Narmada Jayanti 2021 Wishes – दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ नर्मदा जयंती शुभकामनाएं, 2021 Narmada Jayanti Photos, Narmada Jayanti Wishes Status Hindi, 19 Feb 2021 Narmada Jayanti Status for Whatsapp आपके साथ शेयर करेंगे।
सवाल – नर्मदा जयंती कब है 2021, नर्मदा जयंती कितनी तारीख को है, 2021 में नर्मदा जयंती कब है, नर्मदा जयंती 2021, नर्मदा जयंती 2021, 2021 में नर्मदा जयंती कितनी तारीख को है, 2021 में नर्मदा जयंती कब आएगी
उत्तर – नर्मदा जयंती 19 फरवरी, 2021 शुक्रवार को हैं
2021 Narmada Jayanti Wishes Images
1
अपने जल से धरती को पावन करने वाली नर्मदा माता की जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2
इस नर्मदा जयंती पर मेरी यही प्रार्थना है कि, नर्मदा माता, अपने जल की तरह आप सबके मन को शुद्ध करना और उनको बुरे कर्मो से बचाना।
3
जब व्यक्ति के हो जाए पाप ज्यादा
नर्मदा के जल से व्यक्ति हो जाता है सादा
नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
4
शांत रहे आपका मन
जैसे समुद्र का किनारा
मुसीबतों को पार करते जाए आप
जैसे पानी में मझधारा
बिना रुके आगे बढ़ते जाए आप
जैसे नर्मदा की धारा
5
नदी जल देती है
जल यानी जीवन
जीवन यानी सबकुछ
नदी सबकुछ देती है
धरती को अपने जल से निर्मल करने वाली नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
6
लाख तोहफे मिल जाए
कोई फर्क नहीं पड़ता
प्यासे को एक बूंद ना मिले
तो बहुत फर्क है पड़ता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
7
चलो हम भी नर्मदा में एक बार डुबकी लगा लेते हैं
अपनी जीवन को सार्थक कर लेते हैं
नर्मदा जयंती की बधाई
नर्मदा जयंती शायरी
8
शुद्ध है इनका जल
बहता है कल-कल
जो भी इस में नहाए
वह हो जाए निर्मल
9
आकर धरती के आंगन
किया धरा को पावन
नर्मदा के जल से नहाते ही
व्यक्ति का प्रसन्न हो जाए तन-मन
10
लगा के डुबकी नर्मदा की
धो लो पाप अपने
जो तुमने सदा की
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं।

11
साफ करे तन को
शुद्ध करे मन को
नर्मदा वो नदी है
जो पावन करे जीवन को
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
12
नर्मदा जयंती की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। इस जयंती पर नर्मदा माता आपके सारे कष्ट बहा ले जाए और आप हमेशा खुश रहें।
13
नर्मदा नदी में एक बार नहा लो
अपने सारे दुख व पाप बहा लो
14
लगा के डुबकी तुझमें
हम तन-मन को साफ करते हैं
जिनके संग बुरा किया, उनसे माफी मांगते
मेरे संग बुरा करने वालों को माफ करते हैं
Narmada Jayanti Photos
15
पवित्र तेरा जल है
जल है तो जीवन है
जीवन है तो हर पल है
मां नर्मदा, तुझसे ही आज
और तुझसे ही कल है
16
गर पाप आए मेरे मन में यदा कदा
अपने जल से मुझे पावन कर देना मां नर्मदा
17
उसका हर संताप है हर जाता
जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता
18
हे नर्मदा, तुम्हारे भक्तों के जीवन से
दुख दूर रहे सर्वदा
19
जीवन के सब पाप मिट जाए
जो तुझ में एक बार डुबकी लगाए
20
एक नदी की ही तरह आप भी
बिना रुके और थके चलते जाए
और एक दिन अपनी मंजिल से मिल जाएं

21
अपनी कृपा की छांव बनाए रखना
हे मां नर्मदा, मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना
22
दर्शन देने कभी तो, द्वार आओ हमारी
मुझ पर हमेशा बनी रहे कृपा की छांव तुम्हारी
23
सदा अपना आशीर्वाद
हम भक्तों पर बनाए रखना
हमारे दुख भरे रास्तों पर
अपनी कोमलता की चादर बिछाए रखना
24
तेरी धारा छूते ही
जीवन धन्य है हो जाता
जो तेरा आशीर्वाद भी पा लूं
तो मुझे तृप्ति मिल जाएगी नर्मदा माता
25
मां नर्मदा जयंती पर आप सभी को ढेर सारी बधाई। मां नर्मदा आपके सबके दुख, परेशानी, अपने जल के साथ बहा ले जाए।
26
एक तेरा नाम लेते ही
मन शांत है हो जाता
तेरी भक्ति में विलीन रह के ही
मेरा मन आंनद है पाता
अपने जल से मुझे मुक्ति प्रदान करो
मेरी विनती सुन लो ओ माता
माँ नर्मदा जयंती स्टेटस
27
कितनी भी कोशिश करो
मन में पाप, है आ ही जाता
अब तुम्हीं मेरे पाप सुधारो
ओ नर्मदा माता
28
इस नर्मदा जयंती पर माता अपको हर वो खुशी दे जिस खुशी के आप योग्य है।
29
मुस्कुराते रहना ही ज़िन्दगी है और जो ज़िन्दगी जीना भूल गए हैं। उन्हें नर्मदा जयंती पर माता फिर से ज़िन्दगी जीने की कला से सुसज्जित करे।
30
राह चलते मुसाफिर को
क्या पता कि किस तरफ जाना है
शुक्र हो उस नदी का जो एक मुसाफिर का
सबसे ज्यादा साथ निभाती है