October 9, 2024
Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Very Heart Touching Status for Whatsapp (Hindi Font) | हिंदी स्टेटस

Latest Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font:- दोस्तों इंसान का समय बदलता रहता है कभी ख़ुशी तो कभी किसी का दुःख, ऐसे में जब हम खुश रहते है तो Happy Status, Funny Status ढूँढ़ते रहते है और कभी हमारा मन उदास होता है तो फिर हम Heart Touching Status for Facebook, Whatsapp ढूँढने लग जाते है।

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

तो अगर आप ढूँढ रहे है Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font तो आप एकदम सही ब्लॉग पर आये हो। यहाँ आपको एक से बढ़कर एक हार्ट टचिंग स्टेटस मिलने वाले है। अगर आपको ये हिंदी स्टेटस अच्छे लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे।

ये भी पढ़े – Royal Attitude Status Hindi

40+ Heart Touching Status for Whatsapp and Facebook

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Status #01 – इंसान को तब तकलीफ नहीं होती जब कोई जब कोई अपना दूर चला जाता है, तकलीफ तो तब होती है जब कोई पास होकर भी दूरियां बना लेता है।

Status #02 – कुछ लोग मुझे गलत समझते है तब मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता, क्योंकि वो लोग सिर्फ उतना ही समझते है जितनी उनमे समझ होती है।

Status #03 – ना जाने क्या कमी है मुझमे, ना जाने क्या खूबी है उसमे… वो मुझे याद नहीं करती और मैं उसे भुला नहीं पाता।

Status #04 – आज फिर टूट कर जब उसकी याद आई तो अहसास हुआ कि, जो दिल में उतर जाये वह भुलाए नहीं जाते।

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Status #05 – तुम्ही ने सफ़र करवाया था महोब्बत की कश्ती पे, अब नजरे ना फेर मुझे डूबता हुआ भी देख।

Status #06 – हर एक सच्चे रिश्ते में कुछ लम्हे ऐसे होते है, जो हमें हँसाए, कभी रुलाए और इन लम्हों को याद करके हमारी आँखों से आँसू बहते है… कुछ ख़ुशी के आँसू और कुछ उस दर्द के आँसू जो हमें उस रिश्ते का अहसास कराते है।

Status #07 – अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।

Status #08 – हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले… ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई है ये आँखे मुस्कुराने से पहले।

Status #09 – हम तो खुशिया उधार देने का कारोबार करते है साहब, कोई वक्त पर लौटाता नहीं इसलिए घाटे में है।

Status #10 – उनकी नहीं थी खता, हम ही कुछ गलत समझ बैठे… वो महोब्बत से बात करते थे, तो हम महोब्बत समझ बैठे।

Must ReadMiss You Status in Hindi

Heart Touching Status in Hindi True Life Status

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Status #11 – हमने तुझको लाख पुराका लेकिन तू खामोश रहा, आखिर सारी दुनिया से हम तेरे बहाने रूठ गए।

Status #12 – पर्दा गिरते ही ख़त्म हो जाते है तमाशे सारे, खूब रोते है फिर ओरो को हंसाने वाले।

Status #13 – नही है शिकवा हमें किसी की बेरुखी से, शायद हमें ही नहीं आता किसी के दिल में घर बनाना।

Status #14 – उसके इंतज़ार के मारे है हम, बस उसकी यादो के सहारे है हम… दुनिया जीत कर क्या करना है अब, जिसे दुनिया से जीता था आज उसी से हारे है हम।

Status #15 – तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे, मगर अब आँख भर आती है लेकिन तुम नजर नहीं आती।

Status #16 – फैसला कर लिया मेरे दिल ने, बस तुम्हारे ही दिल में रहना है।

Status #17 – तेरे साथ जो बोया था हमने प्यार का एक पौधा, वो तरस रहा आज पानी की एक-एक बूँद के लिए।

Status #18 – जैसे ही बात दोस्ती से आगे बढ़ी, वो दोस्ती भी अब नहीं रही।

Status #19 – आज तेरी याद सीने से लगाकर हम रोये, तन्हाई में तुझे पास बुलाकर हम रोये… कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हे, हम हर बार तुम्हे ना पाकर रोये।

Status #20 – शिकवे आँखों से गिर पड़े वरना… होंठो से शिकायत कब की हमने।

Most Heart Touching Lines in Hindi

Status #21 – पता नहीं सुधर गया कि बिगड़ गया, ये दिल अब किसी से महोब्बत नहीं करता।

Status #22 – क्या हुआ जो लिपट गए थे हम तुमसे, इजाजत है तुम्हे भी बदला लेने की।

Status #23 – काश रोने से नसीब बदल जाता, कसम तुम्हारी आंसुओ से पूरी दुनिया को डूबा देते।

Status #24 – जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी ना सही गम को गले लगा लेना… कोई अगर कहे महोब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Status #25 – वक्त आखिरी था और मै मुस्कुरा रहा था, कुछ ऐसे ही मैं अपने आंसुओ को छुपा रहा था।

Status #26 – पता नहीं सुधर गया की बिगड़ गया, ये दिल अब किसी से महोब्बत नहीं करता।

Status #27 – गलत फ़हमी का एक पल इतना जहरीला होता है, जो प्यार भरे सो लम्हों को एक पल में भुला देता है।

Status #28 – दुनिया में सबसे ज्यादा वजनदार खाली जेभ होती है, चलना मुश्किल हो जाता है।

Status #29 – वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाईयों से भी आँख चुराते रहे… हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

Status #30 – नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर, कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Status #31 – ए खुदा उनके हर लम्हे की हिफाजत करना, मासूम सा चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता।

Status #32 – तुझे दिल से मिटाने के लिए मेरा मिटना भी ज़रूरी है।

Status #33 – लफ्ज कहा रिश्ता तोडा करते है, क़त्ल तो ख़ामोशी किया करते है।

Status #34 – तुझे चाहा भी तो इजहार ना कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके… तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम ऐसे थे कि इनकार ना कर सके।

Status #35 – आकर तू खुद लगेगी गले एक दिन, बस आँखे ये जब भी बंद हो जाये।

Status #36 – जब दर्द सहने की आदत हो जाये, फिर आँसू आना बंद हो जाते है।

Status #37 – चाहत तो हम भी रखते है, किसी के दिल में हम भी धड़कते है… न जाने वो कब मिलेंगे, जिन के लिए हम रोज तड़पते है।

Heart Touching Facebook Status in Hindi

Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font

Status #38 – बेपनाह महोब्बत की सजा पाए बैठे है, हासिल न हुआ कुछ भी और सबकुछ लुटाये बैठे है।

Status #39 – मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल न करना, भूल जाना मेरा ख्याल न करना… हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे, पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल न करना।

Status #40 – हम थे, तुम थे, कुछ जज्बात भी तो थे… अरे छोड़ो कुछ नही अल्फाज भी तो थे।

Status #41 – जिसका मैं कुछ नहीं था, वह मेरा बहुत कुछ था।

मिलते-जुलते स्टेटस

KeywordsHeart Touching Hindi Status, Sad Status in Hindi, Love Status in Hindi, Hindi Status for Life

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको इन Heart Touching Status for Whatsapp in Hindi Font को पढ़कर बहुत हर्ट टचिंग महसूस हुआ होगा।

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *