September 19, 2024
sai baba status

साईं बाबा के स्टेटस – Sai Baba Whatsapp Status in Hindi

Sai Baba Status in Hindi – आज हम यहाँ Sai Baba Quotes, Sai Baba Whatsapp Status, Sai Baba Shayari in Hindi, Om Sai Ram Images, Sai Baba ke Anmol Vachan आपके साथ शेयर करेंगे।

Sai Baba Whatsapp Status in Hindi

अगर आपको ये Shirdi Sai Baba Status for Whatsapp, Sai Baba Sms, साईं बाबा के अनमोल विचार पसंद आये तो इन्हें शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस

जय साई बाबा तेरी महिमा अपरम्मपार है। तेरा नाम मन में लेने से शांति और सबूरी मिलती है। तू साई नाथ है, सबके बिगड़े काम बनाता है।

साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस

जब कोई काम ना बने तो गुस्सा नहीं करना चाहिए। अपने अंदर श्रद्धा और सबूरी (जो साई के दिए वचन है) उसे याद करना चाहिए।

हमेशा सच बोलना चाहिए और सच का साथ देना चाहिए
फिर देखो साई तुम्हारे साथ है।

मेरी ज़िन्दगी पहले क्या थी? जब से मुझे साई की शरण मिली है। तब से मेरा जीवन क्या से क्या हो गया है, सब कुछ गलत से सही हो गया है।

साई नाथ अपनी कृपा अपने भक्तों पर बरसातें हैं
सबकी झोलि ख़ुशियों से भर जाते हैं

मनुष्य पल भर में अमीर बनता है पल भर में फ़क़ीर बन जाता है। साई कहते हैं, जो इंसान कर्म करता है वही उसकी तकदीर होती है।

Sai Baba Status for Whatsapp

साई नाथ तेरे हजारो हाथ है। तू भोला भण्डारी है। चाहे राम कहो या रहीम, एक फ़क़ीर है शिरडी के भोले बाबा।

Sai Baba Status for Whatsapp

आज गुरुवार है, साई तेरा वार है। तेरा भजन और पूजा से सब संकट कष्ट दूर हो जाते हैं।

साई बाबा तेरा क्या कहना! तेरी निगाहें करम पूरे जग में है। साई अवतारी भक्त पुकारे तेरे, शिरडी वाले जय साई बाबा, जय साई बाबा।

दुनियां में कई देवताएं है
सबके अपने अपने रूप सुहाने है
शिरड़ी में जो बैठे है
हम उनके दीवाने है

साई कहते हैं, मनुष्य के रूप में परमात्मा विराजमान हैं। वे सदा हमारे सामने होते हैं। माँ बाप ही हमारे सबकुछ होते हैं, इनकी सेवा ही साई की सेवा है।

साई की कृपा से काँटो में
फूल बनकर खिले जा रहा हूँ
तेरी दी हुई ज़िंदगी भी तेरी है
तू चलाये जा रहा है, मैं चला जा रहा हूँ।

जिसे कोई नहीं जानता
उसे साई जानता है
राज़ को राज़ ना रहने दो
ऊपरवाला सब जानता है

Sai Baba Shayari Quotes with Images

अगर कुछ मांगना है तो साई से माँगो
जो जुबा खोलने से पहले दिल की दुआ जानता है

Sai Baba Shayari Quotes with Images

जो कल गुजर गया, उसे गुजरने दो
जो आज है, उसे हाथ से ना निकलने दो
आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा
एक बार ॐ साईराम बोल कर तो देखो

साई के कई रूप है। उनके दिए विचारों पर चलोगे और विश्वास रखोगे तो मैं तुम्हारी भक्ति में ही निवास करूंगा।

साई की जो उपासना करते हैं।
भक्त उनके बहुत भाग्यशाली होते हैं
उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं

साई का कहना है, मनुष्य की महत्ता कपड़ों से नही होती बल्कि उसकी आचरण और अच्छे कर्म-भाव से होती है।

कठनाई जब भी आती है तब कष्ट देती है
साई की श्रद्धा और सबूरी में विश्वास रखें
तो विधाता की खिंची लकीर पल में बदल देती है

जो खोया है, उसका क्या रोना
उससे भी बेहतर पाएंगे
सब्र रख ऐ साई भक्त
तेरा भी एक दिन जरूर आएगा
जो खोया है, तू वो सब पाएगा

ओम साई राम स्टेटस शायरी

गुड़ से मीठा नाम साई का है
सबसे पावन धाम शिरडी साई का है
तुझको जिसने संभाला
वो हाथ साई का है

ओम साई राम स्टेटस शायरी

सुख-दुःख, लाभ-हानि
सब साई के हाथ में है
कर्म अच्छे होंगे हमारे
तो साई भी हमारे साथ में है

समृद्धि तो हमेशा
साई के सहारे रहती है
मन-आत्मा को सत्य से शुद्ध करो
साई की सीख, सबसे कहती है

साई नाथ की भक्ति में जो लीन है। उनका आने वाला जीवन खुशियों से भर जाता है और वो परमात्मा पर पूरी तरह अधीन हो जाता है।

ले सुबह शाम साई का नाम
बन जायेगे बिगड़े सारे काम
तू चल वक़्त के साथ
मैं चलूंगा तेरे साथ

सब्र और सबूरी मन मे बिठाकर चले
तो मुसीबत के दिन गुजर जाएंगे
आज तो हमें देखकर जो हँसते हैं
कल हमें देखते रह जाएंगे

मैं अगर भूल जाऊँ साई तुझे साथ लेने को
पर तू कभी मत भूलना मेरे साथ चलने को

Sai Baba Shayari in Hindi

साईं तू ही है जो मेरे रास्ते के
पत्थर को फूल बना देता है
ठोकर खाने के बाद
मुझे गिरने से बचा लेता है

Sai Baba Shayari in Hindi

साई बड़ा ही दयालु है
सब जानने वाला है
वो कभी नहीं हारते जिंदगी के ठोकरों से
जो साई को मानने वाला है

तुझ से ही सारा संसार जगमगाया
तेरे दर से कोई खाली ना आया
सबके दिल की बात तू जाने
सबके दिल मे साई समाया

Sneha Shukla

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *