 जनुअरी शायरी (रिपब्लिक डे 2021)
Republic Day Shayari 1).
पहले हुए हम स्वतंत्र
फिर बना हमारा गणतंत्र
इस संविधान के कारण ही
हमारा देश है सबसे बड़ा लोकतंत्र

26 जनवरी शायरी 2021
26 January Shayari 2).
हो कर जुदा तेरी मिट्टी से
हम तो जी ना पाएंगे
इस धरती की रक्षा के लिए
एक बार तो क्या, बार बार मर जाएंगे
Republic Day Shayari in Hindi 2021
Republic Day Shayari 3).
ऐ मुक्कदर, है ताकत
तो माथे पर लिख मेरे
कि जब जब दुश्मन
मेरे देश की तरफ आंख उठाए
मेरी लाश से गुजर जाए
26 जनवरी इमेज
26 January Shayari 4).
हरा, सफेद और केसरिया
हमारे तिरंगे का रंग है
आज गणतंत्र दिवस के दिन
उत्सव हर देशप्रेमी के संग है
Gantantra Diwas Hindi Quotes
Republic Day Shayari 5).
अपने मात्रभूमि की रक्षा के लिए
मैं मरने को भी राजी हूं
मैं तो देश प्रेमी हूं
ना पंडित, ना ही कोई क़ाज़ी हूं
शायरी देशभक्ति पर
26 January Shayari 6).
भारतीय नागरिकों की शान है
हर देश के विधान से बड़ा
भारतीय संविधान है
Republic Day Hindi Status
Republic Day Shayari 7).
संविधान लागू होने का जश्न मनाएं
आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
Republic Day Shayari in Hindi with Images
26 January Shayari 8).
शुक्रिया मेरे वतन के रखवालों
शुक्रिया मेरे देश को आजाद कराने वालों
कैसे शुक्रिया करूं
बता हमें आजादी का तोहफा देने वालों

Republic Day 2 line Status
Republic Day Shayari 9).
जब तक रहेगी मेरी जान में जान
बढ़ाता रहूंगा तिरंगे की शान
Happy Republic Day Status in Hindi
26 January Shayari 10).
ये दिन नहीं सिर्फ लड्डू खाने का
ये दिन नहीं सिर्फ देश भक्ति गीत गाने का
भारत मां की रक्षा करने वाले को याद करो
ये दिन है उन वीरों को याद करने का
26 January ki Shayari
Republic Day Shayari 11).
ना जाने कितने पीढ़ियों की
ज़िन्दगी बर्बाद हुई
इस आजादी का मान रखना मेरे लाल
क्योंकि कई बलिदानों के बाद
ये धरती आजाद हुई
Republic Day Status in Hindi Attitude
26 January Shayari 12).
अपने देश की एकता
हमारी हर संस्कृति पर गर्व है
आज जश्न मनाए गणतंत्र का
ये स्वतंत्रता का सबसे बड़ा पर्व है
2 line Republic Day Status
Republic Day Shayari 13).
लिख के कहानी कुर्बानी की
एक दिन कुर्बान हो जाऊंगा
देख लेना यारों एक दिन मैं भी
वीर शहीदों में गिना जाऊंगा
Whatsapp Status 26 January in Hindi
26 January Shayari 14).
होगी मुकम्मल जवानी मेरी
देश के वीर जवानों की किताबों में
लिखी जाएगी कहानी मेरी
Gantantra Diwas par Shayari
Republic Day Shayari 15).
देशभक्ति का जज़्बा
वक्त आने पर दिखा सकूं
ए वक्त मुझे मौका दे
ताकि इस वतन के नाम मैं
अपनी जवानी लुटा सकूं

Gantantra Diwas Status
26 January Shayari 16).
अगर कुर्बान हो जाऊं मैं देश के लिए
मेरे यारों इस बात का गम ना करना
अगर मौका मिले तो तुम्हें भी
तो तुम इस देश के लिए मरना
Republic Day Shayari 17).
यह सिर्फ एक धरती नहीं
हमारी मातृभूमि है
इसी से है पहचान हमारी
यही हमारी कर्म भूमि है
26 January 2021 Image Shayari
26 January Shayari 18).
अगर हमारा संविधान ना होता
तो दुनिया में हमारा कहीं नाम ना होता
स्वतंत्र होकर भी हम पूरे स्वतंत्र ना होते
भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र ना होता
Republic Day Shayari 19).
जिन्होंने जंगे लड़ी आजादी की
उन सबको हर भारतीयों का सलाम है
इस देश के हर उपलब्धि पर
उन्हीं वीर शहीदों के लिखे हुए नाम है
Republic Day Sms
26 January Shayari 20).
चलता अगर जोर मेरा
नतमस्तक होकर झुक जाता
जहां जहां पर देखता तिरंगा
मैं वहीं कुछ देर रुक जाता
देकर सलामी झंडे को
इसकी शान बढ़ा जाता
Republic Day Shayari 21).
झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आया है
खुशनसीब होता है वो खून
जो इस देश के काम आया है
Hindi Shayari on Republic Day
26 January Shayari 22).
अपनी जिंदगी ना देखी
और देश के लिए कुर्बान हो गए
बड़े महान थे वो योद्धा
जो आजादी के लिए बलिदान हो गए

Republic Day Sms in Hindi
Republic Day Shayari 23).
दुश्मनों से जंग लड़ी
आजादी पाने के सफर में खो गए
ये महान सिपाही तो
मर के भी अमर हो गए
26 January Shayari 24).
जंग मुश्किल थी पर उन्होंने हार ना मानी
दुश्मनों को याद दिलाई उनकी नानी
आज पूरी दुनिया पलके बिछाए सुनती है
हमारे साहसी वीर योद्धाओं की कहानी
Republic Day Lines in Hindi
Republic Day Shayari 25).
देश के लिए मरने की इजाजत कौन लेता है
वतन से मोहब्बत पूछ कर कौन करता है
26 January Shayari 26).
हम होंगे कामयाब का नारा था
तभी देश स्वतंत्र हुआ हमारा था
हमारे देश के आगे
नतमस्तक हुआ जहां सारा था
Republic Day Images Status
Republic Day Shayari 27).
रिश्ता मेरे वतन से कोई तोड़ सकता नहीं
मेरा दिल देशप्रेम छोड़ सकता नहीं
अपनी मातृभूमि की जिम्मेदारी से
मैं कभी मुख मोड़ सकता नहीं
26 January Shayari 28).
काश मेरा खून तेरे काम आता
भारत मां तेरे वीर पुत्रों में
काश मेरा भी नाम आता
Republic Day Short Quotes in Hindi
Republic Day Shayari 29).
ए वतन तेरी रक्षा के लिए
सबसे आगे मेरा नाम होगा
तेरी रक्षा करना ही
मेरा जीवन, मेरा काम होगा
26 January Shayari 30).
वह जो देश की रक्षा के लिए
सरहद पर खड़े जवान है
मेरे दिल में उन सब के लिए
प्रेम भरा, ढेर सारा सम्मान है
इसे भी पढ़े – Republic Day Quotes